/mayapuri/media/media_files/2024/12/28/bgAd3q4mBVu0tAVs7pi8.jpg)
दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे और एक्टर अहान शेट्टी आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनके परिवार और दोस्तों ने बर्थडे विश किया. खासकर उनके पिता और बहन अथिया ने. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर करके अहान को बर्थडे की शुभकामनाएं दी.
पिता सुनील ने लिखा
इंस्टाग्राम पर सुनील ने अहान की एक शानदार तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ एक भावनात्मक नोट भी था. उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्रेत! तुम्हारे जैसे शुद्ध और असाधारण दिल के साथ, तुम दुनिया से कम कुछ भी नहीं चाहते. जान लो कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ, तुम्हारा समर्थन करता हूँ, और तुम पर विश्वास करता हूँ - हमेशा और हमेशा के लिए.”
बहन अथिया ने इस तरह किया विश
अहान की बहन और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने भी अपने भाई अहान को बर्थडे विश किया. उन्होंने बचपन की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, “जिसे मैं सबसे ज़्यादा प्यार करती हूँ और जिसे बर्दाश्त करती हूँ, उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं.”
अहान शेट्टी दिखे दोस्तों के साथ
इस दौरान एक्टर अहान शेट्टी अपने दोस्तों के साथ समंदर किनारे बर्थडे मनाते हुए दिखे.
फिल्मी करियर
अहान शेट्टी के फिल्मी करियर की बात करे तो वह 2021 में मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘तड़प’ में नज़र आए थे. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. आने वाले समय में वह बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में दिखेंगे. इस फिल्म के पहले पार्ट में उनके पिता ने अभिनय किया था.
By- Priyanka Yadav
Read More
रवि किशन ने किया कास्टिंग काउच का अनुभव, कहा- मेरे पर कई बार हुआ हमला
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर फिर हुआ पोस्टपोन, इस समय होगा रिलीज
Salman Khan Birthday: 75 रुपये से की थी सलमान ने करियर की शुरुआत
Malaika Arora ने Arjun Kapoor की 'मैं सिंगल हूं' कमेंट पर तोड़ी चुप्पी