Advertisment

Aishwarya Rai Bachchan: पिता कृष्णराज राय को याद कर भावुक हुईं ऐश्वर्या राय बच्चन

ताजा खबर: Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन ने पिता कृष्णराज राय की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर पर पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने पिता की कई तस्वीरें शेयर कीं.

New Update
Aishwarya Rai Bachchan
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Aishwarya Rai Bachchan: ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं लेकिन एक्ट्रेस  सोशल मीडिया पर अपने खास पलों को शेयर करती रहती हैं. पिता कृष्णराज राय (Krishnaraj Rai) की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक्ट्रेस ने भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ पिता की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं. इनके जरिए उन्होंने पिता के प्रति अपनी यादों और भावनाओं को व्यक्त किया.

Advertisment

Aishwarya Rai Bachchan Birthday: ऐश्वर्या राय बच्चन की इन फिल्मों ने बनाया उन्हें ग्लोबल स्टार

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पिता को किया याद (Aishwarya Rai remembers her late father Krishnaraj Rai on his birth anniversary

आपको बता दें किएक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने शुक्रवार को अपने दिवगंत पिता कृष्णराज राय की जयंती (Aishwarya Rai tribute to her late father) पर सोशल मीडिया पर एक पर्सनल ट्रिब्यूट (Krishnaraj Rai Birth Anniversary) शेयर किया. तस्वीरों में से एक में आराध्या बच्चन अपने दादाजी की तस्वीर के साथ दिख रही हैं. तस्वीर में  वह अपने दादाजी के गाल पर किस कर रही हैं और ऐश्वर्या पास खड़ी मुस्कुरा रही हैं. एक और तस्वीर में ऐश्वर्या और आराध्या दोनों सफेद कपड़े पहने कृष्णराज राय की तस्वीर के सामने प्रार्थना करती दिख रही हैं. 

ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पिता के लिए लिखा इमोशनल नोट

Aishwarya Rai Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan

वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे प्यारे डैडी-अज्जा. हमारे गार्जियन एंजेल, आपसे हमेशा प्यार करते हैं. हमारी आराध्या के 14 साल के होने पर आपके सभी बेशुमार प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद."

Aishwarya Rai Abhishek Bachchan fake videos: डीप-फेक वीडियोज़ पर भड़के अभिषेक और ऐश्वर्या, मांगा मुआवज़ा

साल 2017 में हुआ था कृष्णराज राय का निधन

krishnaraj rai

krishnaraj rai

बता दें कृष्णराज राय का 2017 में मुंबई में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। राय आर्मी से बायोलॉजिस्ट के पद से रिटायर हुए थे.

Bachchan family

ऐश्वर्या राय बच्चन का वर्कफ्रंट 

Aishwarya Rai Bachchanइस बीच अगर हम बात ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार मणिरत्नम की 2023 की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2' में दिखी थीं. विक्रम, रवि मोहन और त्रिशा कृष्णन जैसे बड़े कलाकारों वाली इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले और इसने 344.63 करोड़ रुपये के ग्लोबल कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की. ​​अपने रोल के लिए, ऐश्वर्या को साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस इन ए लीडिंग रोल (क्रिटिक्स) का अवार्ड मिला.

Palaash Muchhal: शादी से पहले PM मोदी ने पलाश मुछाल-स्मृति मंधाना को भेजीं शुभकामनाएं

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. ऐश्वर्या राय बच्चन कौन हैं? (Who is Aishwarya Rai Bachchan?)

ऐश्वर्या राय बच्चन एक भारतीय अभिनेत्री, मिस वर्ल्ड 1994 विजेता और बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं.

2. ऐश्वर्या राय बच्चन की सबसे लोकप्रिय फिल्में कौन-सी हैं? (What are some of her most popular films?)

देवदास, हम दिल दे चुके सनम, गुरु, जोधा अकबर, रोबोट, पोनियिन सेलवन जैसी कई हिट फिल्में उनकी झोली में हैं.

3. क्या ऐश्वर्या राय बच्चन शादीशुदा हैं? (Is Aishwarya Rai Bachchan married?)

हाँ, उनकी शादी अभिनेता अभिषेक बच्चन से हुई है.

4. ऐश्वर्या और अभिषेक की बेटी का नाम क्या है? (What is the name of her daughter?)

उनकी बेटी का नाम आराध्या बच्चन है.

5. क्या ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं? (Is Aishwarya active on social media?)

हाँ, वह Instagram पर सक्रिय हैं और अक्सर परिवार और इवेंट्स की तस्वीरें साझा करती हैं.

Tags : Krishnaraj Rai | Aishwarya rai Bachchan | Aishwarya Rai Bachchan photos | aishwarya rai bachchan news today 

Dipika Kakar: कैंसर के इलाज को लेकर क्यों चिंतित हैं दीपिका कक्कड़, जानें वजह!

Advertisment
Latest Stories