Advertisment

Drishyam 3 Latest Update: अगस्त में शुरू करेंगे 'दृश्यम 3' की शूटिंग Ajay Devgn

ताजा खबर: Drishyam 3 Latest Update: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 3' को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं. जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Drishyam 3
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Drishyam 3: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) आखिरी बार (Ajay Devgn Last Film Azaad) फिल्म 'आजाद' (Azaad) में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखाया. इस बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म दृश्यम 3 (Drishyam 3) को लेकर लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसको सुनने के बाद फैंस एक्साइटेड हो जाएंगे.

इस महीने दृश्यम 3 की शूटिंग करेंगे अजय देवगन (Ajay Devgn confirms Drishyam 3)

Drishyam 3

दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन ने दृश्यम 3 को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है और इसे प्राथमिकता दी है.अजय जुलाई/अगस्त में कोई और फिल्म करने के लिए प्रतिबद्ध थे, लेकिन अब, अजय देवगन ने अन्य ऑप्शन पर दृश्यम 3 को प्राथमिकता दी है.कुछ हफ्ते पहले, अभिषेक पाठक और लेखकों ने अजय को दृश्यम 3 का वर्णन दिया और एक्टर स्क्रिप्ट में ट्विस्ट और टर्न से अभिभूत हो गए.वह एक्साइटेड हैं और विजय सलगांवकर के रूप में फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं".

पहले दूसरी फिल्मों की शूटिंग करेंगे अजय देवगन

Drishyam 3

इसके साथ- साथ रिपोर्ट्स में आगे बताया कि दृश्यम 3 पर काम शुरू करने से पहले, अजय देवगन तीन प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी करेंगे जिसमें  दे दे प्यार दे 2, धमाल 4 और रेंजर शामिल हैं.दे दे प्यार दे 2 पहले से ही प्रोडक्शन में है जबकि धमाल 4 की शूटिंग मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होने वाली है. रेंजर मई 2025 के आसपास शुरू होने वाली है. “अजय को डीडीपीडी 2, धमाल 4, रेंजर और दृश्यम 3 के साथ 2025 के अंत तक बुक किया गया है.वह अपनी सभी फिल्मों को लेकर बेहद आश्वस्त हैं और सिनेमा जाने वाले दर्शकों को विविध शैलियों की फिल्में परोसने का प्रयास कर रहे हैं”.

साल 2022 में रिलीज हुई थी दृश्यम 2 (Drishyam 2 Release Date)

Drishyam 2

दृश्यम 2  अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशितऔर पैनोरमा स्टूडियो , टी-सीरीज फिल्म्स और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित 2022 की भारतीय हिंदी -भाषा की अपराध थ्रिलर फिल्म है. इसी नाम की 2021 की मलयालम फिल्म का रीमेक और 2015 की फिल्म दृश्यम का सीक्वल,  फिल्म में अजय देवगन, अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन हैं. दृश्यम की घटनाओं के सात साल बाद सेट की गई, इसमें इशिता दत्ता, मृणाल जाधव, रजत कपूर, कमलेश सावंत और सौरभ शुक्ला भी सहायक भूमिकाओं में हैं. हिंदी में बनी 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' मलयालम भाषा में इसी नाम से बनी फिल्मों की रीमेक हैं.

फिल्म आजाद में नजर आए थे अजय देवगन

Azaad

बता दें अजय देवगन आखिरी बात फिल्म आजाद में नजर आए थे. फिल्म में एक्टर का भांजा अमन देवगन  और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी मुख्य भूमिका में नजर आए. रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा निर्मित, आजाद इंसानों और जानवरों के बीच के बंधन की कहानी का वादा करती है, जिसमें प्यार, वफादारी और साहस पर ध्यान केंद्रित किया गया है. स्वतंत्रता-पूर्व भारत में सेट, यह फिल्म 19 वर्षीय गोविंद और एक असाधारण घोड़े के बारे में है, जिसमें डकैत और जमींदारी व्यवस्था के विषय हैं.  फिल्म आजाद में अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी के अलावा पीयूष मिश्रा, डायना पेंटी और मोहित मलिक भी नजर आएं. 

Read More

Odela 2: महाकुंभ में लॉन्च हुआ 'ओडेला 2' का टीजर, महादेव की भक्ति में 'साध्वी' बनीं तमन्ना भाटिया

Farah Khan Holi comment row: होली हैं 'छपरियों का त्योहार', आपत्तिजनक कमेंट करने पर फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई FIR

Preity Zinta X Post: पीएम की तारीफ करो तो भक्त, प्राउड हिंदू हो तो अंधभक्त, प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

PM Modi praises Chhaava: छावा के मुरीद हुए PM मोदी, विक्की कौशल को लेकर कह गए ये बात

 

Advertisment
Latest Stories