Advertisment

Raid 2: Ajay Devgn की 'रेड 2' को सेंसर बोर्ड से मिला U/A 7+ सर्टिफिकेट, फिल्म में किए गए ये बदलाव

ताजा खबर: Raid 2: अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A 7+ सर्टिफिकेट मिला है.

New Update
Ajay Devgn Raid 2 gets UA 7 certificate
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raid 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'रेड 2' (Raid 2) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में एक्टर के साथ वाणी कपूर और रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में हैं. फिलहाल पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. वहीं अब फिल्म 'रेड 2' को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A 7+ सर्टिफिकेट मिला है.

फिल्म रेड 2 को मिला U/A 7+ सर्टिफिकेट

film raid 2

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने रेड 2 में कोई विजुअल कट नहीं किया है. इसलिए, दर्शक फिल्म में सभी एक्शन सीन देखने की उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि, पोर्टल के अनुसार निर्माताओं को दो डायलॉग बदलने के लिए कहा गया था. ‘रेलवे मंत्री’ शब्द की जगह ‘बड़ा मंत्री’ शब्द इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, फिल्म की शुरुआत में आने वाला आठ सेकंड का ‘पैसा, हथियार, ताकत’ डायलॉग भी कथित तौर पर हटा दिया गया है. रेड 2 को मार्च में CBFC से सेंसर सर्टिफिकेट मिला था. इसे ‘UA 7+’ रेटिंग मिली है. प्रमाणित अवधि 150 मिनट और 53 सेकंड है, जिसका मतलब है 2 घंटे, 30 मिनट और 53 सेकंड लंबी होगी.

1 मई को रिलीज होगी 'रेड' 2

raid 2

'रेड 2' में अजय देवगन (Ajay Devgn film Raid 2), रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल मुख्य भूमिका में हैं. 'रेड' 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. फिल्म रेड 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने प्रस्तुत किया है और यह पैनोरमा स्टूडियोज द्वारा निर्मित है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित, 'रेड' 2 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं आज अजय देवगन और वाणी कपूर ने एक बार फिर रेड 2 के नए रोमांटिक ट्रैक 'तुम्हें दिल्लगी' में अपनी केमिस्ट्री से फैंस को प्रभावित किया है. 'तुम्हें दिल्लगी' गाने का ऑडियो आज रिलीज किया गया है.

अजय देवगन और रितेश देशमुख के संग काम करने पर बोली थी वाणी

vani kapoor

आपको बता दें एक बातचीत के दौरान अजय देवगन और रितेश देशमुख दोनों के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, वाणी कपूर ने कहा था, "मुझे लगता है कि वे बिल्कुल पावरहाउस हैं. हकीकत में प्रतिभाशाली शख्स हैं.मैं स्पेशल रूप से रितेश देशमुख को एक शक्तिशाली और भ्रष्ट राजनेता के रूप में नकारात्मक भूमिका निभाते हुए देखकर रोमांचित हूं.उनके प्रदर्शन में एक तीव्रता है जो हकीकत में अलग है.दूसरी ओर, अजय सर कैमरे पर प्रकृति की एक ताकत हैं.उनके पास स्क्रीन पर पूरी तरह से बदलने की यह अविश्वसनीय क्षमता है, वे सहजता से इसे रोशन करते हैं.जिस तरह से वे किसी सीन को नियंत्रित करते हैं वह वास्तव में बेमिसाल है". 

Tags : ajay devgan raid 2 | Ajay Devgn film Raid 2 | ajay devgn upcoming film raid 2 | Raid 2 Trailer | Raid 2 Teaser | Actress Vaani Kapoor | ritesh deshmukh

Pahalgam Terror Attack के बाद Salman Khan ने UK टूर किया पोस्टपोन, बोले- ‘दुख की इस घड़ी में विराम लेना सही है’

Sukesh Chandrashekhar पर बनाई जाएंगी डॉक्यू-सीरीज, Jacqueline Fernandez को किया गया अप्रोच?

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रोल हो रहे Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, बोले- 'मेरा इरादा वो नहीं था'

Atul Kulkarni visits Pahalgam: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे Atul Kulkarni, बोले- 'हमें आतंक को हराना है'

Advertisment
Latest Stories