/mayapuri/media/media_files/2025/08/06/bollywood-stars-without-own-home-in-mumbai-2025-08-06-11-39-49.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड सितारों की जिंदगी हमेशा चर्चा में रहती है. महंगी गाड़ियां, डिजाइनर कपड़े और आलीशान घरों की चर्चा आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे मुंबई में अपना घर न होकर किराए पर रहते हैं? जी हां, कई ऐसे अभिनेता-अभिनेत्रियां हैं जो मुंबई के पॉश इलाकों में लाखों रुपये का किराया देकर आलीशान घरों में रह रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ नामों के बारे में और जानें कि वे हर महीने कितना किराया देते हैं.
Vicky Kaushal and Katrina Kaif
इस बॉलीवुड कपल ने शादी के बाद जुहू के राजमहल बिल्डिंग में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट किराए पर लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कपल हर महीने करीब ₹8 लाख का किराया चुका रहा है. इसके साथ ही उन्होंने इस प्रॉपर्टी के लिए लगभग ₹1.75 करोड़ का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी दिया है.
Deepika Padukone and Ranveer Singh
इन दोनों ने प्रभादेवी के 'बेउ मॉन्ट' टावर्स में एक आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिया है. यहां वे हर महीने करीब ₹7 लाख का किराया दे रहे हैं. यह फ्लैट सी-फेसिंग है और शानदार इंटीरियर से सजा हुआ है.
Kriti Sanon
कृति सेनन इन दिनों अमिताभ बच्चन की अंधेरी वेस्ट स्थित डुप्लेक्स प्रॉपर्टी में रह रही हैं. यह लग्जरी फ्लैट कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसकी लोकेशन भी काफी प्रीमियम है. कृति ने इस घर के लिए लगभग ₹10 लाख प्रति माह किराया देना शुरू किया है. इसके अलावा, उन्होंने मकान मालिक को ₹60 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा किया है. यह कदम यह दर्शाता है कि कृति अब मुंबई में अपने लिए एक स्थायी स्पेस बनाना चाहती हैं, जिससे उन्हें सुकून और निजता दोनों मिल सके.
Shraddha Kapoor
श्रद्धा कपूर, जो कि अपने शांत स्वभाव और डाउन टू अर्थ पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं, जुहू के एक लग्जरी अपार्टमेंट में रह रही हैं. यह इलाका कई बॉलीवुड सेलेब्स का पसंदीदा है, जहां से समुद्र का खूबसूरत नज़ारा भी दिखाई देता है. श्रद्धा इस अपार्टमेंट का मासिक किराया करीब ₹6 लाख चुका रही हैं. अपने फिल्मी करियर और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से अच्छी कमाई करने वाली श्रद्धा ने मुंबई में अभी तक खुद का घर नहीं खरीदा है.
Jacqueline Fernandez
जैकलीन फर्नांडिस भी मुंबई में किराए के मकान में रह रही हैं, लेकिन खास बात यह है कि उन्होंने जो फ्लैट लिया है, वह किसी और का नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा का पुराना जुहू वाला अपार्टमेंट है. जैकलीन इस आलीशान घर के लिए हर महीने ₹6.78 लाख का किराया दे रही हैं. प्रियंका जब अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं, तब उन्होंने यह फ्लैट रेंट पर दे दिया था. जैकलीन 2021 से इस घर में रह रही हैं और इसे उन्होंने बड़े सलीके से सजाया भी है.
Ayushmann Khurrana
आयुष्मान खुराना, जो फिल्मों के अलावा गानों में भी सक्रिय रहते हैं, अंधेरी के विंडसर ग्रैंड अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. यह लोकेशन शूटिंग लोकेशनों के पास है, जिससे उन्हें काम पर जाना आसान होता है. आयुष्मान यहां का मासिक किराया ₹5.25 लाख दे रहे हैं. वह अक्सर परिवार के साथ वक्त बिताते हैं, और इस फ्लैट को उन्होंने पूरी तरह से फैमिली फ्रेंडली बना लिया है.
Richa Chadha and Ali Fazal
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की जोड़ी जुहू के एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट में रहती है. इस जोड़ी ने शादी के बाद यह खूबसूरत घर किराए पर लिया है. उनके किराए का ढांचा भी साल-दर-साल बढ़ने वाला है – पहले साल ₹3 लाख, दूसरे साल ₹3.15 लाख, और तीसरे साल ₹3.30 लाख. दोनों कलाकार निजी जीवन को लेकर काफी प्राइवेट रहते हैं, और यह घर उन्हें ज़रूरी शांति और स्पेस प्रदान करता है.
Read More
Mrunal Thakur-Dhanush Dating: धनुष संग रिलेशनशिप की खबरों पर मृणाल बोलीं ‘मैं नज़र में.....'
Krrish 4: Hrithik Roshan ने बताई वजह, क्यों थामा 'कृष 4' के लिए डायरेक्टर बनने का जिम्मा