/mayapuri/media/media_files/2025/08/06/jethalal-babita-tmkoc-2025-08-06-12-37-39.jpg)
ताजा खबर: टीवी का सबसे चर्चित और लंबा चलने वाला कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल और बबीता जी jethalal babita ji() की नोंक-झोंक और उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता (Dilip Joshi and Munmun Dutta) ने इस शो में अपने-अपने किरदारों से दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इन दोनों कलाकारों ने 'तारक मेहता...' से पहले भी एक साथ एक टीवी शो में काम किया था.
'हम सब बाराती' में साथ दिखे थे दिलीप और मुनमुन (Dilip joshi and munmun dutta in hum sab barati)
दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने साल 2004 में ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी शो 'हम सब बाराती' में साथ काम किया था. यह शो 4 अप्रैल 2004 को प्रसारित हुआ था और उस समय एक लोकप्रिय सिटकॉम था. शो की कहानी एक ऐसी फैमिली पर आधारित थी जो शादियों के आयोजन में माहिर होती है. इस शो में दिलीप जोशी ने नाथू मेहता का किरदार निभाया था, वहीं मुनमुन दत्ता मीठी भौजी के रोल में नजर आई थीं.
वायरल हो रहा है पुराना वीडियो
हाल ही में 'हम सब बाराती' का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मीठी यानी मुनमुन दत्ता एक ऑडिशन देती नजर आ रही हैं, वहीं नाथू यानी दिलीप जोशी उन्हें डांटते हुए नजर आते हैं.मीठी एक किताब से संवाद पढ़ते हुए कहती हैं,"नमस्कार. आज मैं कितनी खुश हूं कि मेरी शादी अमर से हो गई है, जिससे मैं प्यार करती हूं, अपना देवता मानती हूं और मुझे प्यार भरा घर..."लेकिन यह संवाद मीठी बेहद सपाट अंदाज में बोलती हैं,
जिससे नाथू चिढ़ जाते हैं और उन्हें रोकते हुए कहते हैं,"तुम समाचार पढ़ रही हो? किरदार क्या बताया आपको मैंने? छोटी बहू क्या काम करती है, न्यूज चैनल में समाचार पढ़ने का?"इस दृश्य को देखकर फैंस को न सिर्फ हंसी आ रही है बल्कि हैरानी भी हो रही है कि 'जेठालाल' और 'बबीता जी' की जोड़ी पहले भी साथ में एक शो कर चुकी है.
मुनमुन के लिए दिलीप ने की थी सिफारिश
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मुनमुन दत्ता को बबीता जी का रोल दिलवाने में दिलीप जोशी का भी हाथ था. दिलीप ने खुद मुनमुन का नाम इस किरदार के लिए सजेस्ट किया था. यही वजह है कि दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी सहज और दिलचस्प नजर आती है.
Jethalal | Dilip Joshi Aka Jethalal | Jethalal Babita viral video | Jethalal Aka Dilip Joshi News | Jethalal memes | Jethalal News | babita ji | Munmun Dutta
Read More
Mrunal Thakur-Dhanush Dating: धनुष संग रिलेशनशिप की खबरों पर मृणाल बोलीं ‘मैं नज़र में.....'