Advertisment

Akshay Kumar ने की राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात

ताजा खबर: अक्षय कुमार ने जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की. अक्षय ने राजस्थान की शानदार मेहमाननवाज़ी और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की भी तारीफ की.

New Update
Akshay Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने गुरुवार, 29 नवंबर को जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) से मुलाकात की. इस बैठक में राज्य को फिल्म शूटिंग के लिए बढ़ते पसंदीदा स्थान के रूप में प्रमोट करने पर चर्चा हुई. अक्षय ने राजस्थान की शानदार मेहमाननवाज़ी और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की भी तारीफ की.

Advertisment

Bhooth Bangla: 25 साल बाद Akshay Kumar संग काम करने पर Tabu ने याद किए पुराने दिन

अक्षय कुमार ने की राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात (Akshay Kumar Meets Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma)

आपको बता दें अक्षय कुमार ने  X पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा संग फोटो शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,  इतना अच्छा लगा आपसे मिलकर…सुना था कि राजस्थान ‘अतिथि देवो भवह’ की धरती है… आज आपसे बात करके समझ आया कि ऐसा क्यों है".
 

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शेयर की फोटो

वहीं  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी अक्षय कुमार संग फोटो शेयर की. इस फोटो को एक्स पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मुख्यमंत्री निवास पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जी ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों, वैभवशाली संस्कृति और पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाओं पर चर्चा की. अक्षय कुमार ने राजस्थान में अपनी पिछली फ़िल्मों की शूटिंग को किया याद".

Anees Bazmee की फैमिली कॉमेडी में नजर आएंगे Akshay Kumar

अक्षय कुमार ने राजस्थान में अपनी पिछली फ़िल्मों की शूटिंग को किया याद

वहीं ANI के एक अलग वीडियो में अक्षय कुमार ने राजस्थान में अपनी पिछली फ़िल्मों की शूटिंग को याद करते हुए, राज्य के साथ अपने पुराने रिश्ते के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मैं यहाँ पहली बार नहीं आया हूँ. मैंने अपने करियर में यहां लगभग दस फिल्में की हैं. मैं हमारे चीफ मिनिस्टर को एक छोटी कहानी सुना रहा था. मैं चोमू पैलेस में एक फ़िल्म की शूटिंग कर रहा था. सुबह 4:30 बजे, हमेशा की तरह, मैं एक्सरसाइज़ करता हूँ. काफ़ी ठंड थी.”

अक्षय कुमार ने शूटिंग का किस्सा किया शेयर

Akshay Kumar

अक्षय कुमार ने सीएम संग शूटिंग का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, “वहां के वॉचमैन ने मुझे देखा, तो उसने अपना कंबल निकाला और कहा, ‘इसे रख लो, तुम हमारे मेहमान हो’. यहां की मेहमाननवाज़ी सच में कमाल की है. यह सच है कि अगर कोई मेहमाननवाजी सीखना चाहता है, तो उसे यहीं सीखना चाहिए. हमने बहुत सी चीज़ों पर बात की. राजस्थान एक बहुत बड़ा विनर बनकर उभर रहा है. इसलिए मैं यहाँ और फ़िल्मों की शूटिंग करने के लिए आने का इंतज़ार कर रहा हूं. आते समय मैंने जो इंफ़्रास्ट्रक्चर देखा. जयपुर में बहुत सारे इंफ़्रास्ट्रक्चर में बदलाव हुए हैं और चीज़ें बहुत तेजी से आगे बढ़ी हैं”.

Akshay Kumar के डीपफेक वीडियोज को हाईकोर्ट ने हटाने के दिए निर्देश

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में


वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार 'जॉली LLB 3' में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में 'भूत बंगला', 'हैवान', 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 3', 'स्त्री 3', 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' शामिल हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. अक्षय कुमार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से क्यों मुलाकात की? (Why did Akshay Kumar meet the Rajasthan Chief Minister?)

उन्होंने राजस्थान को एक फिल्मिंग डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देने और इससे जुड़े अवसरों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की.

Q2. मुलाकात कहाँ हुई? (Where did the meeting take place?)

यह बैठक जयपुर में आयोजित हुई.

Q3. बातचीत के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई? (What topics were discussed?)

फिल्मिंग सुविधाओं, राज्य की बढ़ती अपील, और शूटिंग के लिए उपलब्ध इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात हुई.

Q4. अक्षय कुमार ने राजस्थान के बारे में क्या कहा? (What did Akshay Kumar say about Rajasthan?)

अक्षय ने राजस्थान की मेहमाननवाज़ी, संस्कृति और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ़ की.

Q5. क्या राज्य में फिल्म शूटिंग से जुड़ी कोई नई योजनाओं पर बात हुई? (Was anything related to future film projects discussed?)

हां, दोनों ने फिल्म उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा देने से जुड़ी संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया.

Tags : Akshay kumar net worth | akshay kumar new film | akshay kumar new movie

Kiara Advani और Sidharth Malhotra ने रिवील किया बेटी का नाम

Advertisment
Latest Stories