/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/akshay-kumar-next-with-anees-bazmee-2025-10-29-12-27-49.jpg)
Akshay Kumar Next With Anees Bazmee:अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने सैफ अली खान के साथ हॉरर-कॉमेडी 'हैवान' की शूटिंग पूरी की है. अब ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार जल्द ही निर्देशक अनीस बज्मी (Anees Bazmee) के साथ एक नई फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में नज़र आने वाले हैं. माना जा रहा है कि यह फिल्म मनोरंजन और भावनाओं का शानदार मिश्रण पेश करेगी.
Welcome to the Jungle: अक्षय कुमार इस महीने शुरू करेंगे 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग
फैमिली कॉमेडी-ड्रामा में नजर आएंगे अक्षय कुमार
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/akshay-kumar-and-anees-bazmee-2025-10-29-12-27-49.jpg)
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "अक्षय कुमार अनीस बज्मी की अगली फिल्म में लीड रोल में होंगे, जो डबल रोल वाली कॉमेडी नहीं बल्कि एक नई फैमिली कॉमेडी-ड्रामा होगी".
फरवरी 2026 में शुरु हो सकती हैं शूटिंग
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/29/akshay-kumar-anees-bazmee-2025-10-29-12-27-49.jpg)
इसके साथ- साथ रिपोर्ट्स में आगे बताया जा रहा है कि फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है और मेकर्स फरवरी 2026 में शूटिंग शुरू कर सकते हैं. बाकी डिटेल्स अभी सीक्रेट रखी गई हैं. अक्षय कुमार को कास्ट करने के बाद, इस फिल्म के मेकर्स अब फीमेल लीड की तलाश कर रहे हैं और बाकी सपोर्टिंग कास्ट को भी फाइनल करना बाकी है. बता दें अनीस बज्मी ने फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. अक्षय कुमार और अनीस बज़्मी पहले वेलकम (2007), सिंह इज़ किंग (2008) और थैंक यू (2011) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
'नो एंट्री 2' डायरेक्ट करेंगे अनीस बज्मी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/27/anees-bazmee-on-not-having-salman-and-anil-in-no-entry-2-2025-08-27-17-56-37.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनीस बज्मी अब 'नो एंट्री 2' डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में वरुण धवन और अर्जुन कपूर समेत कई एक्टर अहम किरदारों में नज़र आएंगे.
Sankranthiki Vasthunam: Akshay Kumar की नई फिल्म होगी 'संक्रांतिकी वास्तुनम' रीमेक
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार 'जॉली LLB 3' में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में 'भूत बंगला', 'हैवान', 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 3', 'स्त्री 3', 'पहला महायुद्ध' और 'दूसरा महायुद्ध' शामिल हैं.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. अक्षय कुमार और अनीस बज़्मी की अगली फिल्म कौन-सी है? (What is Akshay Kumar’s next film with Anees Bazmee?)
उत्तर: अक्षय कुमार जल्द ही डायरेक्टर अनीस बज़्मी के साथ एक नई फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में काम करने वाले हैं.
प्रश्न 2. क्या अक्षय और अनीस पहले भी साथ काम कर चुके हैं? (Have Akshay Kumar and Anees Bazmee worked together before?)
उत्तर: जी हां, दोनों पहले वेलकम बैक जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर रही है.
प्रश्न 3. नई फिल्म किस तरह की होगी? (What genre will the new film belong to?)
उत्तर: यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म होगी, जिसमें कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा.
प्रश्न 4. अक्षय कुमार की मौजूदा फिल्मों का क्या हाल है? (What is Akshay Kumar’s current work schedule?)
उत्तर: हाल ही में अक्षय ने सैफ अली खान के साथ अपनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म हैवान की शूटिंग पूरी की है. इसके बाद वे अनीस बज़्मी के साथ इस नए प्रोजेक्ट में नज़र आएंगे.
प्रश्न 5. फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी? (When will the shooting for the new film start?)
उत्तर: शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 2026 की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है, हालांकि आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है.
Tags : akshay kumar news | akshay kumar new film | akshay kumar new movie | anees bazmee next movie | anees bazmee upcoming movie
Shah Rukh Khan की 'King' का एक्शन सीन हुआ लीक, जानें कितनी हैं सच्चाई
'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद एक्शन अवतार में दिखेंगे Harshvardhan Rane
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)