Advertisment

Akshay Kumar के डीपफेक वीडियोज को हाईकोर्ट ने हटाने के दिए निर्देश

ताजा खबर: Akshay Kumar: बॉम्बे हाई कोर्ट ने अक्षय कुमार के डीपफेक वीडियो को पब्लिक ऑर्डर के लिए खतरनाक बताया और ऐसे कंटेंट को हटाने का ऑर्डर देकर उन्हें राहत दी.

New Update
Akshay Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Akshay Kumar: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों डीपफेक वीडियो विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. अक्षय कुमार हाल ही में अपने नाम और चेहरे के दुरुपयोग के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. एक्टर ने शिकायत की थी कि सोशल मीडिया पर उनके डीपफेक वीडियो बनाए और फैलाए जा रहे हैं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा है. अब इस मामले में अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए ऐसे वीडियो और झूठे कंटेंट के प्रसार पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

Advertisment

Akshay Kumar ने की बॉम्बे हाई कोर्ट से पर्सनल राइट्स सुरक्षा की मांग

कोर्ट ने अक्षय कुमार के हक में सुनाया फैसला (Bombay High Court protects Akshay Kumar personality rights)

Akshay Kumar

बता दें जस्टिस आरिफ डॉक्टर ने अक्षय कुमार के पक्ष में फैसला सुनाया है. गुरुवार को, बॉम्बे हाई कोर्ट ने नकली वीडियो हटाने का आदेश दिया. जस्टिस आरिफ डॉक्टर ने कहा, "ऐसे कंटेंट को तुरंत पब्लिक डोमेन से हटाने की ज़रूरत है, न सिर्फ एक्टर के हित में बल्कि बड़े पब्लिक हित में भी." आदेश में आगे कहा गया, "इनमें से कई मामलों में जो बात सच में खतरनाक है, वह है AI का इस्तेमाल करके बनाई जा रही डीपफेक इमेज और वीडियो का असली होना," जस्टिस डॉक्टर ने आगे कहा, "इमेज और वीडियो दोनों के मामले में, मॉर्फिंग इतनी सोफिस्टिकेटेड और धोखा देने वाली है कि यह पता लगाना लगभग नामुमकिन है कि वे प्लेनटिफ (अक्षय) की असली इमेज या वीडियो नहीं हैं".

जस्टिस डॉक्टर ने जताई चिंता

Akshay Kumar

वहीं AI से बने वीडियो को ‘बहुत चिंता की बात’ बताते हुए, जस्टिस डॉक्टर ने आगे चेतावनी दी. उन्होंने कहा, "ऐसे कंटेंट के फैलने से जो नतीजे हो सकते हैं, वे सच में बहुत गंभीर और संगीन हैं. प्लेनटिफ की पर्सनैलिटी और नैतिक अधिकारों का उल्लंघन करने और उन पर असर डालने के अलावा, ऐसे वीडियो प्लेनटिफ के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा और भलाई के लिए भी एक बड़ा खतरा पैदा करते हैं और समाज और पब्लिक ऑर्डर पर भी बुरा और बड़ा असर डाल सकते हैं, जो साफ तौर पर ऐसे कंटेंट बनाने वालों का एजेंडा लगता है".

अक्षय कुमार ने शेयर किया था पोस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 सितंबर को अक्षय कुमार ने ट्वीट करके मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट की कि वे AI से बनी क्लिप पर यकीन न करें. उन्होंने लिखा, “मुझे हाल ही में एक फिल्म के ट्रेलर के कुछ AI से बने वीडियो मिले हैं, जिसमें मुझे महर्षि वाल्मीकि के रोल में दिखाया गया है. मैं यह साफ करना चाहता हूं कि ऐसे सभी वीडियो फेक हैं और AI का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं. इससे भी बुरी बात यह है कि कुछ न्यूज़ चैनल बिना यह वेरिफाई किए कि ये असली हैं या मॉर्फ्ड, इन्हें ‘न्यूज़’ के तौर पर दिखा देते हैं. आज के समय में, जब मैनिपुलेटिव AI के ज़रिए बहुत तेज़ी से गुमराह करने वाला कंटेंट बनाया जा रहा है, मैं मीडिया हाउस से सच में रिक्वेस्ट करता हूं कि वे जानकारी को वेरिफाई करने के बाद ही रिपोर्ट करें”.

Arasan: सिलाम्बरासन और वेत्रिमारन की फिल्म ‘अरासन’ का प्रोमो आउट

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार को आखिरी बार अरशद वारसी के साथ 'जॉली एलएलबी 3' में देखा गया था.इस कोर्टरूम ड्रामा को हर तरफ से प्यार मिला था.वहीं अब एक्टर थ्रिलर फिल्म 'हैवान' में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे. 'हैवान' में अक्षय कुमार 17 साल बाद सैफ अली खान के साथ फिर से काम कर रहे हैं. फिल्म में सैफ अली खान और अक्षय कुमार के अलावा बोमन ईरानी, सैयामी खेर (Saiyami Kher)और श्रिया पिलगांवकर शामिल हैं. 'हैवान' 2026 में रिलीज के लिए निर्धारित है. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. मामला क्या था? (What was the case about?)

अभिनेता अक्षय कुमार ने अदालत में याचिका दायर की थी कि उनके नाम, चेहरे और आवाज़ का बिना अनुमति के इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुँच रहा है.
 

2. यह मामला किस अदालत में दायर हुआ था?(Which court handled the case?)

यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर किया गया था.

3. अदालत ने क्या फैसला दिया? (What did the court decide?)

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अक्षय कुमार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उनके पर्सनैलिटी राइट्स (व्यक्तिगत पहचान अधिकार) की रक्षा की. अदालत ने आदेश दिया कि बिना अनुमति कोई भी उनके नाम, चेहरे या आवाज़ का इस्तेमाल नहीं कर सकता.

4. ‘पर्सनैलिटी राइट्स’ क्या होते हैं? (What are ‘personality rights’?)

पर्सनैलिटी राइट्स वह कानूनी अधिकार हैं जो किसी व्यक्ति को उसके नाम, छवि, आवाज़ और सार्वजनिक पहचान पर नियंत्रण देते हैं, ताकि उनका गलत इस्तेमाल न हो सके.

5. अक्षय कुमार ने यह कदम क्यों उठाया? (Why did Akshay Kumar take this step?)

अक्षय कुमार ने यह कदम तब उठाया जब सोशल मीडिया पर उनके डीपफेक वीडियो और झूठे विज्ञापन वायरल होने लगे थे, जिनसे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँच रहा था.

Tags : akshay kumar | Akshay kumar net worth | Akshay Kumar next film | akshay kumar new song | personality rights | Personality Rights India | Personality Rights Case

Read More

Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

Kapil Sharma Cafe Attack: कपिल शर्मा के कैफे में फिर हुई फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

Advertisment
Latest Stories