अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म खेल खेल को चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को रिलीज होने में महज 7 दिन बाकी हैं. वहीं अक्षय कुमार अपने दयालु व्यवहार से लोगों का दिल जीत रहे हैं.अक्षय कुमार का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें वह जरूरतमंदों को खाना बांटते नजर आ रहे हैं.
सड़कों पर लोगों को खाना बांटते दिखे अक्षय कुमार
आपको बता दें अक्षय कुमार ने अपने घर में एक छोटा सा लंगर आयोजित किया और सड़कों पर लोगों को घर का बना खाना बांटा. इस दौरान अभिनेता के साथ उनकी टीम भी शामिल थी. वीडियो में अक्षय ने टोपी और मास्क पहनकर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की. हालांकि, प्रशंसकों ने उन्हें तुरंत पहचान लिया. यह वीडियो अब वायरल हो गया है.
15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील भी हैं. गुलशन कुमार, टी-सीरीज और वकाउ फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं खेल खेल में. टी-सीरीज़ फिल्म, वाकाऊ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन, खेल खेल में का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अश्विन वर्दे, विपुल डी. शाह, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा निर्मित है. फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इन फिल्मों से क्लैश करेंगी 'खेल खेल में'
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जोकि ऐसे लोगों के समूह के इर्द-गिर्द घूमता है जो एक-दूसरे के फोन में झांकने का साहसिक खेल खेलते हैं. हालांकि यह एक मजेदार नोट पर शुरू होता है, लेकिन चीजें बदतर हो जाती हैं. फिल्म 'खेल खेल में' दो अन्य बॉलीवुड फिल्मों से टकराएगी. एक राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी अभिनीत स्त्री 2 है, जबकि दूसरी जॉन अब्राहम और शरवरी की वेदा है.
फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोले अक्षय कुमार
बता दें इस साल अक्षय कुमार की दो बड़ी फिल्में फ्लॉप हुई है. इस साल अप्रैल में उन्हें बड़े मियां छोटे मियां में देखा गया था और पिछले महीने सरफिरा में देखा गया था. उम्मीद थी कि दोनों फिल्में अच्छा बिजनेस करेंगी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं. 'खेल खेल में' के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि उन्हें उनकी फ्लॉप फिल्मों के लिए श्रद्धांजलि मैसेज मिल रहे हैं. इसके बारे में बात करते हुए, अक्षय ने कहा, “मैं मरा नहीं हूं. मैं मरा नहीं हूं. वो वाले मैसेज नहीं होते जो मृत्युलेख वाले, शोक वाले आते हैं, अरे यार. इसलिए किसी पत्रकार ने लिख भी दिया 'चिंता मत करो तुम वापस आ जाओगे.' अरे मैंने उसे लिख भी दिया भाई ये क्यों लिख रहा है, मैं गया कहां हूं, इधर ही हूं, काम करता रहूंगा, हमेशा करता रहूंगा. कोई कुछ भी बोले. सुभ उठना है, कसर करना है, काम पे जाना, वापस आना है. जो भी कमाता है, अपने दम पर कमाता है, किसी से कुछ मंगा नहीं है. मैं तब तक काम करता रहूंगा जब तक वे मुझे गोली नहीं मार देते”.
Read More:
ओलंपिक 2024 में Vinesh Phogat की जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई
जॉन अब्राहम की Vedaa को मिला U/A सर्टिफिकेट,फिल्म में किए गए ये बदलाव
Bigg Boss OTT 3 फिनाले पर रणवीर ने कृतिका को किया था किस, देखे वीडियो
Ayushmann Khurrana ने छोड़ी सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2, जानिए वजह