Advertisment

Akshay Kumar, R Madhavan और Ananya Panday की फिल्म को मिला टाइटल

ताजा खबर: फिल्म 'शंकरा' में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं अब कथित तौर पर फिल्म का टाइटल मेकर्स द्वारा बदल दिया गया हैं.

New Update
Akshay Kumar R Madhavan Ananya Panday
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी बैक-टू बैक फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. वहीं पिछले साल 2024 में एक्टर की हाई-प्रोफाइल ऐतिहासिक ड्रामा 'शंकरा' का एलान हुआ था. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. वहीं अब कथित तौर पर इस फिल्म का टाइटल मेकर्स द्वारा बदल दिया गया हैं.

अक्षय कुमार की फिल्म का बदला टाइटल

Shankara: फिल्म 'शंकरा' में नजर आएगी अक्षय कुमार,आर माधवन और अनन्या पांडे  की एकदम फ्रेश तिकड़ी...क्या होगी कहानी? - akshay kumar r madhavan ananya  panday together in a ...

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म का नाम अब 'शंकरा' से बदलकर 'केसरी चैप्टर 2' कर दिया गया है. वहीं 'केसरी: चैप्टर 2' दिवंगत वकील और राजनेता सर चेत्तूर शंकरन नायर के जीवन और काम पर आधारित बायोपिक होगी. फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसका निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है. वैसे तो इस फिल्म का 'केसरी' से सीधा कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन यह साफ है कि मेकर्स फिल्म के टाइटल का यह दांव दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए लगा रहे हैं.

14 मार्च 2025 को रिलीज होगी फिल्म

 

 
यह फिल्म होली के खास मौके यानी 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने संभाला है. करण जौहर इसके निर्माता हैं.

21 मार्च 2019 को रिलीज हुई थी केसरी

केसरी: अक्षय कुमार की जुबानी, फिल्म रिलीज से पहले जान लें क्लाइमैक्स -  akshay kumar film kesari based on bravest battle of saragarhi that india  ever fought tmov - AajTak

वहीं फिल्म केसरी अनुराग सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित एक भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन-वॉर फिल्म है. इसे करण जौहर, अरुणा भाटिया, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और सुनीर खेत्रपाल द्वारा संयुक्त रूप से धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स, एज़्योर एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले निर्मित किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका मे नज़र आये हैं, जबकि परिणीति चोपड़ा, मीर सरवर, वंश भारद्वाज, जसप्रीत सिंह, विवेक सैनी और विक्रम कोचर ने सहायक भूमिकाओं का निर्वहन किया है. फिल्म केसरी 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

कौन थे सी शंकरन नायर?

कौन थे सी शंकरन नायर? इनपर बन रही बायोपिक में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे  आर माधवन - Know about C Sankaran Nair in whose biopic movie Akshay Kumar  and R Madhavan will be seen - GNT

नायर मद्रास उच्च न्यायालय में वकील और न्यायाधीश थे. उन्होंने हमेशा सत्य का साथ दिया और झूठ के खिलाफ लड़ाई लड़ी. नायर का जन्म 11 जुलाई, 1857 को केरल के पलक्कड़ में हुआ था. उन्हें सबसे कम उम्र का मलयाली कांग्रेस अध्यक्ष भी बनाया गया था.

अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे का वर्कफ्रंट

Karan Johar Dharma Production New Film With Akshay Kumar R. Madhavan Ananya  Panday Release Date Out - Amar Ujala Hindi News Live - Karan Johar:दिवाली  से पहले करण जौहर का बड़ा धमाका,

आपको बता दें कि अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए. फिल्म को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया भी मिल रही हैं. फिलहाल फिल्म ने महज 11 दिनों में 100.31 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया हैं. वहीं अनन्या पांडे आखिरी बार में 'CTRL' में नजर आई थीं, जिसमें दर्शक अनन्या की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं. आर. माधवन भी 'शैतान' के बाद एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. फिल्म फैंस इन तीनों स्टार्स की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Read More

रैंप वॉक के दौरान Rohit Bal को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं Sonam Kapoor

Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा

Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि

Mamta Kulkarni ने महामंडलेश्वर बनने के लिए 10 करोड़ देने के दावे से किया इनकार

 

Advertisment
Latest Stories