Advertisment

अक्षय कुमार ने साल में 4 फिल्में करने पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब

ताजा खबर: अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. इस बीच अक्षय कुमार ने उन लोगों पर तंज कसा है जो साल में चार से पांच फिल्में करने पर उनकी आलोचना करते हैं.

Akshay Kumar
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की दमदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है. हालांकि, एक्टर  पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज', 'रक्षा बंधन', 'कटपुतली', 'मिशन रानीगंज', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सरफिरा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. लगातार कई फिल्मों के फ्लॉप होने पर लोगों द्वारा उन्हें ट्रोल भी किया जाता हैं. इस बीच अक्षय कुमार ने उन लोगों पर तंज कसा है जो साल में चार से पांच फिल्में करने पर उनकी आलोचना करते हैं.

अक्षय कुमार ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

Akshay Kumar recounts his first flight experience from Mumbai to Delhi

दरअसल अक्षय कुमार ने अपने हालिया इंटरव्यू में ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा, “मुझे कहते हैं ये चार फिल्म क्यों करता है साल में. इसको एक फिल्म करनी चाहिए. चलो मैं एक पिक्चर कर लेता हूं बाकी दिन क्या करूंगा? तेरे घर में आऊं? बेटा, याद रखना भाग्यशाली होते हैं वो लोग जिन्हें काम मिलता है. यहां रोज कोई न कोई बोलता है, बेरोजगार चल रही है, ये चल रहा है वो चल रहा है. जिसको काम मिल रहा है उसको तो करने दो”.

फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोले अक्षय कुमार

Akshay Kumar Is On A Roll! BMCM Actor Spills Deets About Welcome 3, Hera  Pheri 4, Housefull 5 | Times Now

वहीं अक्षय कुमार ने काफी दिनों पहले एक इंटरव्यू में अपनी हालिया फ्लॉप फिल्मों और असफलता से मिली सीख के बारे में अपने विचार शेयर किए थे. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “हर फिल्म के पीछे बहुत सारा खून, पसीना और जुनून होता है. किसी भी फिल्म को असफल होते देखना दिल तोड़ने वाला होता है. लेकिन आपको सकारात्मक पहलू देखना सीखना होगा. हर असफलता आपको सफलता का महत्व सिखाती है और इसके लिए आपकी भूख को और बढ़ाती है. सौभाग्य से, मैंने अपने करियर में पहले ही इससे निपटना सीख लिया था. बेशक, यह आपको दुख पहुंचाता है और प्रभावित करता है, लेकिन इससे फिल्म की किस्मत नहीं बदलेगी. यह ऐसी चीज नहीं है जो आपके नियंत्रण में हो. आपके नियंत्रण में बस इतना है कि आप कड़ी मेहनत करें, सुधार करें और अपनी अगली फिल्म के लिए अपना सब कुछ लगा दें. इसी तरह मैं अपनी ऊर्जा को चैनल करता हूं और अगली फिल्म पर आगे बढ़ने की कोशिश करता हूं, अपनी ऊर्जा को उस जगह केंद्रित करता हूं जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है”.

'खेल खेल में' के प्रमोशन में बिजी हैं अक्षय कुमार

Taapsee Pannu unveils 'Khel Khel Mein' with Akshay Kumar, Vaani Kapoor,  Fardeen Khan | - Times of India

फिलहाल अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' के प्रमोशन में बिजी हैं. मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म 'खेल खेल में' में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, प्रज्ञा जायसवाल, आदित्य सील और एमी विर्क जैसे कलाकार हैं. कॉमेडी ड्रामा 'खेल खेल में' 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी.

अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

फिल्मों से लगातार असफलता झेल रहे हैं Akshay Kumar, चुप्पी तोडते हुए कहा ...  - Lalluram

इसके अलावा अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो 'खेल-खेल में' की रिलीज के बाद भी उनके पास पाइपलाइन में और भी फिल्में हैं. इनमें 'स्काईफोर्स', 'सिंघम अगेन', 'वेलकम टू द जंगल', 'कन्नप्पा' और 'हेरा फेरी 3' शामिल हैं. 'सिंघम अगेन' इसी साल 1 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें उनके साथ अजय देवगन, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे.

Read More:

Vishal Pandey के कृतिका को लेकर कमेंट पर भड़के Armaan Malik

NTR की फिल्म देवरा में सैफ अली खान के साथ-साथ बॉबी देओल भी होंगे विलेन

Varun Dhawan की एक्शन सीरीज 'Citadel Honey Bunny' इस दिन होगी रिलीज!

तापसी पन्नू स्टारर 'Phir Aayi Hasseen Dillruba' का ट्रेलर आउट

#akshay kumar #about Akshay Kumar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe