Advertisment

Akshay Kumar: 'हैवान' के लिए अक्षय कुमार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से ली सलाह

ताजा खबर: Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने 'हैवान' में काम करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) से सलाह ली.

New Update
Akshay Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Akshay Kumar: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म निर्माता प्रियदर्शन (Priyadarshan) की नई फिल्म 'हैवान'  (Haiwaan) में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.हालांकि, इससे पहले उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) से सलाह ली.अभिनेता ने बताया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाने के बारे में राजनेता की राय जानने के लिए उनसे संपर्क किया था, ताकि इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने में उन्हें मार्गदर्शन मिल सके.

Advertisment

अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांगी सलाह (Akshay Kumar Seeks CM Devendra Fadnavis’ Advice) 

Akshay Kumar and CM Devendra Fadnavis

आपको बता दें कि फिक्की फ्रेम्स 2025 कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करते हुए कहा, "मैं एक ऐसी फिल्म कर रहा हूं जिसमें मैं एक नकारात्मक किरदार निभा रहा हूं.मैं सोच रहा था कि मुझे यह करना चाहिए या नहीं.फिल्म का नाम हैवान है, लेकिन अंत में मैं हार जाता हूं.हैवान हार जाता है".

सीएम ने अक्षय कुमार का किया समर्थन 

Akshay Kumar and CM Devendra Fadnavis

अक्षय कुमार की बात सुनकर  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पूरा समर्थन दिखाते हुए उन्हें इस भूमिका के लिए प्रोत्साहित किया.उन्होंने कहा, "हां, आपको यह जरूर करना चाहिए.आप जैसे बहुमुखी एक्टर को हर तरह की भूमिकाएं निभानी चाहिए.आखिरकार, उपलब्धि क्या है? यहां तक कि जिन फिल्मों में खलनायक हार जाता है, वहां भी किरदार अक्सर नायक से ज्यादा प्रभाव छोड़ता है.यही रचनात्मकता है.लेकिन नायक के रूप में भी और फिल्में करते रहना".

अक्षय कुमार ने सुनाया अपना फैसला

akshay kumar

इसके साथ- साथ अपने फैसले के बारे में बताते हुए अक्षय कुमार ने कहा, "मुझे एक नकारात्मक भूमिका निभाने का मन था, इसलिए मैं यह कर रहा हूं.ज्यादातर मैं फिल्म में नायक की भूमिका निभाता हूं".

साल 2026 में रिलीज होगी 'हैवान'  (Haiwaan Released 2026)

अक्षय की अपकमिंग थ्रिलर फिल्म हैवान का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे और इसमें वह 17 साल बाद सैफ अली खान के साथ फिर से काम कर रहे हैं. फिल्म में सैफ अली खान और अक्षय कुमार के अलावा  बोमन ईरानी, सैयामी खेर (Saiyami Kher) और श्रिया पिलगांवकर शामिल हैं. 'हैवान' 2026 में रिलीज के लिए निर्धारित है. हैवान का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस द्वारा थेस्पियन फिल्म्स के सहयोग से किया गया है, और वेंकट के नारायण और शैलजा देसाई फेन द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया है. खबरों के मुताबिक, "हैवान" 2016 की मलयालम फिल्म "ओप्पम" का हिंदी रीमेक है, जिसमें मूल रूप से मोहनलाल ने अभिनय किया था.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: अक्षय कुमार ने किस बारे में सलाह मांगी? (What advice did Akshay Kumar seek?)

उत्तर: अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हैवान' में नकारात्मक (विलेन) भूमिका निभाने के बारे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सलाह ली.

प्रश्न 2: यह फिल्म कौन बना रहे हैं? (Who is directing the movie?)

उत्तर: 'हैवान' फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक प्रियदर्शन कर रहे हैं.

प्रश्न 3: अक्षय ने सीएम से क्यों सलाह ली? (Why did Akshay approach the CM?)

उत्तर: अभिनेता ने कहा कि उन्होंने सीएम से मार्गदर्शन इसलिए मांगा ताकि नकारात्मक किरदार निभाने में उन्हें सही दृष्टिकोण और समझ मिल सके.

प्रश्न 4: फिल्म का प्रमुख पात्र कौन है? (Who is the lead in the film?)

उत्तर: फिल्म में अक्षय कुमार ही मुख्य भूमिका में हैं, और यह उनकी पहली बार किसी बड़ी फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाने की कोशिश मानी जा रही है.

प्रश्न 5: फिल्म की रिलीज़ डेट क्या है? (What is the release date of the movie?)

उत्तर: फिलहाल फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है.

Tags : akshay kumar new film | akshay kumar new movie | akshay kumar news | akshay kumar new project | akshay kumar news in hindi | Akshay Kumar- Saif Ali Khan film Haiwaan | Saiyami Kher join Priyadarshan film Haiwaan | Chief Minister Devendra Fadnavis 

Read More

Maithili Thakur: इस पार्टी से बिहार चुनाव लड़ेंगी सिंगर मैथिली ठाकुर

Shilpa Shetty: 60 करोड़ की ठगी केस में EOW ने शिल्पा शेट्टी से की 4 घंटे पूछताछ

Abhishek Bajaj: Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज ने अशनूर कौर को किया प्रपोज

Vijay Devarakonda Accident: विजय देवरकोंडा की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक्टर के बताया हाल

Advertisment
Latest Stories