/mayapuri/media/media_files/2025/08/28/akshay-kumar-video-2025-08-28-11-57-15.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ( akshay kumar news in hindi) हमेशा अपने अनुशासन, फिटनेस और अनोखी आदतों को लेकर चर्चा में रहते हैं. फिल्मों की दुनिया में जहां पार्टियां, शराब और देर रात तक जागना आम बात है, वहीं अक्षय इस चकाचौंध भरी लाइफस्टाइल से खुद को हमेशा दूर रखते हैं. अक्षय ( akshay kumar movies) की यही सादगी और डेडिकेशन उन्हें इंडस्ट्री का सबसे अलग और फिट सितारा बनाती है.हाल ही में सोशल मीडिया पर अक्षय का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने यह राज खोला था कि जब वो नशे में होते हैं, तो सबसे पहला काम क्या करते हैं. यह वीडियो सलमान खान के शो (salman khan show) दस का दम का है, जहां अक्षय अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे.
पार्टी और शराब से दूरी रखते हैं अक्षय (Akshay Kumar Video)
अक्षय कुमार (Akshay kumar news) की पहचान सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि उनके डिसिप्लिन लाइफस्टाइल से भी होती है. वह रोजाना सुबह जल्दी उठते हैं, समय पर योगा और वर्कआउट करते हैं और रात को 9 बजे तक सो जाते हैं. यही वजह है कि वह शायद ही कभी देर रात तक चलने वाली बॉलीवुड पार्टियों में नजर आते हों.इतना ही नहीं, अक्षय शराब और स्मोकिंग जैसी आदतों से भी दूरी बनाए रखते हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि कभी-कभी खास मौके जैसे कि अपनी वाइफ का बर्थडे या कोई फैमिली फंक्शन हो, तो वो थोड़ी-सी वाइन पी लेते हैं.
“अपनी औकात पर आ जाता हूं” – अक्षय कुमार
सलमान खान के शो पर अक्षय (Salman khan and akshay kumar) ने मजाकिया अंदाज में बताया था कि जब वो थोड़ी-सी भी वाइन पी लेते हैं, तो उन्हें तुरंत नशा चढ़ जाता है. उन्होंने हंसते हुए कहा “लोग नशे में गाने लगते हैं, डांस करते हैं, गुस्सा करते हैं या गिर जाते हैं. लेकिन मैं अलग हूं. नशा होते ही मैं खाना बनाने लगता हूं. मतलब अपनी औकात पर आ जाता हूं.”अक्षय की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे. यह किस्सा आज भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.
फिटनेस को बनाते हैं प्राथमिकता
अक्षय कुमार ने हमेशा यह साफ किया है कि उनकी फिटनेस ही उनका सबसे बड़ा हथियार है. 57 साल की उम्र (Akshay kumar age) में भी वह इतने फिट हैं कि अपनी फिल्मों के खतरनाक स्टंट खुद परफॉर्म करते हैं. वह मानते हैं कि शराब और देर रात तक चलने वाली लाइफस्टाइल इंसान की एनर्जी छीन लेती है, इसलिए उन्होंने हमेशा इनसे दूरी बनाई.
फिल्मों से ज्यादा अपनी आदतों से बनते हैं मिसाल
अक्षय कुमार सालभर में कई फिल्में (akshay kumar movies) रिलीज करते हैं. हिट हों या फ्लॉप, उनका फोकस सिर्फ काम पर होता है. लेकिन उनकी पर्सनल आदतें और डेली रूटीन ही उन्हें बाकियों से अलग बनाता है. इंडस्ट्री के बाकी सितारों के लिए अक्षय एक बड़ी प्रेरणा हैं कि अनुशासन और सादगी से भी सफलता हासिल की जा सकती है.
FAQ (Frequently Asked Questions)
Q1. Akshay Kumar का पूरा नाम क्या है?
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है.
Q2. Akshay Kumar का जन्म कब और कहां हुआ था?
अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था.
Q3. Akshay Kumar की उम्र (Age) कितनी है?
अगस्त 2025 तक अक्षय कुमार की उम्र 57 साल है.
Q4. Akshay Kumar की पहली फिल्म कौन सी थी?
अक्षय कुमार की पहली फिल्म बतौर लीड सौगंध (1991) थी.
Q5. Akshay Kumar की सुपरहिट फिल्में कौन-कौन सी हैं?
खिलाड़ी, मोहरा, हेरा फेरी, वेलकम, सिंह इज किंग, एयरलिफ्ट, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, गुड न्यूज़, सूर्यवंशी जैसी कई फिल्में सुपरहिट रही हैं.
Q6. Akshay Kumar की नई फिल्म (Upcoming Movie) कौन सी है?
उनकी अपकमिंग फिल्म "सिंह इज ब्लिंग 2" और "हाउसफुल 5" बताई जा रही है.
Q7. Akshay Kumar की पत्नी कौन हैं?
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना हैं, जो राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं.
Q8. Akshay Kumar के बच्चे कौन-कौन हैं?
अक्षय कुमार के बेटे का नाम आरव भाटिया और बेटी का नाम नितारा है.
Q9. Aarav Kumar कौन हैं?
आरव भाटिया (Aarav Kumar) अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे हैं.
Q10. Akshay Kumar की कुल संपत्ति (Net Worth) कितनी है?
रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार की नेट वर्थ करीब ₹2500 करोड़ (300 मिलियन डॉलर) है.
Q11. Akshay Kumar की हाइट कितनी है?
अक्षय कुमार की हाइट 5 फीट 11 इंच (1.80 मीटर) है.
Q12. Akshay Kumar Instagram पर कितने एक्टिव हैं?
हां, अक्षय कुमार Instagram पर बहुत एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी फिल्मों, फिटनेस और फैमिली से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हैं.
Q13. Akshay Kumar को कौन से नाम से बुलाया जाता है?
उन्हें खिलाड़ी कुमार और बॉलीवुड के खिलाड़ी नाम से जाना जाता है.
bollywood news | Entertainment News
Read More
R Madhavan stuck in Leh: लद्दाख में फंसे आर. माधवन? बारिश और बर्फबारी से उड़ानें रद्द
Deepak Tijori Birthday: दीपक तिजोरी ने 20 साल तक दूसरे की पत्नी को समझा था अपनी?