पठान निर्देशक Siddharth Anand की फिल्म में नजर आएंगे Akshay Kumar?

ताजा खबर: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट सामने आ चुका हैं जिसमें बताया जा रहा है कि एक्टर जल्द ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे.

New Update
Akshay Kumar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अक्षय कुमार इस समय अपनी हालिया फिल्म खेल खेल में को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. इस बीच अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर नया अपडेट सामने आ चुका हैं जिसमें बताया जा रहा है कि एक्टर जल्द ही डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन मिलन लूथरिया करेंगे.

सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करेंगे अक्षय कुमार

सिद्धार्थ आनंद की नेक्स्ट में दिखेंगे Akshay Kumar, कई फ्लॉप्स देने के बाद  अब खिलाडी कुमार करेंगे बड़ा धमाका | Times Now Navbharat

दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट्स के मुताबिक, "सिद्धार्थ आनंद ने मिलन लूथरिया और रजत अरोड़ा की निर्देशक-लेखक जोड़ी को एक एक्शन फिल्म विकसित करने के लिए साथ लाया है, जो एक सतर्कता फिल्म के क्षेत्र पर आधारित होगी। जब स्क्रिप्ट फाइनल हुई, तो तीनों ने सर्वसम्मति से महसूस किया कि अक्षय कुमार इस फिल्म के लिए सबसे उपयुक्त हैं और स्क्रिप्ट सुनने के बाद, अक्षय को भी लगा कि इस समय उनके लिए यह सही फिल्म है".  अक्षय और सिद्धार्थ लंबे समय से संभावित सहयोग पर चर्चा कर रहे थे और अब आखिरकार उन्होंने इस एक्शन प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ने का फैसला किया है

प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड हैं अक्षय कुमार

Akshay Kuma निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ मिलकर एक्शन फिल्म बनाएंगे |  Akshay Kuma निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ मिलकर एक्शन फिल्म बनाएंगे Akshay  Kumar ...

वहीं रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि अक्षय कुमार इस प्रोजेक्ट को लेकर ‘उत्साहित’ हैं और फिल्म में पेश की जाने वाली नई चुनौतियों को लेने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि, “अक्षय कुमार को एक्शन स्पेस बहुत पसंद है और वह हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं। मिलन लुथरिया निर्देशित इस फिल्म में उन्हें पहले कभी न देखे गए अवतार में देखा जाएगा, जो एक्शन में उनके द्वारा बनाई गई विरासत के साथ न्याय करता है। सिद्धार्थ और अक्षय कुमार इस नए सहयोग के लिए उत्साहित हैं”. 

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई 'खेल खेल में' 

Akshay Kumar Is All Set With His Upcoming Film Khel Khel Mein Starring  Fardeen Khan And Taapsee Pannu- इस दिन रिलीज होगी Akshay Kumar की अपकमिंग  फिल्म 'खेल-खेल में' सालों बाद फरदीन

अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म 'खेल खेल में' में नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. वहीं 'खेल खेल में' में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील भी हैं. गुलशन कुमार, टी-सीरीज और वकाउ फिल्म्स प्रस्तुत करते हैं खेल खेल में. टी-सीरीज़ फिल्म, वाकाऊ फिल्म्स और केकेएम फिल्म प्रोडक्शन, खेल खेल में का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अश्विन वर्दे, विपुल डी. शाह, राजेश बहल, शशिकांत सिन्हा और अजय राय द्वारा निर्मित है. 

अक्षय कुमार वर्कफ्रंट

Akshay Kumar स्त्री 2 में शानदार कैमियो करने के बाद भूल भुलैया 3 जॉइन करने  पर खिलाड़ी कुमार ने तोड़ी चुप्पी

इस बीच, अक्षय कुमार जल्द ही स्काई फोर्स में भी नजर आएंगे. इस फिल्म से एक्टर वीर पहाड़िया भी डेब्यू करेंगे. इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले अमर कौशिक, केवल शाह और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. वीर पहाड़िया और अक्षय कुमार के अलावा अभिनेत्री निरमत कौर भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी. अभी इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है. इसके अलावा एक्टर के पास 2025 के लिए जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल और हाउसफुल 5 जैसी रोमांचक परियोजनाएं हैं.

Read More:

जॉन अब्राहम ने फिर उठाई सुरक्षा की आवाज, कहा-इसकी आलोचना करना है जरूरी

साल 2025 में राजस्थान में शादी करेंगे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला?

आलिया भट्ट-शरवरी वाघ इस दिन से शुरू करेंगे Alpha की शूटिंग

Ranbir Kapoor की राम भूमिका का क्या है राज, Mukesh Chhabra ने बताई वजह

 

Latest Stories