/mayapuri/media/media_files/2025/04/02/bM8pLZ1EInlZQPtunIPs.jpg)
ताजा खबर: अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) ने बॉलीवुड में कदम रखने के बाद से ही कड़ी मेहनत (alaya furniturewala strugle) से अपना मुकाम बनाया है, उन्हें एक्टिंग का शौक है. उनकी फिल्मों में कई दिलचस्प किस्से हैं जो बताते हैं कि उन्होंने कभी खुद को भविष्यवाणियों तक सीमित नहीं रखा. हालांकि, उनकी सफलता की राह इतनी आसान नहीं थी. फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद उन्होंने काफी संघर्ष किया है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है.
अलाया ने एक महीने में दिए 10 ऑडिशन
एक्ट्रेस ने बताया, "जब भी ऑडिशन होता था, तो ऐसा नहीं होता था कि कोई आकर मुझे सीधे फिल्म दे देगा. मैं कई बार कई लोगों से मिलती थी, लेकिन कई बार उन मुलाकातों से कोई नतीजा नहीं निकलता था. मैंने अपने किरदार के लिए संघर्ष किया है. कई बार मैं रात में रोती थी. मैंने एक महीने में 10 ऑडिशन दिए और रिजेक्ट हो गई. कई बार मैं बहुत तैयारी करती थी और आखिरी समय में रिजेक्ट हो जाती थी. कई बार ऐसा भी हुआ जब मुझे निकाल दिया गया और मेरी जगह किसी और को रख लिया गया. यह सफर बहुत अलग था."
अलाया की डेब्यू फिल्म शानदार रही
कई मुश्किलों का सामना करने के बावजूद अलाया फर्नीचरवाला ने 'जवानी जानेमन' से शानदार डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हर अगली फिल्म में उन्होंने अपने काम को बेहतर बनाया और स्क्रीन पर परफेक्ट दिखने के लिए अपनी एक्टिंग को बेहतर बनाया. 'फ्रेड' में थ्रिलिंग अंदाज हो या 'बड़े मियां छोटे मियां' में एक्शन, अलाया ने हर फिल्म में आसानी से अपनी बेड़ियां तोड़ी हैं. उनके काम को देखकर फैंस उन्हें फिर से स्क्रीन पर देखना चाहते हैं.
अलाया फर्नीचरवाला कौन हैं?
अलाया फर्नीचरवाला एक अमेरिकी अभिनेत्री हैं. वह हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आती हैं. वह अभिनेत्री पूजा बेदी (alaya furniturewala mother pooja bedi) की बेटी हैं. उन्होंने 'जवानी जानेमन' (alaya furniturewala film) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 'लगभग प्यार विद डीजे मोहब्बत' और 'श्रीकांत' जैसी फिल्मों में काम किया. उन्हें बेस्ट डेब्यू ( alaya furniturewala career) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है.
Read More
Fawad Khan और Vaani Kapoor की 'Abir Gulal' पर विवाद, Raj Thackeray ने मांगी रिलीज पर रोक
Sourav Ganguly की बायोपिक से जुडी शूटिंग की डिटेल्स आई सामने , जाने यहां
क्या Anil Kapoor के बेटे Harshvardhan ने Salman Khan की फिल्म 'Sikandar' पर किया तंज
TMKOC में ‘दयाबेन’ बनने की खबरों पर Kajal Pisal ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘यह सब सिर्फ...’