/mayapuri/media/media_files/yW4QMgxlaatwwe4W0uIO.jpg)
Paris Fashion Week: पेरिस फैशन वीक में भी भारतीय सेलेब्रिटीज की धूम रही. आलिया भट्ट ने पेरिस फैशन वीक में ग्लैमरस अंदाज में डेब्यू किया. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन के अनोखे हेयरस्टाइल ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पहली बार पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बनी आलिया भट्ट
आपको बता दें ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्ट दोनों ही एक्ट्रेस ब्यूटी कंपनी लोरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं. ऐश्वर्या पिछले कई सालों से इस फैशन वीक का हिस्सा रही हैं. वहीं, आलिया ने पेरिस फैशन वीक के लिए पहली बार रैंप वॉक किया. दोनों ही एक्ट्रेस पूरे जोश के साथ रैंप पर वॉक करती नजर आईं. अब इस इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग दोनों के लुक की तारीफ कर रहे हैं. हर कोई अपने अनुसार अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है.
Alia Bhatt at L'Oréal Paris fashion week 📸 pic.twitter.com/NW3RA5n41R
— Alia's nation (@Aliasnation) September 23, 2024
आलिया भट्ट ने लूटी लाइमलाइट
आलिया भट्ट पेरिस फैशन वीक को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आई. अगर हम एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो आलिया मेटैलिक सिल्वर बस्टियर पहने नजर आईं, जिसे उन्होंने ब्लैक ऑफ-शोल्डर जंपसूट के साथ पेयर किया. उन्होंने इसे मिनिमल मेकअप और वेवी हेयर के साथ कैरी किया. इस दौरान आलिया काफी क्यूट लग रही थीं.
ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक ने लगाए एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद
aishwarya rai the absolute legend that you are! pic.twitter.com/BMBFyzxmCY
— wake up sidd (@siddanthdaily) September 23, 2024
ऐश्वर्या राय बच्चन पेरिस फैशन वीक 2024 में बैलून हेम वाली लाल ड्रेस में नजर आईं. ऑल रेड लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने बाल खुले छोड़े थे. ऐश्वर्या ने अपने लुक को बोल्ड रेड लिप शेड से और भी निखारा. शो का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने बेहद आत्मविश्वास और शान के साथ रनवे पर वॉक किया.
ऐश्वर्या राय बच्चन का वर्कफ्रंट
#AishwaryaRai G.O.A.T. ❤️🙇♂️👑🗺️🇮🇳🙏
— Aishwarya Rai Adorer Arijit Bhattacharya (@Aishusforever) September 15, 2024
Aishwarya Rai, the ultimate phenomenon's acceptance speech after winning the Actress in a Leading Role (Critics) at SIIMA 2024 for her outstanding performance in #PS2.
Courtesy - https://t.co/WDP0cX5Xrw@siima please upload the full official AV pic.twitter.com/scqIYyn0do
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में मणिरत्नम निर्देशित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' में अपने अभिनय के लिए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता. पुरस्कार जीतने के बाद उन्होंने कहा, ''इस पुरस्कार से मुझे सम्मानित करने के लिए सिमा, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि 'पोन्नियिन सेलवन' एक ऐसी फिल्म थी जो मेरे दिल के बहुत करीब थी. मेरे गुरु मणिरत्नम द्वारा निर्देशित, यह पुरस्कार न केवल नंदिनी के रूप में मेरे काम को बल्कि पूरी टीम के प्रयासों को मान्यता देता है.''
इस दिन रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्म जिगरा में नजर आने वाली हैं. वासन बाला द्वारा निर्देशित, बाला और देबाशीष इरेंगबाम द्वारा लिखित पटकथा वाली फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट, वेदांग रैना और आदित्य नंदा मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया भट्ट के इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है. जिगरा 11 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
Read More:
वाशु भगनानी ने डायरेक्टर अली अब्बास जफर पर लगाया फीस न देने का आरोप
अभिषेक संग तलाक की अफवाहों पर Aishwarya Rai ने इस तरह दी प्रतिक्रिया
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म Jigra का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
गुजरात की रिया सिंघा ने जीता Miss Universe India 2024 का खिताब