Advertisment

Kannappa Teaser Out: विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर आउट, महादेव की भूमिका में नजर आएं अक्षय कुमार

ताजा खबर: Kannappa Teaser: विष्णु मांचू की फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया हैं जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

New Update
Kannappa Teaser Out
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: Kannappa Teaser 2 Out: विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' (Kannappa) इस समय काफी सुर्खियों बनी हुई हैं. पौराणिक घटनाओं पर आधारित इस मल्टी-स्टारर फिल्म में प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा कई स्टार्स नजर आएंगे. इस बीच अब फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर (Kannappa Teaser) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया हैं जिसमें अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

महादेव की भूमिका में दिखे अक्षय कुमार

आपकी जानकारी के लिए बता दें आज 1 मार्च 2025 को फिल्म 'कन्नप्पा' की टीम ने टीजर 2 (Kannapa Teaser2) रिलीज किया है. थिन्नाडू की भूमिका में विष्णु का अभिनय प्रभावशाली है. अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप मे और काजल देवी पार्वती के रूप में दिखाई दीं. टीजर के अंत में प्रभास रुद्र के रूप में नजर आए और दर्शकों का मनोरंजन किया. टीजर में रोमांचकारी सीन्स, कहानी और पृष्ठभूमि संगीत प्रभावशाली हैं. ऐसा लगता है कि दर्शकों को फिल्म 'कन्नप्पा' के साथ एक शानदार सीन्देस खने को मिलने वाला है.

Vishnu

Akshay Kumar

विष्णु मांचू ने फिल्म को लेकर शेयर किए अपने विचार

vishnu manchu

वहीं फिल्म में विष्णु मांचू ने फिल्म में मुख्य किरदार कन्नप्पा को निभाया है. एक्टर ने अफने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा,"यह फिल्म मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है. यह एक निजी यात्रा है. मैं इस समय भारत भर के सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर रहा हूं. मैंने कन्नप्पा की कहानी के साथ एक गहरा, आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस किया है.यह अटूट आस्था और बलिदान की कहानी है जो आत्मा को छू जाती है.इस यात्रा में अक्षय कुमार, मोहनलाल और प्रभास जैसे आइकन का हमारे साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, क्योंकि हमारा मानना ​​है कि भक्ति और दिव्य शक्ति से भरी यह कहानी दुनिया भर के हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए. यह एक ऐसा संदेश है जो सीमाओं से परे है और मानवता के दिल से बात करता है".

prabhas

फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar on His Role in Kannappa)

Kannappa

अक्षय कुमार ने भगवान शिव की भूमिका निभाने के बारे में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा, "पहले तो मुझे यकीन नहीं था और मैंने दो बार ऑफर ठुकरा दिए.लेकिन विष्णु का अटूट विश्वास कि मैं भारतीय सिनेमा में बड़े पर्दे पर भगवान शिव को जीवंत करने के लिए सही व्यक्ति हूं, ने मुझे वास्तव में आश्वस्त किया.कहानी शक्तिशाली है, गहराई से प्रभावित करती है और फिल्म एक दृश्य मास्टरपीस बन गई है.मैं इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं".

25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी फिल्म कन्नप्पा 

Kannappa
प्रभास और अक्षय कुमार के अलावा, कन्नप्पा में विष्णु मांचू, प्रीति मुखुंधन, मोहनलाल और काजल अग्रवाल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है. मुकेश सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी पारुचुरी गोपालकृष्ण, बुर्रा साई माधव और थोटा प्रसाद ने लिखी है. फिल्म में संगीत मणि शर्मा और स्टीफन का है. इसका निर्माण एवा एंटरटेनमेंट और 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के बैनर तले किया जा रहा है. 

Read More

Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: सुनीता आहूजा ने गोविंदा से अलग रहने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'बेटी जवान है...'

Ranveer Allahbadia को लेकर Tanmay Bhat ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा-'कितना खुश था उस दिन'

Uttam Mohanty death: उड़िया एक्टर उत्तम मोहंती का हुआ निधन, सीएम माझी ने जताया शोक

'54 का सिंगल आदमी, महिला के चक्कर में…', SS Rajamouli के 'टॉर्चर' से परेशान होकर निर्माता के दोस्त ने किया सुसाइड

Advertisment
Latest Stories