/mayapuri/media/media_files/2025/07/10/allu-arjun-upcoming-film-2025-07-10-17-02-22.jpg)
ताजा खबर: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (allu arjun movies) इन दिनों अपनी अपकमिंग मेगा बजट एक्शन फिल्म को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं. ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने के बाद अब वह निर्देशक एटली (atlee) के साथ मिलकर एक नई फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं. यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्मों में से एक मानी जा रही है, जिसका बजट लगभग 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
दीपिका पादुकोण और मृणाल ठाकुर की शानदार एंट्री
इस बड़े प्रोजेक्ट में दीपिका पादुकोण को बतौर लीड एक्ट्रेस साइन किया गया है, जो अल्लू अर्जुन के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी. दीपिका के अलावा मृणाल ठाकुर भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी. एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को नया अनुभव देने जा रही है.
डबल रोल में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun News) डबल रोल में नजर आने वाले हैं. यानी एक नहीं, दो-दो पुष्पाराज इस बार एक्शन करते दिखेंगे. डबल रोल का कॉन्सेप्ट दर्शकों के लिए नया और रोमांचक अनुभव साबित हो सकता है. यह फिल्म ‘AA22xA6’ के कोडनेम से बन रही है और इसे सन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहा है.
विलेन की भूमिका में हॉलीवुड सुपरस्टार?
इस फिल्म का सबसे बड़ा सरप्राइज यह हो सकता है कि फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने के लिए हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ को अप्रोच किया गया है. खबरों के अनुसार, एटली ( atlee movies) और उनकी टीम फिलहाल विल स्मिथ से बातचीत कर रही है और अगर बात बन जाती है, तो यह किसी भी भारतीय फिल्म के लिए ऐतिहासिक कदम होगा. विल स्मिथ इससे पहले 'मेन इन ब्लैक', 'इंडिपेंडेंस डे' और 'अली' जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
वीएफएक्स पर भी दिखेगा हॉलीवुड टच
इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर बनाने की योजना है. इसके लिए VFX का जिम्मा हॉलीवुड स्टूडियो को सौंपा गया है, जिन्होंने 'Avengers', 'Spider-Man', और 'Wonder Woman' जैसी इंटरनेशनल ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर काम किया है. इससे यह स्पष्ट है कि फिल्म तकनीकी दृष्टि से भी किसी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट से कम नहीं होगी.अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म 'पुष्पा 2' ने दुनियाभर (Pushpa 2 Collection) में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था, जिससे वह साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में शुमार हो गए हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण भी हाल ही में आई 'कल्कि 2898 एडी' जैसी फिल्म से 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी हैं. ऐसे में इन दोनों कलाकारों का एक साथ आना एक मेगा इवेंट जैसा है.
क्या वाकई विल स्मिथ बनेंगे खलनायक?
विल स्मिथ (Will smith movie) की संभावित एंट्री ने फैंस के बीच उत्साह को और बढ़ा दिया है. हालांकि, अब तक इस बारे में मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली बार होगा जब एक हॉलीवुड सुपरस्टार विलेन के रूप में नजर आएगा
Read More
Geetkaar Asad Bhopali Birth Anniversary: वो शायर जिसने रोमांस और दर्द को गीतों में पिरोया