/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/diljit-dosanjh-2025-11-01-14-20-24.png)
ताजा खबर: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में नज़र आए. इस बार वे शो पर किसी फिल्म या प्रमोशन के लिए नहीं, बल्कि पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए जागरूकता और फंड जुटाने के मकसद से पहुंचे थे. शो के दौरान उन्होंने अपने संघर्ष भरे बचपन, पिता के प्रति सम्मान और अपने शुरुआती दिनों की दिल छू लेने वाली बातें साझा कीं.
Read More: जैकी श्रॉफ बोले– शाहरुख खान हैं तेज-तर्रार बिजनेसमैन, याद किए ‘देवदास’ के दिन
बचपन में माता-पिता से दूर रहना पड़ा
/mayapuri/media/post_attachments/ptiimage/gall_content/2022/STOCK_PTI3_28_2024_64-354236.jpg)
दिलजीत ने बताया कि जब वह सिर्फ 10 या 11 साल के थे, तब उनके माता-पिता ने उन्हें ननिहाल भेज दिया था. उन्होंने कहा,“मुझे बहुत दुख हुआ था क्योंकि उन्होंने मुझसे पूछा भी नहीं. मैं हर तीन-चार महीने में ही अपने माता-पिता से मिल पाता था. उस वक्त समझ नहीं आता था कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन आज महसूस करता हूं कि शायद वो मेरे भले के लिए था.”
पिता से सीखे जिंदगी के सबक
/mayapuri/media/post_attachments/photos/63b69efc8df6b9fdb924d7d3/16:9/w_1615,h_908,c_limit/Untitled%20design-486142.png)
दिलजीत ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वे बहुत ही सादगी भरे इंसान थे.“मेरे पापा रोडवेज़ में टिकट चेकर थे. वो बहुत ही सीधे-साधे और नेकदिल इंसान थे. उन्हें ज़िंदगी से कोई बड़ी ख्वाहिश नहीं थी. बस एक साइकिल थी, और आम खाना बहुत पसंद था.”दिलजीत ने आगे बताया,“एक बार पापा ने मुझसे कहा था — ‘बेटा, तुम्हें खाने को रोटी मिलेगी, रहने को घर मिलेगा, बाकी जो भी ज़िंदगी में पाना है, वो अपने दम पर पाना.’ यही उनके शब्द मेरे लिए सबसे बड़ी सीख बन गए.”
शादियों और बर्थडे पार्टियों में गाकर चलाया घर
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/hq720-2025-11-01-15-41-01.jpg)
दिलजीत ने शो में अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उनके पिता की सैलरी महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक खत्म हो जाती थी.“मैं शादियों और बर्थडे पार्टियों में गाने जाता था ताकि घर की मदद कर सकूं. मेरे पहले एल्बम के बाद किसी ने मुझे बर्थडे पार्टी के लिए बुक किया था. हमने वहां गाया, और पहली बार पैसा कमाया. उस वक्त हमें ₹2000 मिले थे. उसी दिन लगा कि यही मेरा रास्ता है. इसके बाद हमने कोई फंक्शन छोड़ा नहीं — शादी हो या पार्टी, हर जगह गाया.”
Read More: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने बेटी मालती संग मनाया हैलोवीन
दिलजीत का संगीत करियर
/mayapuri/media/post_attachments/blogs/wp-content/uploads/2023/01/Birthday-Boy-Diljit-Dosanjh-Nail-The-Mundas-Ethnic-Look-141449.jpg)
दिलजीत ने अपना पहला एल्बम ‘इश्क दा उड़ अड़ा’ (2003) में रिलीज़ किया था, जो टी-सीरीज़ के फिनेटोन म्यूज़िक के तहत आया था. उनका तीसरा एल्बम ‘स्माइल’ उन्हें स्टार बना गया, जिसके गाने ‘नच दियां अलरां कुँवारियां’ और ‘पग्गां पोछवियां वाले’ सुपरहिट साबित हुए.
Read More: जीतेंद्र कुमार को मिला ‘दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2025’?
Diljit Dosanjh net worth 2025
2025 में दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति लगभग ₹172 करोड़ (लगभग $20.5 मिलियन अमरीकी डॉलर) होने का अनुमान है
FAQ
दिलजीत दोसांझ ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में क्यों आए थे?
पंजाब बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए जागरूकता और फंड जुटाने के मकसद से.
दिलजीत दोसांझ के पिता क्या करते थे?
वे सरकारी नौकरी में थे और रोडवेज़ में टिकट चेकर थे.
दिलजीत ने अपने पिता को कैसे बताया?
उन्होंने कहा कि “मेरे पापा संत जैसे थे, सादगी से जीवन जीते थे.”
दिलजीत ने पहली बार गाना कहां गाया था?
उन्होंने शादियों और बर्थडे पार्टियों में गाना शुरू किया था.
दिलजीत को पहला पेमेंट कितनी रकम का मिला था?
₹2000 एक बर्थडे पार्टी में गाने के लिए.
Read More: भूल भुलैया 4’ में नई मंजुलिका की एंट्री, विद्या बालन-तब्बू हुईं आउट?
Diljit Dosanjh news | diljit dosanjh news today | diljit dosanjh songs | bollywood news | Diljit Dosanjh trending news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)