Advertisment

Arijit Singh के रिटायरमेंट के बीच Vishal Dadlani का क्रिप्टिक पोस्ट वायरल

ताजा खबर: बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने की खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. अरिजीत के इस फैसले पर न सिर्फ ...

New Update
Arijit Singh
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने की खबर ने म्यूजिक इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. अरिजीत के इस फैसले पर न सिर्फ फैंस हैरान हैं, बल्कि श्रेसया घोषाल, उदित नारायण, अरमान मलिक जैसे कई बड़े सिंगर्स भी अपना रिएक्शन दे चुके हैं. सभी यही कह रहे हैं कि अरिजीत जैसे टैलेंटेड सिंगर का यूं अचानक पीछे हटना इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है.इसी बीच अब सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी का एक क्रिप्टिक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस इस पोस्ट को अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट से जोड़कर देख रहे हैं, हालांकि विशाल ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया है.

Advertisment

Read More: Mahesh Babu स्टारर ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट हुई फिक्स,रिलीज़ डेट आई सामने

विशाल ददलानी का क्रिप्टिक पोस्ट

विशाल ददलानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने जिंदगी, सफलता और सुकून को लेकर गहरी बात कही. पोस्ट में विशाल ने लिखा:“कुछ सीखा? सफलता शांति और संतुष्टि की गारंटी नहीं होती. अमीरी और पावर सुरक्षा की गारंटी नहीं देते. लाइफ बहुत अजीब है और छोटी है. अपना एक भी पल बर्बाद मत करो. खुद से खुद के बारे में झूठ मत बोलो. वह बनने की बिल्कुल भी कोशिश मत करो, जो सामने वाला चाह रहा है कि तुम ऐसे बनो. अपनी जिंदगी को खुलकर पूरी तरह जियो. बस मैं यही बेस्ट सलाह दे सकता हूं.”इसके साथ विशाल ने कैप्शन में लिखा:“हमारे पास जो थोड़ा बहुत भी है, वह बस ‘वर्तमान’ है, जो यादों और उम्मीदों के बीच मौजूद है.”हालांकि इस पोस्ट में कहीं भी अरिजीत सिंह का नाम नहीं है, लेकिन टाइमिंग की वजह से लोग इसे सीधे तौर पर अरिजीत के रिटायरमेंट फैसले से जोड़ रहे हैं.

फैंस कर रहे हैं अलग-अलग अंदाज में रिएक्ट

विशाल ददलानी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है. कई लोग इसे लाइफ लेसन बता रहे हैं तो कई लोग इमोशनल हो गए हैं.एक यूजर ने लिखा,“आपकी बात सीधा दिल को लगी है. ये पोस्ट हमें याद दिलाता है कि जिंदगी में किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है, बस खुद से ईमानदार रहना जरूरी है.”वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,“ये सिर्फ सलाह नहीं है, ये मिलियन डॉलर एडवाइज है.”लेकिन कुछ फैंस ने इस पोस्ट को अरिजीत सिंह से जोड़ते हुए चिंता भी जताई. एक यूजर ने कमेंट किया,
“भाई जी सब ठीक है ना? वैसे ही अरिजीत सिंह ने रिटायरमेंट लेकर दिल तोड़ दिया है, अब आप कुछ और मत सुनाना प्लीज.”

Read More: Allu Arjun की अगली फिल्म में Shraddha Kapoor की एंट्री?

अरिजीत के फैसले से इंडस्ट्री में मायूसी

अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट की खबर के बाद से इंडस्ट्री में एक अजीब सा सन्नाटा है. श्रेसया घोषाल ने कहा कि अरिजीत का जाना म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए बड़ा नुकसान है. वहीं उदित नारायण ने भी कहा कि ऐसा टैलेंट बार-बार नहीं आता. अरमान मलिक ने अरिजीत को “जनरेशन का सबसे बेहतरीन सिंगर” बताया.फैंस भी सोशल मीडिया पर लगातार यही कह रहे हैं कि अरिजीत के बिना बॉलीवुड म्यूजिक अधूरा लगेगा.

क्या वाकई अरिजीत से जुड़ा है विशाल का पोस्ट?

हालांकि विशाल ददलानी ने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन जिस समय यह पोस्ट आया है, उससे लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद यह पोस्ट अरिजीत के फैसले से प्रेरित हो सकता है. कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि विशाल जिंदगी के दबाव, स्टारडम और मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दों पर इशारा कर रहे हैं.

Read More: बेनेडिक्ट की वापसी से पहले रहस्यों से भरा ब्रिजर्टन हाउस, सोफी संग रोमांस बनेगा कहानी की जान

FAQ

1. क्या अरिजीत सिंह ने सच में रिटायरमेंट ले लिया है?

रिपोर्ट्स के मुताबिक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है, जिससे फैंस और इंडस्ट्री दोनों हैरान हैं.

2. अरिजीत सिंह ने रिटायरमेंट क्यों लिया?

अभी तक अरिजीत की तरफ से कोई डिटेल्ड आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है.

3. कौन-कौन से सिंगर्स ने अरिजीत के फैसले पर रिएक्ट किया?

श्रेया घोषाल, उदित नारायण, अरमान मलिक समेत कई बड़े सिंगर्स ने अरिजीत के फैसले पर दुख और हैरानी जताई है.

4. विशाल ददलानी का क्रिप्टिक पोस्ट क्या था?

विशाल ने एक पोस्ट में लिखा कि सफलता, पैसा और पावर शांति की गारंटी नहीं देते, और जिंदगी को खुलकर जीने की सलाह दी.

5. क्या विशाल ददलानी का पोस्ट अरिजीत सिंह के लिए था?

विशाल ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन फैंस इसे अरिजीत के रिटायरमेंट से जोड़कर देख रहे हैं.

Read More: द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ओटीटी पर कब होगी रिलीज? जानिए डेट और प्लेटफॉर्म

 Vishal Dadlani | Arijit Singh | arijit singh latest news | Arijit Singh journey

#Arijit Singh #Vishal Dadlani #arijit singh latest news #Arijit Singh journey
Advertisment
Latest Stories