/mayapuri/media/media_files/2026/01/29/mahesh-babu-2026-01-29-19-30-14.png)
ताजा खबर: भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक ‘वाराणसी’ (Varanasi) को लेकर दर्शकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. सुपरस्टार महेश बाबू और ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा जोनस की इस मेगा बजट फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज डेट अब आधिकारिक तौर पर लॉक कर दी गई है. एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 अप्रैल 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Mahesh-Babu-starrer-Varanasi-locks-release-date-to-release-620-573611.jpg)
Read More: Allu Arjun की अगली फिल्म में Shraddha Kapoor की एंट्री?
खास बात यह है कि यह तारीख कई बड़े भारतीय त्योहारों से जुड़ी हुई है. 7 अप्रैल के आसपास गुड़ी पड़वा, उगादी, और देश के कई हिस्सों में नए साल का जश्न मनाया जाता है. इसके अलावा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती और 15 अप्रैल को राम नवमी भी है. ऐसे में मेकर्स ने पूरे हफ्ते के छुट्टियों और उत्सव के माहौल को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म के लिए यह परफेक्ट रिलीज डेट चुनी है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Mahesh-Babu-starrer-Varanasi-locks-release-date-to-release-aut0-747124.jpg)
प्रियंका चोपड़ा की भारतीय सिनेमा में वापसी
‘वाराणसी’ सिर्फ एक बड़ी फिल्म नहीं, बल्कि यह प्रियंका चोपड़ा जोनस की भारतीय सिनेमा में लंबे समय बाद वापसी भी है. पिछले कुछ सालों से प्रियंका हॉलीवुड और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में बिजी थीं, ऐसे में उन्हें एक बार फिर बड़े भारतीय पर्दे पर देखना फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है. खास बात यह भी है कि यह पहली बार होगा जब महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
Read More: बेनेडिक्ट की वापसी से पहले रहस्यों से भरा ब्रिजर्टन हाउस, सोफी संग रोमांस बनेगा कहानी की जान
कहानी और जॉनर
हालांकि मेकर्स ने फिल्म की कहानी को अभी पूरी तरह सीक्रेट रखा है, लेकिन इसे एक हाई-ऑक्टेन फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर ड्रामा बताया जा रहा है. टीजर और शुरुआती पोस्टर्स से साफ है कि फिल्म का स्केल बेहद बड़ा और माइथोलॉजिकल टच वाला होगा, जिसमें भव्य विजुअल्स और इमोशनल कहानी देखने को मिलेगी.
दमदार स्टारकास्ट और टेक्निकल टीम
इस फिल्म में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. पृथ्वीराज फिल्म की कहानी में एक मजबूत और प्रभावशाली किरदार निभा रहे हैं.
टेक्निकल टीम की बात करें तो ‘वाराणसी’ में
म्यूजिक: एम.एम. कीरवानी,
सिनेमैटोग्राफी: पी.एस. विनोद,
एडिटिंग: बिक्किना थम्मिराजू,
प्रोडक्शन डिजाइन: मोहन बिंगी,
और VFX: वी. श्रीनिवास मोहन संभाल रहे हैं.
राजामौली की फिल्मों की तरह ही इस बार भी तकनीकी स्तर पर दर्शकों को कुछ अलग और ग्रैंड देखने को मिलेगा.
Read More: द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ओटीटी पर कब होगी रिलीज? जानिए डेट और प्लेटफॉर्म
IMAX में रचा जाएगा इतिहास
‘वाराणसी’ भारतीय सिनेमा के लिए एक और बड़ा इतिहास रचने जा रही है. यह पहली भारतीय और पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म होगी, जिसे 1.43:1 IMAX फॉर्मेट में शूट किया गया है. इसका मतलब है कि यह फिल्म विजुअल एक्सपीरियंस के मामले में इंटरनेशनल लेवल की होगी और दर्शकों को थिएटर में एक बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा.
किरदारों का खुलासा
टाइटल लॉन्च से पहले जारी किए गए फर्स्ट लुक पोस्टर्स में तीन मुख्य किरदार सामने आए थे:
महेश बाबू – रुद्र (Rudra)
प्रियंका चोपड़ा – मंदाकिनी (Mandakini)
पृथ्वीराज सुकुमारन – कुंभा (Kumbha)
इन किरदारों से साफ है कि फिल्म की दुनिया मायथोलॉजी, रहस्य और शक्ति से भरी होने वाली है.
2027 की सबसे बड़ी फिल्म?
भव्य स्टारकास्ट, राजामौली जैसा बड़ा निर्देशक, इंटरनेशनल लेवल का तकनीकी सेटअप और त्योहारों पर रिलीज—इन सभी वजहों से ‘वाराणसी’ को 2027 की सबसे बड़ी थिएट्रिकल फिल्मों में से एक माना जा रहा है. फैंस को अभी दो साल इंतजार करना है, लेकिन जिस तरह से फिल्म को लेकर बज बना हुआ है, उससे साफ है कि यह रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ने के मूड में है.
FAQ
1. ‘वाराणसी’ फिल्म कब रिलीज होगी?
फिल्म ‘वाराणसी’ 7 अप्रैल 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
2. ‘वाराणसी’ के निर्देशक कौन हैं?
इस फिल्म का निर्देशन एस. एस. राजामौली कर रहे हैं.
3. ‘वाराणसी’ में लीड एक्टर्स कौन हैं?
फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में
महेश बाबू
प्रियंका चोपड़ा जोनस
पृथ्वीराज सुकुमारन
नजर आएंगे.
4. क्या यह प्रियंका चोपड़ा की भारतीय फिल्मों में वापसी है?
हां, यह प्रियंका चोपड़ा की लंबे समय बाद भारतीय सिनेमा में वापसी है.
5. महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा पहली बार साथ काम कर रहे हैं?
जी हां, यह पहली बार होगा जब दोनों एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
Read More: Kalki 2 में दीपिका पादुकोण की जगह साई पल्लवी लेंगी एंट्री? प्रभास की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट
Mahesh Babu | mahesh babu age | Mahesh Babu film|Priyanka Chopra
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)