Advertisment

‘Dhurandhar’ की सक्सेस के बीच Ranveer Singh ने छोड़ी ‘Don 3’?

ताजा खबर: रणवीर सिंह की हालिया फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर उन्हें एक बार फिर टॉप पर पहुंचा दिया है. आदित्य धर के निर्देशन में ...

New Update
Dhurandhar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: रणवीर सिंह की हालिया फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर उन्हें एक बार फिर टॉप पर पहुंचा दिया है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शानदार कमाई के बाद दर्शक रणवीर की अगली फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित थे. खासतौर पर उनकी मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म डॉन 3 को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं. लेकिन अब इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है.

Read More: 3000 साल पुरानी गाथा, आधुनिक भव्यता: नोलन की ‘द ओडिसी’ का ट्रेलर आउट

क्या फरहान अख्तर की फिल्म का नहीं होंगे हिस्सा?

Ranveer Singh

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की महत्वाकांक्षी फिल्म डॉन 3 से किनारा कर लिया है. कहा जा रहा है कि ‘धुरंधर’ की सफलता के बावजूद रणवीर ने इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने का फैसला फिलहाल टाल दिया है. इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है, क्योंकि ‘डॉन’ जैसी आइकॉनिक फ्रेंचाइजी में रणवीर को देखना दर्शकों के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं था.

Don 3 पर होगा बड़ा ऐलान, रणवीर सिंह स्टारर फ‍िल्म को मिलेगी रिलीज डेट? - Ranveer  singh starrer Don 3 to get release date farhan akhtar to make special  announcement tomorrow tmova - AajTak

दरअसल, ‘धुरंधर’ के दूसरे पार्ट की चर्चाओं के बीच यह माना जा रहा था कि रणवीर सिंह जल्द ही डॉन 3 की शूटिंग शुरू करेंगे. लेकिन अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि उन्होंने अपना पूरा फोकस एक नए और बिल्कुल अलग जॉनर के प्रोजेक्ट पर कर दिया है. यह फिल्म एक जॉम्बी-बेस्ड कहानी होगी, जिसका नाम प्रलय बताया जा रहा है.

क्या इस फिल्म को डेट दे चुके हैं एक्टर?

Ranveer Singh To Fight Zombies In Jai Mehta's Post-Apocalyptic Thriller  Pralay - Report

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया है कि रणवीर सिंह ने डॉन 3 के बजाय जय मेहता की फिल्म प्रलय के लिए अपना शेड्यूल तय करना शुरू कर दिया है. सूत्र का कहना है कि ‘धुरंधर’ के बाद रणवीर अपने करियर को लेकर काफी क्लियर हो चुके हैं और वह अब अलग-अलग जॉनर में खुद को आज़माना चाहते हैं. जॉम्बी थीम पर आधारित प्रलय उनके करियर की अब तक की सबसे हटकर फिल्मों में से एक मानी जा रही है.

Ranveer Singh says Sanjay Leela Bhansali 'broke me down' and 'made me into  ash' | Bollywood News - The Indian Express

इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स यह भी इशारा करती हैं कि रणवीर सिंह आगे चलकर संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे बड़े और विज़नरी फिल्ममेकर्स के साथ काम करने की इच्छा रखते हैं. वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि ‘धुरंधर’ के बाद रणवीर फिलहाल गैंगस्टर या अंडरवर्ल्ड आधारित फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं.

Read More: बच्चों की सेहत को लेकर सीरियस हैं शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, अपनाते हैं ये देसी आदतें

क्या मेकर्स हैं नए एक्टर के तलाश में ?

Ranveer Singh: 'I Definitely Want to Make More Money' - Masala.com

रणवीर के डॉन 3 से हटने की खबर के बाद मेकर्स अब फिल्म के लिए नए लीड एक्टर की तलाश में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि यह एक बिग बजट फिल्म होगी और इसकी शूटिंग 2026 के अंत तक शुरू करने की योजना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर कृति सेनन का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है और इसे कई इंटरनेशनल लोकेशंस पर शूट किया जाएगा.

Ranveer Singh on celebrating a decade in Bollywood: I want to leave a  legacy behind - Masala.com

कुल मिलाकर, ‘धुरंधर’ की सक्सेस के बाद रणवीर सिंह का यह फैसला उनके करियर को एक नई दिशा दे सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि जॉम्बी फिल्म प्रलय में रणवीर किस तरह का धमाल मचाते हैं और डॉन 3 को आखिरकार कौन सा नया चेहरा लीड करता है.

Read More: रवि दुबे: टीवी स्टार से फिल्म निर्माता और ‘रामायण’ के लक्ष्मण तक का शानदार सफर

FAQ

Q1. क्या रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ से हट गए हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह फिलहाल डॉन 3 से पीछे हट गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

Q2. रणवीर सिंह ने ‘डॉन 3’ से दूरी क्यों बनाई?

रिपोर्ट्स के अनुसार, धुरंधर की भारी सफलता के बाद रणवीर अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर ज्यादा चयनात्मक हो गए हैं और फिलहाल गैंगस्टर जॉनर से ब्रेक लेना चाहते हैं.

Q3. रणवीर सिंह अब किस फिल्म पर फोकस कर रहे हैं?

बताया जा रहा है कि रणवीर अब जय मेहता के निर्देशन में बनने वाली जॉम्बी-बेस्ड फिल्म प्रलय पर ध्यान दे रहे हैं.

Q4. ‘डॉन 3’ किन फिल्ममेकर्स की फिल्म है?

डॉन 3 को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो इस आइकॉनिक फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ा रहे हैं.

Q5. रणवीर सिंह की जगह ‘डॉन 3’ में कौन होगा?

रणवीर के हटने की खबरों के बाद मेकर्स नए चेहरे की तलाश में हैं. अभी तक लीड मेल एक्टर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Advertisment
Advertisment
Latest Stories