/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-2025-11-12-17-14-01.jpg)
Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि उनकी तबीयत (Dharmendra Health Update) में काफी सुधार हुआ है और अब वे पूरी तरह स्थिर हैं. एक सूत्र ने बताया कि उनके घर पर एक आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है. चार नर्स और एक डॉक्टर हर समय उनकी देखभाल के लिए मौजूद रहेंगे. वहीँ अब धर्मेंद्र से मिलने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पहुंचे.
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, बेटे सनी देओल पहुंचे अस्पताल — चेहरे पर दिखी चिंता, फैंस कर रहे हैं दुआएं
धर्मेंद्र के घर पहुंचे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan reached Dharmendra house)
अमिताभ बच्चन भी धर्मेंद्र का हालचाल जानने उनके घर पहुंचे. वह अपनी कार खुद चलाकर आए.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/amitabh-bachchan-2025-11-12-17-07-53.jpg)
धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी (Dharmendra discharged from hospital)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/dharmendra-health-2025-11-01-10-39-57.jpg)
सनी देओल की टीम ने जारी किया बयान (Sunny Deol’s team shares update about Dharmendra)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/12/dharmendra-2025-11-12-09-26-20.jpg)
धर्मेंद्र के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सनी देओल की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है, "श्री धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना स्वास्थ्य लाभ जारी रखेंगे. हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे किसी भी तरह की अटकलों से बचें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं. कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं".
धर्मेंद्र की तबीयत नाजुक, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती — परिवार साथ में मौजूद
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)