/mayapuri/media/media_files/2025/07/17/amitabh-bachchan-2025-07-17-10-14-40.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन न केवल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, बल्कि वे आज भी उतनी ही ऊर्जा और लोकप्रियता के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. 70 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बच्चन ने शोले, दोस्ताना, नसीब, कालिया जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों से भारतीय सिनेमा को नया मुकाम दिया है. अब वह एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपने लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' और अपनी शानदार संपत्ति को लेकर.
'कौन बनेगा करोड़पति 17' की वापसी (Kaun Banega Crorepati 17)
अमिताभ बच्चन जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस शो की शुरुआत 11 अगस्त 2025 से रात 9 बजे सोनी टीवी पर होगी. केबीसी सिर्फ एक क्विज शो ही नहीं, बल्कि देश के कोने-कोने से आम लोगों को मंच देने वाला एक इमोशनल सफर भी रहा है, जिसे अमिताभ की आवाज और व्यक्तित्व ने और भी खास बना दिया है.
कितनी है अमिताभ बच्चन की संपत्ति? (Amitabh Bachchan net worth)
बिजनेस टुडे की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की संयुक्त कुल संपत्ति ₹1,578 करोड़ आंकी गई है. इसमें अमिताभ की व्यक्तिगत संपत्ति ₹273.74 करोड़ है, जबकि जया बच्चन की संपत्ति ₹1.63 करोड़ बताई गई है.
अमिताभ की आय के स्रोत बेहद विविध हैं –
फिल्में और विज्ञापन
प्रॉपर्टी रेंट से आय
ब्याज और लाभांश
पूंजीगत लाभ (कैपिटल गेन)
और यहां तक कि एक सोलर पावर प्लांट से भी उन्हें कमाई होती है.
साल 2024-25 में उन्होंने कथित तौर पर ₹350 करोड़ रुपये कमाए हैं, जिससे वे भारत के सबसे बड़े टैक्स पेयरों में से एक बन गए हैं.
लग्जरी गाड़ियों का काफिला (Amitabh Bachchan Car Collection)
अमिताभ बच्चन के पास लग्जरी कारों का एक भव्य संग्रह है, जो उनके रुतबे और स्टाइल का प्रतीक है. उनके पास 16 लग्जरी कारें हैं, जिनमें शामिल हैं:
बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी एलडब्ल्यूबी
लेक्सस एलएक्स 570
टोयोटा लैंड क्रूजर
मर्सिडीज जीएल63 एएमजी
मर्सिडीज बेंज एस 350
पोर्श केमैन एस
मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास
मिनी कूपर एस
विंटेज फोर्ड कार
हर गाड़ी अमिताभ के शौक और उनकी क्लास को दर्शाती है.
प्रतीक्षा – बिग बी का ठिकाना
मुंबई के जुहू में स्थित अमिताभ बच्चन का आलीशान बंगला 'प्रतीक्षा' किसी पहचान का मोहताज नहीं है. ये बंगला सिर्फ उनका घर नहीं, बल्कि लाखों फैन्स के लिए एक भावनात्मक स्थल है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बंगले की मौजूदा बाजार कीमत लगभग ₹50 करोड़ रुपये है.
amitabh bachchan news | amitabh bachchan news today in hindi | Amitabh Bachchan Net Worth | Kaun Banega Crorepati 17 | Jaya Bachchan
Read More
Son of Sardaar 2 song :Ajay Devgn की फिल्म के गाने को Nysa और Orry ने किया कॉपी , फैंस ने बनाया मजाक