Advertisment

Dilip Joshi Weight Loss:‘तारक मेहता’ फेम दिलीप जोशी ने 45 दिन में घटाए 16 किलो वजन, बिना जिम गए हासिल किया नया लुक

ताजा खबर:पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले दिलीप जोशी इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं.

New Update
Jethalal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले दिलीप जोशी इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनके शो छोड़ने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन इन सबके बीच उन्होंने अपनी वेट लॉस जर्नी से सबको चौंका दिया है. दिलीप ने बिना किसी डाइट प्लान या जिम के सिर्फ 45 दिनों में 16 किलो वजन कम कर दिखाया है.

कैसे किया दिलीप जोशी ने वजन कम?

dilip joshi

मैशेबल इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया कि उन्होंने न तो जिम जॉइन किया, न ही कोई सख्त डाइट फॉलो की. उनका तरीका बिल्कुल सिंपल था — रोजाना की सैर और जॉगिंग.दिलीप ने बताया:"मैं रोजाना शूटिंग के बाद स्विमिंग क्लब जाता था. वहां कपड़े बदलकर मरीन ड्राइव पर निकलता था. मैं बारिश में भी दौड़ता था और ओबेरॉय होटल तक जॉगिंग करता था, फिर वापस क्लब लौटता था. इस पूरे प्रोसेस में मुझे करीब 45 मिनट लगते थे."इस 45 मिनट की डेली वॉक और जॉगिंग ने उन्हें मात्र डेढ़ महीने में 16 किलो वजन घटाने में मदद की. उनका यह अनुशासन और नियमितता ही उनकी सफलता का असली राज बना.

शो छोड़ने की अफवाहों पर क्या बोले दिलीप जोशी?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal

हाल के दिनों में सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दिलीप जोशी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया है. शो के कई पुराने कलाकार जैसे शैलेश लोढ़ा (तारक मेहता), नेहा मेहता (अंजली भाभी), राज अनादकट (टप्पू) और निधि भानुशाली (पुरानी सोनू) पहले ही शो छोड़ चुके हैं, ऐसे में फैंस को यह चिंता सताने लगी कि कहीं दिलीप जोशी भी अलविदा तो नहीं कह रहे?हालांकि, शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने इस पर सफाई देते हुए कहा:"दिलीप जोशी अभी भी शो का हिस्सा हैं. वे कुछ समय से पर्सनल रीजन के चलते शूटिंग से दूर हैं, लेकिन उन्होंने शो नहीं छोड़ा है."यह बयान उन सभी अफवाहों पर विराम लगाता है, जिसमें दिलीप जोशी के शो छोड़ने की चर्चा हो रही थी.

फैंस का रिएक्शन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Dilip Joshi

दिलीप जोशी की वेट लॉस जर्नी ने फैंस को खासा प्रभावित किया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी दृढ़ता और अनुशासन की तारीफ कर रहे हैं. बिना जिम और डाइट के इतना वजन कम करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता, लेकिन दिलीप ने यह कर दिखाया.एक यूजर ने लिखा,"जेठालाल तो अब फिटनेस आइकॉन बन चुके हैं!"वहीं दूसरे ने लिखा,"दिलीप जी ने जो तरीका अपनाया है, वह हर किसी के लिए प्रेरणादायक है."

dilip joshi weight loss | Dilip Joshi Aka Jethalal | Tarak Mehta Ka Olta Chashma | Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest Episode | Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Latest News | Jethalal Aka Dilip Joshi News

Read More

Son of Sardaar 2 song :Ajay Devgn की फिल्म के गाने को Nysa और Orry ने किया कॉपी , फैंस ने बनाया मजाक

Sidharth Malhotra and Kiara Advani Baby:सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बने माता-पिता, घर आई नन्ही परी

Panchayat fame actor Aasif Khan Heart Attack:‘पंचायत’ के इस एक्टर को आया हार्ट अटैक, कहा "अस्पताल में ..... "

Achana Puran Singh:दुबई में ऑनलाइन स्कैम का शिकार हुईं Achana Puran Singh और उनका परिवार, यूट्यूब व्लॉग में किया खुलासा

Advertisment
Latest Stories