/mayapuri/media/media_files/2025/05/30/oMt42siJrjFZxXcQOWHK.jpg)
ताजा खबर:बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटीज के चलते चर्चा में रहती हैं. हाल ही में नीसा ने अपने करीबी दोस्त ओरी अवत्रामणि (Orhan Awatramani) के साथ एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो 'सन ऑफ सरदार 2' के गाने 'पहला तू' के डांस स्टेप पर आधारित है, जिसमें दोनों ने फिंगर मूवमेंट स्टेप को मजेदार अंदाज में परफॉर्म किया है.
नीसा और ओरी का फन वीडियो
नीसा और ओरी ने इस वीडियो में बिना किसी खास एक्सप्रेशन के अजय देवगन के स्टाइल में ‘पहला तू’ गाने के फेमस फिंगर स्टेप को दोहराया है. वीडियो के साथ ओरी ने कैप्शन में लिखा,"उसे डांस सीखने की जरूरत ही नहीं पड़ी."इस रील में दोनों का कूल और बेफिक्री वाला अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया है, और ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
जैसे ही वीडियो सामने आया, इंस्टाग्राम पर फैंस और फॉलोअर्स की बाढ़ आ गई. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं.एक यूजर ने लिखा,"अजय ने अपनी बेटी को भी ये डांस सिखा दिया."दूसरे ने लिखा,"ये रील तो बहुत मजेदार है, नीसा और ओरी दोनों सुपर कूल लग रहे हैं."एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा,"अजय देवगन इस वीडियो पर कॉपीराइट दे सकते हैं."वहीं एक ने कहा,"बाप-बेटी दोनों कमाल हैं."हालांकि कुछ यूजर्स ने वीडियो को लेकर आलोचना भी की और नीसा को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन अधिकांश प्रतिक्रियाएं सकारात्मक रहीं.
अजय देवगन का रिएक्शन
अजय देवगन से जब हाल ही में एक ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान इस डांस स्टेप और वायरल वीडियो को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने हंसते हुए कहा,"लोग मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन ये स्टेप करना मेरे लिए आसान नहीं था. मैंने कर लिया, इसके लिए शुक्रिया कहिए."उनका यह जवाब भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया और फैंस ने उनकी विनम्रता और सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की.
'सन ऑफ सरदार 2' – फिल्म की जानकारी
'सन ऑफ सरदार 2' अजय देवगन की चर्चित एक्शन-कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी है. इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसमें कई दमदार कलाकार नजर आएंगे, जैसे:
रवि किशन
मुकुल देव
विंदू दारा सिंह
नीरू बाजवा
संजय मिश्रा
फिल्म की कहानी हास्य और एक्शन का मिश्रण होगी और यह 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर को भी दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
Tags : Son Of Sardaar 2 Movie Trailer | ajay devgn news | ajay devgn movies | Nysa Devgn|bollywood news