/mayapuri/media/media_files/BcS4L9OGTvMfkPLfoJDU.jpg)
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan on Inter-Caste Marriage: 81 साल के अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति 16 में नजर आ रहे हैं. वहीं बिग बी अक्सर कंटेस्टेंट्स से बात करते समय अपनी पर्सनल जिंदगी से जुड़ी बातें बताते हैं. इस बीच अमिताभ बच्चन ने अपने लोकप्रिय क्विज़ शो केबीसी के हालिया एपिसोड में अपने माता-पिता की शादी के बारे में खुलकर बात की, हालांकि उन्होंने दावा किया कि उन्हें इसे "अंतर-जातीय" कहना अजीब लगता है.
इंटर-कास्ट मैरिज पर बोले अमिताभ बच्चन
आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने केबीसी की कंटेस्टेंट कीर्ति के साथ इंटर-कास्ट मैरिज पर चर्चा करते हुए कहा, "मुझे इसे इंटर-कास्ट मैरिज कहना थोड़ा अजीब लगता है. मेरे पिता उत्तर प्रदेश से थे और मेरी मां सिख परिवार से थीं. मेरा मानना है कि मैं आधा सरदार हूं. जब मैं पैदा हुआ, तो मेरी एक मासी कहती थी कि 'कितना सोना पुत्तर है, साड्डा अमिताभ सिंह (कितना सुंदर बेटा है, हमारा अमिताभ सिंह)".
केबीसी कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा जया बच्चन को लेकर सवाल
वहीं अमिताभ ने इसी एपिसोड में यह भी कबूल किया कि स्कूल में उन्हें गणित विषय में दिक्कत आती थी और एक परीक्षा में वे केवल 42 अंक ही ला पाए थे. जब कीर्ति ने उनसे पूछा कि क्या वे अपनी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन को ज्वेलरी गिफ्ट में देंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, "आपने मुझसे काफी पर्सनल सवाल पूछा है, लेकिन हां, मैं उन्हें ज्वेलरी गिफ्ट में दूंगा. उम्मीद है कि आयकर विभाग से कोई यह नहीं देख रहा होगा".
प्रसिद्ध कवि और लेखक थे बिग बी के पिता
बतीा दें अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध कवि और लेखक थे. वे 20वीं सदी के शुरुआती दौर के हिंदी साहित्य के नई कविता आंदोलन का हिस्सा थे. अपनी क्लासिक कविता मधुशाला के लिए मशहूर हरिवंश को 1976 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. ब्रिटिश भारत में आगरा और अवध के संयुक्त प्रांत के बाबूपट्टी में जन्मे, उनका पारिवारिक नाम श्रीवास्तव था. उन्होंने अपने उपनाम के रूप में "बच्चन" का इस्तेमाल किया. वहीं अमिताभ की मां तेजी बच्चन एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं, जिनका जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के लायलपुर में एक सिख परिवार में हुआ था. लाहौर में एक कॉलेज के कार्यक्रम में उनकी मुलाकात हरिवंश से हुई और 1941 में इलाहाबाद में दोनों ने शादी कर ली. उन्होंने विलियम शेक्सपियर के प्रतिष्ठित नाटक मैकबेथ के अपने पति द्वारा निर्मित रूपांतरण में लेडी मैकबेथ की भूमिका निभाई.
अमिताभ बच्चन का वर्क फ्रंट
हालांकि, अगर अमिताभ बच्चन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों 33 साल बाद रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर फिल्म 'वेट्टैयान द हंटर' को लेकर चर्चा में हैं. उनके साथ फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, एक्सप्लेनर्स किशोर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, जीएम सुंदर, अबिरामी, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक और रक्षण जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. एक्टर आखिरी बार फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे.
Read More:
इम्पोस्टर सिंड्रोम से जूझ रही है अनन्या पांडे, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
'Laila Majnu' के दौरान इस वजह से घर जाकर रोती थी Triptii Dimri
बॉय कट लुक में स्कूल जाती थी प्रियंका, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
Tripti Dimri ने सॉन्ग ‘मेरे महबूब’ की ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी