Advertisment

अमिताभ से लेकर अनुपम खेर तक इन स्टार्स ने दी Makar Sankranti की बधाई

ताजा खबर: 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक बॉलीवुड सेलेब्स ने मकर संक्रांति पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.

New Update
Makar Sankranti
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Makar Sankranti 2025: 14 जनवरी को देशभर में सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व मनाया जा रहा है, जिसे मकर संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. वहीं बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं है. एक्टर्स अपने-अपने तरीके से इस त्यौहार को मना रहे हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने मकर संक्रांति के अवसर पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.

अमिताभ बच्चन ने दी बधाई

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा, "सब त्योहारों की अनेक अनेक शुभकामनाएं  सदा". 

चिरंजीवी ने शेयर की पोस्ट

एक्टर चिरंजीवी ने भी अपने फैंस को तेलुगु में हार्दिक आशीर्वाद देते हुए एक आनंदमय संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. एक्टर ने फैंस को बधाई देते हुए लिखा, "मुंगिलालो अंदामैना रंगवल्लुलु, लोगिल्लालो आनंदपु वेलुगुलु, जंगमा देवारुला जेगंटालु, हरिदासुला कीर्तनालु, भोग भाग्यालु, सिरी सम्पदालु. यह त्योहार हर किसी के जीवन में नई समृद्धि और गौरव लाता है. सभी को संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं".

अनुपम खेर ने दी बधाई

अनुपम खेर ने फैंस को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए लिखा, आप सभी को मकरसंक्रांति की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं! प्रभु आपको खुश, शांतिमय और सेहतमंद रखें".

सोनाली बेंद्रे ने शेयर की पोस्ट


अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरों के जरिए अपने प्रशंसकों को संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं.

अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस को मकर संक्रांति की बधाई दी.

Read More

Aadar Jain ने मंगेतर Alekha Advani संग गोवा में रचाई शादी

शाहरुख खान संग 'इंस्पेक्टर गालिब' को फिर से शुरू करेंगे मधुर भंडारकर?

Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच गृह लक्ष्मी के प्रमोशन पर दिया बयान

Hrithik Roshan ने शेयर किए 'Kaho Na Pyaar Hai' के अनसीन नोट्स

Advertisment
Latest Stories