/mayapuri/media/media_files/19RhpPEYRCy6neUJQbmV.png)
Anil Kapoor
ताजा खबर: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानने जाते हैं. वहीं हाल ही में एक्टर फिल्म एनिमल और फाइटर में नजर आए थे. वहीं अब एक और एक्शन फिल्म में आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. दरअसल, प्राइम वीडियो ने मंगलवार, 19 मार्च 2024 को अनिल कपूर की फिल्म का एलान किया जिसका नाम सूबेदार रखा गया हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका दिखाई देंगे.
दमदार अवतार में दिखे अनिल कपूर
आपको बता दें अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूबेदार' की घोषणा की. इसके साथ उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी जारी किया.शेयर किए गए पोस्टर में एक्टर दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एड्रेनालाईन से भरपूर एक्शन ड्रामा में, सूबेदार अर्जुन सिंह नागरिक जीवन से जूझते हैं, अपनी बेटी के साथ तनावपूर्ण रिश्ते और सामाजिक शिथिलता से जूझते हैं.जो आदमी कभी देश के लिए लड़ता था, उसे अब अपने घर और परिवार की रक्षा के लिए भीतर के दुश्मनों से लड़ना होगा". इस पोस्ट पर फैंस कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.
फैंस को हैं सूबेदार की रिलीज डेट का इंतजार
फिल्म सूबेदार का निर्माण अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है. 'सूबेदार' के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी है.त्रिवेणी ने निदेशक का कार्यभार संभाल लिया है. स्क्रिप्ट त्रिवेणी और प्रज्वल चन्द्रशेखर ने संयुक्त रूप से लिखी है.फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है.
Read More:
RC 16 की पूजा सेरेमनी में राम चरण- जाह्नवी कपूर समेत पहुंचे कई स्टार्स
Mirzapur 3: कालीन भैया ने शेयर किया मिर्जापुर 3 का पोस्टर
Kanguva: सूर्या और बॉबी देओल के एक्शन को देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
रामायण के लिए मिले लक्ष्मण, ये टीवी एक्टर बनेगा भगवान राम का छोटा भाई