Advertisment

Fashion Wave Magazine में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए अंकित नागपाल

ताजा खबर: अंकित नागपाल बैंग ऑन टार्गेट पीआर एंड मीडिया सॉल्यूशंस और ग्रूम टू ब्लूम ग्रूमिंग एकेडमी के डायरेक्टर हैं. जोकि एक पीआर एजेंसी जो मीडिया रिलेशन में विशेषज्ञता के साथ एक दशक से अधिक समय से अस्तित्व में है.

New Update
Ankit Nagpal

Ankit Nagpal

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: अंकित नागपाल बैंग ऑन टार्गेट पीआर एंड मीडिया सॉल्यूशंस और ग्रूम टू ब्लूम ग्रूमिंग एकेडमी के डायरेक्टर हैं. जोकि एक पीआर एजेंसी जो मीडिया रिलेशन में विशेषज्ञता के साथ एक दशक से अधिक समय से अस्तित्व में है और फैशन, लाइफस्टाइल, कला, सांस्कृतिक, संगीत, रंगमंच और सिनेमा से संबंधित पूरे भारत में सफलतापूर्वक कार्यक्रम कर रही है.

मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए अंकित नागपाल 

वहीं हाल ही में अंकित नागपाल फैंशन वेव मैगजीन में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं उन्होंने डायरेक्टर ने फैंशन वेव मैगजीन का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "अंकित नागपाल @fashionwavemagazine में मुख्य अतिथि: सेलिब्रिटी अतिथि @minissha_lamba विनम्र सेलिब्रिटी द्वारा मुझे यह सम्मान देने के लिए टीम FW और केडी जी को धन्यवाद".

अंकित नागपाल ने जीते कई अवॉर्ड्स

अंकित नागपाल  कई पॉपुलर प्रतियोगिताओं के जूरी सदस्य भी हैं और व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और मंचीय उपस्थिति के लिए ग्रूमर हैं. उन्होंने बी.आर. अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार, आर्क ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड, सुप्रीम नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, बेस्ट पीआर कंपनी के रूप में गोल्डन अचीवर अवार्ड सहित कई पुरस्कार जीते हैं. वह एसकेए क्रिएटिव कॉन्सेप्ट्स और बिजनेस काउंट ग्रुप नेटवर्क के सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी हैं.

Fashion Wave Magazine 

ReadMore

सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल नहीं होंगे पिता शत्रुघ्न सिन्हा?

Diljit Dosanjh ने टुनाइट शो से पहले Jimmy Fallon को सिखाई पंजाबी

स्वरा ने अपनेआउट स्पोकन नेचर के कारण काम खोने के बारे मे की खुलकर बात

फादर्स डे के मौके पर वरुण धवन ने बेटी के साथ शेयर की पहली झलक

पति की मौत पर पहली बार बोलीं मंदिरा 'अभी भी किशोर कुमार का संगीत...'

अनुराग के साथ करियर शुरू करने दो एक्टर्स से फिल्म मेकर को रहता है डर?

माधुरी दीक्षित के साथ श्रीराम नेने ने अपनी शादी को बताया चुनौती?

फिल्म ग़दर की शूटिंग के दौरान सनी देओल और अमीषा के साथ हुआ था हादसा?

Advertisment
Latest Stories