Advertisment

Ankita Lokhande – Vicky Jain के परिवार पर GST रेड, कई ठिकानों पर चली तलाशी

ताजा खबर: बॉलीवुड और टेलीविजन की चमक-दमक भरी दुनिया में सितारों की हर गतिविधि पर लोगों की पैनी नजर रहती है. हाल ही में मशहूर टीवी और फिल्म अभिनेत्री...

New Update
Ankita Lokhande – Vicky Jain
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड और टेलीविजन की चमक-दमक भरी दुनिया में सितारों की हर गतिविधि पर लोगों की पैनी नजर रहती है. हाल ही में मशहूर टीवी और फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain)भी सुर्खियों में आ गए, लेकिन वजह पूरी तरह खुशखबरी वाली नहीं थी. जिस दिन यह कपल अपनी शादी की चौथी सालगिरह मना रहा था, उसी दिन उनसे जुड़ी एक विवादित खबर ने उनकी खुशियों पर थोड़ा साया डाल दिया.

Advertisment

Read More:  Arundhati Roy की किताब के कवर पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, याचिका खारिज

शादी की सालगिरह पर अंकिता का इमोशनल पोस्ट (Ankita Lokhande Vicky Jain news)

 अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अंकिता लोखंडे (ankita lokhande instagram) ने सोशल मीडिया पर विक्की जैन के लिए एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने रिश्ते के चार साल के सफर को खूबसूरती से बयां किया. अंकिता (Ankita Lokhande husband) ने लिखा कि इन चार सालों में उन्होंने सिर्फ अच्छे पल ही नहीं देखे, बल्कि मुश्किलों का भी सामना किया, लेकिन हर स्थिति में वे एक-दूसरे के साथ खड़े रहे.

Vicky Jain and Ankita getting divorced? Here's the truth

अंकिता के मुताबिक, उनका रिश्ता सिर्फ वक्त का नाम नहीं है, बल्कि भरोसा, धैर्य, दोस्ती और ‘घर’ जैसा एहसास है. उन्होंने लिखा,
“4 साल हम दोनों के. साथ बढ़ते, सीखते, गिरते और फिर उठते हुए. शोर वाले दिनों में भी और खामोश पलों में भी हमने एक-दूसरे का हाथ थामा. जो हमने बनाया है, वह सिर्फ समय नहीं, बल्कि भरोसा, सब्र, दोस्ती और घर है. अगर चार साल ऐसे लगते हैं, तो हम पूरी जिंदगी के लिए तैयार हैं.”इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं.

उसी दिन सामने आई GST रेड की खबर

Vicky Jain's birthday wish for Ankita Lokhande: Best thing about us is  clarity - India Today

हालांकि, इसी खास दिन एक और खबर सामने आई, जिसने सबका ध्यान खींच लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ स्टेट GST विभाग ने विक्की जैन के परिवार से जुड़े बिजनेस ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई कथित तौर पर कोयला कारोबार से जुड़ी कंपनियों के खिलाफ की गई, जिनका संबंध विक्की जैन (Vicky Jain family business) के परिवार से बताया जा रहा है.बताया गया कि यह रेड राज्य GST सचिव मुकेश बंसल के निर्देश पर की गई. जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया और खबरों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया.

Read More: बॉलीवुड डेब्यू पर भावुक हुईं आयशा खान, बोलीं– मेहनत अब रंग ला रही है

रेड से जुड़ी अहम जानकारी (GST raid on Vicky Jain family)

Ankita Lokhande

जानकारी के अनुसार, GST की टीमें रायपुर से बिलासपुर पहुंचीं और एक साथ करीब 11 अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इनमें ऑफिस, रिहायशी परिसर, वॉशरी और इंडस्ट्रियल प्लांट शामिल थे. ये सभी ठिकाने कथित तौर पर महावीर कोल वॉशरी, फील कोल और पारस कोल एंड बेनेफिशिएशन से जुड़े बताए जा रहे हैं.यह कार्रवाई 12 दिसंबर को शुरू हुई और देर रात तक चली. फिलहाल मामले की जांच जारी है और GST विभाग की ओर से आधिकारिक तौर पर विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

खुशियों और विवाद के बीच चर्चा में कपल

Ankita Lokhande

एक तरफ जहां अंकिता और विक्की अपनी शादी की सालगिरह की खुशियां मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ इस रेड की खबर ने माहौल को गंभीर बना दिया. फिलहाल न तो अंकिता लोखंडे और न ही विक्की जैन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस पूरे मामले पर क्या अपडेट सामने आती है.

Read More: आज गुमनामी में, कभी 120 फिल्मों की शान थीं हीरा सावंत

FAQ

Q1. अंकिता लोखंडे–विक्की जैन के परिवार को लेकर क्या खबर सामने आई है?

Ans: रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की जैन के परिवार से जुड़े कारोबार पर छत्तीसगढ़ स्टेट GST विभाग ने छापेमारी की है.

Q2. GST रेड किस राज्य में की गई है?

Ans: यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में की गई, खासतौर पर बिलासपुर और उससे जुड़े इलाकों में.

Q3. GST रेड किन कारोबारों से जुड़ी बताई जा रही है?

Ans: यह रेड कोयला कारोबार से जुड़ी कंपनियों पर की गई है, जिनका संबंध विक्की जैन के परिवार से बताया जा रहा है.

Q4. कुल कितने ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन हुआ?

Ans: जानकारी के अनुसार, एक साथ करीब 11 अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली गई.

Q5. किन-किन जगहों पर GST की टीम पहुंची?

Ans: तलाशी में ऑफिस, रिहायशी परिसर, कोल वॉशरी और इंडस्ट्रियल प्लांट शामिल थे.

Read More: फरहाना भट्ट के ‘सुपरस्टार’ ताने पर भड़के गौरव खन्ना के पिता

Ankita Lokhande and Vicky Jain | ankita lokhande news | Vicky Jain interview | vicky jain latest news 

Advertisment
Latest Stories