/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/anu-malik-2026-01-01-11-42-38.jpg)
Border 2: सनी देओल (Sunny Deol) और वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के मशहूर गीत ‘घर कब आओगे’ का टीजर रिलीज किया, जिसके बाद अनु मलिक (Anu Malik) द्वारा म्यूज़िक क्रेडिट को लेकर बयान सामने आया. क्रेडिट न मिलने की खबरों के बीच, दिग्गज म्यूज़िक कंपोजर अनु मलिक ने साफ किया कि उन्हें इस गाने के लिए पूरा और सही श्रेय मिला है, जिस पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है.
Border 2 Teaser: दुश्मनों को सबक सिखाने फिर बॉर्डर पर उतरे फौजी
अनु मलिक ने पेश की सफाई (Anu Malik on Border 2)
आपको बता दें अनु मलिक ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “मैं 'घर कब आओगे' गाने के बारे में यह साफ़ करना चाहूंगा कि भूषण जी ने मुझे पहले ही बहुत प्यार और सम्मान के साथ क्रेडिट दे दिया है. यह एक अनोखा कोलेबोरेशन है जिस पर मुझे सच में गर्व है, और मैंने अपने विचार अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पब्लिकली शेयर किए हैं. कोई भी रिपोर्ट जो इसके उलट कहती है, वह गलत रिपोर्टिंग पर आधारित है. मैं इस कोलेबोरेशन के साथ गर्व और शुक्रगुज़ारी के साथ खड़ा हूं”.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/anu-malik-2026-01-01-11-43-56.webp)
Amitabh Bachchan ने दोस्त Dharmendra को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट
अनु मलिक ने कही ये बात
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/01/anu-malik-song-2026-01-01-11-38-43.jpg)
वहीं अनु मलिक ने PTI को दिए एक इंटरव्यू में 'संदेशे आते हैं' के रीक्रिएशन पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि गाना रीक्रिएट किया गया है. मैं इसका हिस्सा नहीं हूं. मुझे यकीन है कि वे इसे मेरा नाम देंगे क्योंकि मैंने गाना बनाया है. उन्हें ऐसा करना चाहिए, क्योंकि लोग हमारे कंट्रीब्यूशन के बारे में जानते हैं—वे बच नहीं सकते. वे 'संदेशे आते हैं' के बिना 'बॉर्डर 2' नहीं बना सकते. अनु मलिक और जावेद अख्तर दोनों (अपने कंट्रीब्यूशन में) ऊपर हैं, इसलिए उन्हें कहीं न कहीं हमारा नाम भी देना होगा”.
Ikkis: Dharmendra को था पंजाब छोड़ने का दर्द, इक्कीस के डायरेक्टर ने खोला राज
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2' ('Border 2' will release on 23 January 2026)
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
Battle of Galwan: Salman Khan की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' पर चीन ने जताई नाराजगी
1997 में रिलीज हुई थी फिल्म बॉर्डर (Border was released in 1997)
बॉर्डर 1997 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म ब्लाकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्राफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू , कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बैरी,पुनीत इस्सर,राजीव गोस्वामी,सपना बेदी, अमृत पाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. अनु मलिक ने किस गाने को लेकर बयान दिया है? (Which song did Anu Malik address in his statement?)
A1. अनु मलिक ने फिल्म बॉर्डर 2 के गाने ‘घर कब आओगे’ को लेकर अपना बयान दिया है.
Q2. अनु मलिक ने क्रेडिट को लेकर क्या साफ़ किया? (What did Anu Malik clarify about the song’s credit?)
A2. उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें गाने के म्यूज़िक के लिए पूरा और सही क्रेडिट मिला है.
Q3. अनु मलिक ने यह सफाई क्यों दी? (Why did Anu Malik issue this clarification?)
A3. गाने के क्रेडिट को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही चर्चाओं के कारण उन्होंने यह सफाई दी.
Q4. अनु मलिक को सही क्रेडिट मिलने पर कैसा लगा? (How did Anu Malik react to receiving proper credit?)
A4. अनु मलिक ने कहा कि उन्हें सही क्रेडिट मिलने पर गर्व महसूस हो रहा है.
Q5. ‘घर कब आओगे’ का टीज़र कब रिलीज़ हुआ? (When was the teaser of ‘Ghar Kab Aaoge’ released?)
A5. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म बॉर्डर 2 के गाने ‘घर कब आओगे’ का टीज़र रिलीज़ किया है.
Tags : border 2 film | border 2 film hindi
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)