/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/order-2-teaser-2025-12-16-13-27-18.jpg)
Border 2 Teaser: बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों खूब चर्चा में है. यह मोस्ट अवेटेड वॉर ड्रामा एक्शन फिल्म दर्शकों को बड़ी बेसब्री से देखने का इंतजार है. वहीं आज, 16 दिसंबर को फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर (Border 2 Teaser) मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं जिसने फैंस के उत्साह को और बढ़ा दिया है.
भारत-पाकिस्तान युद्ध की दिखी कहानी
टीजर की शुरुआत 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के विज़ुअल्स से होती है, जिसमें सनी देओल की आवाज़ पाकिस्तान को भारत में घुसपैठ करने की चुनौती देती है. हम हीरो वरुण, दिलजीत और अहान को अलग-अलग सीमाओं पर पहरा देते हुए देखते हैं. इसके बाद लड़ाई और उनकी पर्सनल ज़िंदगी के कुछ पलों का एक मोंटाज आता है. फिर सनी का किरदार अपने आदमियों से इतनी ज़ोर से चिल्लाने को कहता है कि लाहौर तक भारतीय सैनिकों की युद्ध की आवाज़ें सुनाई दें. टीजर हवाई और जमीनी लड़ाइयों के साथ-साथ नौसैनिक युद्ध के और विज़ुअल्स के साथ खत्म होता है, जो हिंदी सिनेमा में एक नई बात है. पहली फ़िल्म का 'हिंदुस्तान मेरी जान' गाना बजता है और स्क्रीन पर टाइटल चमकता है.
कब हुआ था बॉर्डर 2 का एलान?
Ek fauji apne 27 saal purane waade ko pura karne, aa raha hai phirse.
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 13, 2024
India’s biggest war film, #Border2 🇮🇳
Produced by Bhushan Kumar , Krishan Kumar, JP Dutta & Nidhi Dutta will be directed by Anurag Singh #TSeries#JPFilmspic.twitter.com/u1J7KtlHx8
इस साल जून में बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर सनी देओल ने बॉर्डर 2 की घोषणा की थी.सनी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें हम उनकी आवाज सुन सकते हैं, '27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा।' उसके वादे को पूरा करें, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहें, आ रहा .” कैप्शन में लिखा है, “एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करें, आ रहा है फिर से.भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, #बॉर्डर2”.फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे. इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे. वीडियो शेयर होते ही फैन्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. कई प्रशंसकों ने लिखा, 'सुपर एक्साइटेड'. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया हैं.
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी 'बॉर्डर 2'
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/border-2-2025-12-16-13-14-21.jpg)
'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इसे भारत की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बताया जा रहा है. 'बॉर्डर 2' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा बनाई जा रही है. गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, सीक्वल एक शानदार सिनेमाई अनुभव प्रदान करते हुए प्रतिष्ठित मूल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है.
1997 में रिलीज हुई थी फिल्म बॉर्डर
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/border-film-2025-12-16-13-15-43.jpg)
बॉर्डर 1997 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म ब्लाकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्राफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू , कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बैरी,पुनीत इस्सर,राजीव गोस्वामी,सपना बेदी, अमृत पाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
Tags : Border 2 Teaser | Border 2 Teaser launch | sunny deol | varun dhawan | Diljit Dosanjh | ahaan shetty | border 2 | border 2 film hindi | border 2 movie news | border 2 movie update | border 2 sunny deol | border 2 sunny deol ki film
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)