/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/dhurandhar-2025-12-13-11-58-24.jpg)
Dhurandhar: आदित्य धर (Aditya Dhar) की फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) रिलीज़ होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में आ गई है. फिल्म की कहानी, दमदार परफॉर्मेंस और म्यूज़िक को खूब सराहना मिल रही है. हाल ही में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म की टीम और डायरेक्टर आदित्य धर की तारीफ की थी. अब ऋतिक रोशन के इस पोस्ट पर आदित्य धर ने भी प्रतिक्रिया दी है.
Hrithik Roshan: ऋतिक ने की 'Dhurandhar' की तारीफ, बोले- पॉलिटिक्स से सहमत नहीं
आदित्य धर ने ऋतिक रोशन के धुरंधर के रिव्यू पर किया रिएक्ट (Aditya Dhar Reacts Hrithik Roshan Post)
Deeply humbled by your love for #DHURANDHAR, @iHrithik Sir.
— Aditya Dhar (@AdityaDharFilms) December 12, 2025
Every actor and every department gave more than 100%, and your appreciation is a huge boost for the whole team.
Thank you for celebrating their craft.
Part 2 is coming… and we’ll try our best to live up to this…
आपको बता दें कि आदित्य धर ने ऋतिक रोशन के रिव्यू पर रिएक्ट करते हुए X पर लिखा, "धुरंधर के लिए आपके प्यार से बहुत खुश हूं, ऋतिक रोशन सर. हर एक्टर और हर डिपार्टमेंट ने 100% से ज़्यादा दिया और आपकी तारीफ पूरी टीम के लिए बहुत बड़ा बूस्ट है. उनके काम को सेलिब्रेट करने के लिए धन्यवाद. पार्ट 2 आ रहा है और हम इस हौसला बढ़ाने पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे".
ऋतिक रोशन ने धुरंधर का किया था रिव्यू (Hrithik Roshan reviews Dhurandhar)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/13/hrithik-roshan-2025-12-13-11-54-54.webp)
दरअसल, ऋतिक रोशन ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर धुरंधर पर अपने विचार शेयर किए थे. उन्होंने लिखा था, “मुझे सिनेमा पसंद है, मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो किसी भंवर में फंस जाते हैं और कहानी को कंट्रोल करने देते हैं, उन्हें तब तक घुमाते हैं, हिलाते हैं जब तक कि वे जो कहना चाहते हैं वह उनसे निकलकर स्क्रीन पर न आ जाए. धुरंधर इसका एक उदाहरण है. कहानी कहने का तरीका बहुत पसंद आया. यह सिनेमा है”.
Dhurandhar 2: Ranveer Singh की ‘धुरंधर 2’ में R Madhavan खेलेंगे बड़ा गेम
ऋतिक रोशन ने पॉलिटिक्स पर उठाए सवाल (Hrithik Roshan questions its politics)
Still can't get DHURANDHAR out of my mind. @AdityaDharFilms you are an incredible maker man. @RanveerOfficial the silent to the fierce what a journey and so damn consistent. #akshayekhanna has always been my fav and this film is proof why. @ActorMadhavan bloody mad grace,…
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 11, 2025
अपनी बात को जारी रखते हुए ऋतिक रोशन ने आगे कहा, “मैं इसकी पॉलिटिक्स से सहमत नहीं हो सकता, और दुनिया के नागरिक होने के नाते हम फिल्ममेकर्स की जिम्मेदारियों पर बहस कर सकता हूं. फिर भी, सिनेमा के एक स्टूडेंट के तौर पर इसे कितना पसंद किया और सीखा, इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता कमाल है”.
Dhurandhar: ‘धुरंधर’ को प्रोपेगेंडा फिल्म बताने पर R Madhavan ने दी प्रतिक्रिया
धुरंधर ने किया इतना कलेक्शन (Dhurandhar Collection)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/30/dhurandhar-2025-09-30-10-45-52.jpg)
धुरंधर की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, सारा अर्जुन, राकेश बेदी और मानव गोहिल हैं.फिल्म की कहानी, स्पाई थ्रिलर और प्लॉट दर्शकों को स्क्रीन से बांधे हुए है.इसका रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट है और इसे A सर्टिफिकेट मिला है. 250 करोड़ रुपये के बजट में धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही हैं. धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 7 दिनों में अच्छा परफॉर्म किया और इंडिया में लगभग ₹207.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q1. ऋतिक रोशन ने ‘धुरंधर’ को लेकर क्या पोस्ट शेयर किया था? (What did Hrithik Roshan share in his post about Dhurandhar?)
ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फिल्म ‘धुरंधर’ की स्टार कास्ट, कहानी और डायरेक्टर आदित्य धर के काम की जमकर तारीफ की थी.
Q2. ऋतिक रोशन के पोस्ट पर आदित्य धर ने क्या प्रतिक्रिया दी? (How did Aditya Dhar react to Hrithik Roshan’s post?)
आदित्य धर ने ऋतिक का आभार जताते हुए कहा कि उनके जैसे बड़े कलाकार से मिली सराहना उनके लिए बहुत खास और प्रेरणादायक है.
Q3. आदित्य धर ने ऋतिक की तारीफ को कैसे लिया? (How did Aditya Dhar take Hrithik’s praise?)
उन्होंने इसे पूरी टीम की मेहनत का सम्मान बताया और कहा कि इससे उन्हें आगे और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है.
Q4. ‘धुरंधर’ को दर्शकों का रिस्पॉन्स कैसा मिल रहा है? (What kind of response is Dhurandhar receiving from audiences?)
फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसकी एक्टिंग, एक्शन और म्यूज़िक की खूब तारीफ हो रही है.
Q5. क्या ऋतिक रोशन का पोस्ट फिल्म की चर्चा बढ़ाने में मददगार रहा? (Did Hrithik Roshan’s post boost the film’s buzz?)
हां, ऋतिक के पोस्ट के बाद फिल्म की चर्चा और भी तेज हो गई और सोशल मीडिया पर इसकी खूब बात होने लगी.
Tags : dhurandhar full movie | Dhurandhar Movie | Dhurandhar Box Office Collection
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)