Advertisment

वाराणसी रेलवे स्टेशन की सफाई से प्रभावित हुए Anupam Kher, बोले— ‘स्वच्छ भारत अब ...’

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में अपने एक सफर के दौरान वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां की सफाई और व्यवस्था ने उन्हें खासा प्रभावित किया.

New Update
Anupam Kher
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर हाल ही में अपने एक सफर के दौरान वाराणसी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां की सफाई और व्यवस्था ने उन्हें खासा प्रभावित किया. अनुपम खेर हैदराबाद से खजुराहो जाने वाले थे, लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने के कारण उन्हें वाराणसी में रुकना पड़ा. इसके बाद उन्होंने वाराणसी से खजुराहो तक ट्रेन से यात्रा करने का फैसला किया. इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन का नज़ारा देखकर वह बेहद खुश और गर्वित नजर आए.

Read More: Malti Chahar का चौंकाने वाला खुलासा, बुजुर्ग डायरेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया

 अनुपम खेर ने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर भी साझा किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह स्टेशन पर घूमते हुए सफाई और अनुशासन की तारीफ करते दिखे. वीडियो में अनुपम खेर कहते हैं, “मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. यह सिर्फ इसलिए नहीं कि यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है, बल्कि मैंने हाल के दिनों में कई ट्रेनों और स्टेशनों पर सफर किया है. आप खुद देखिए, यह स्टेशन कितना साफ और सुथरा है.” वीडियो में वह कुछ देर के लिए मास्क हटाकर फैंस को अपनी झलक भी दिखाते हैं.

एक लंबा नोट भी लिखा

What a beautiful journey it has been...'': Anupam Kher marks 41 years in  cinema, recalls debut with 'Saaransh'

वीडियो के साथ अनुपम खेर ने एक लंबा नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की सराहना की. उन्होंने लिखा कि भारत जैसे विशाल देश में सफाई को पूरी तरह लागू करने में समय जरूर लगेगा, लेकिन यह संभव है और अब यह सपना धीरे-धीरे साकार होता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि सुबह 5 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन को इतना साफ देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई.

Read More:नेहा-टोनी की ‘Candy Shop’ पर बवाल, ट्रोलिंग पर बोले टोनी कक्कड़

कुछ लोग उनकी बातों से सहमत नहीं होंगे

Anupam Kher Turns Flight Delay Into Train Journey; Lauds Varanasi Railway  Station For Cleanliness | Curly Tales

हालांकि, अनुपम खेर ने यह भी माना कि कुछ लोग उनकी बातों से सहमत नहीं होंगे. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “कुछ निंदक लोग जरूर सामने आएंगे, जो कहीं की गंदगी दिखाकर मुझे गलत साबित करने की कोशिश करेंगे और ऐसा करके खुश भी होंगे.” इसके बावजूद अनुपम ने साफ कहा कि वह एक आशावादी इंसान हैं और हमेशा जिंदगी में ‘गिलास को आधा भरा हुआ’ ही देखते हैं. उनके मुताबिक, यही सोच उन्होंने अपने जीवन और करियर में अपनाई है और इससे उन्हें हमेशा सकारात्मक परिणाम मिले हैं.

नरेंद्र मोदी, रेल मंत्रालय और रेलवे के हर कर्मचारी को बधाई दी

Anupam Kher travels by train from Varanasi to Khajuraho after missing  Indigo flight: 'Yeh journey mazedar hai' | Bollywood

अनुपम खेर ने इस प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्रालय और रेलवे के हर कर्मचारी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह बदलाव सिर्फ नीतियों से नहीं, बल्कि जमीन पर काम करने वाले लोगों की मेहनत से संभव हो पाया है. उनके अनुसार, ‘नया भारत’ अब सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि एक वास्तविकता बनता जा रहा है.

Read More: Fallout सीजन 2 पर एला पर्नेल ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

वर्कफ्रंट

Tanvi: The Great (2025) - IMDb

काम की बात करें तो अनुपम खेर हाल ही में फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में नजर आए थे, जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट भी किया है. यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. आने वाले समय में वह सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में भी नजर आएंगे. लेकिन फिलहाल, अनुपम खेर अपने इस सफर और वाराणसी रेलवे स्टेशन की सफाई को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो ‘स्वच्छ भारत’ की बदलती तस्वीर को दर्शाता है.

Advertisment

FAQ

Q1. अनुपम खेर ने हाल ही में किस रेलवे स्टेशन की तारीफ की है?

अनुपम खेर ने वाराणसी रेलवे स्टेशन की साफ़-सफाई और व्यवस्था की जमकर तारीफ की है.

Q2. अनुपम खेर वाराणसी रेलवे स्टेशन पर कब पहुंचे थे?

अनुपम खेर सुबह करीब 5 बजे वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

Q3. अनुपम खेर वाराणसी क्यों गए थे?

वह हैदराबाद से खजुराहो फिल्म फेस्टिवल जाने वाले थे, लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने के कारण उन्हें वाराणसी रुकना पड़ा और वहां से ट्रेन द्वारा खजुराहो जाना पड़ा.

Q4. वीडियो में अनुपम खेर ने क्या कहा?

वीडियो में अनुपम खेर ने कहा कि स्टेशन बेहद साफ़ और व्यवस्थित है और उन्हें इस पर गर्व महसूस हो रहा है.

Q5. क्या अनुपम खेर ने इसे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से जोड़कर देखा?

नहीं, उन्होंने साफ कहा कि यह तारीफ इसलिए नहीं है क्योंकि वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, बल्कि इसलिए कि स्टेशन सच में साफ़ है.

Read More: AI से बने आपत्तिजनक कंटेंट पर भड़कीं श्रीलीला

 Anupam Kher | about Anupam Kher | actor Anupam Kher | Anupam Kher News | anupam kher news in hindi | anupam kher movies | Varanasi 

Advertisment
Latest Stories