Advertisment

जब फिल्मों में काम करने के लिए Arjun Kapoor ने छोड़ दिया था कॉलेज

ताजा खबर: अर्जुन कपूर ने हाल ही में उस समय के बारे में बताया जब उनके माता-पिता के अलग होने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ा और कैसे उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Arjun Kapoor
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं. वहीं अर्जुन कपूर ने हाल ही में उस समय के बारे में बताया जब उनके माता-पिता के अलग होने से उनकी पढ़ाई पर असर पड़ा और कैसे उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया. 

अर्जुन कपूर ने शेयर की ये बात

पिछले पांच साल बहुत मुश्किल रहे, मैंने प्यार और...अपने खराब दौर को याद कर  क्या बोले अर्जुन कपूर | Arjun kapoor admits last 5 years of his life was  have been challenging

आपको बता दें एक्टर अर्जुन कपूर ने बातचीत के दौरान याद किया कि कैसे 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी गर्मियों की छुट्टियां पूरी तरह से फिल्मों में डूबे हुए बिताईं. एक्टर ने शेयर किया कि, "मुझे लगता है कि 10वीं के बाद मैंने उस दौर से बाहर निकलने के लिए सिनेमा का सहारा लिया". इसी दौरान  अर्जुन कपूर ने अपने पिता की सहायता करना शुरू किया और बाद में कल हो ना हो में सहायक निर्देशक के तौर पर शामिल हो गए.

अर्जुन कपूर ने कॉलेज के पहले दिन को किया याद

Arjun Kapoor: इस गंभीर बीमारी की चपेट में Singham Again के 'डेंजर लंका',  बोले- 'शरीर का हो रहा है नुकसान' - singham again danger lanka arjun kapoor  face this serious illness after

वहीं कॉलेज में अपने पहले दिन को याद करते हुए अर्जुन कपूर ने बताया कि कैसे उन्हें तुरंत ही ऐसा लगा कि वे किसी जगह पर नहीं हैं. एक्टर ने कहा, "मैं शॉर्ट्स पहनकर कॉलेज आया था और मुझे एहसास हुआ कि मैं वहां पर फिट नहीं था. मैंने अपने ओवरसाइज़्ड कपड़े पहने और स्कूल बैग कैरी किया. मैंने उन दिनों की बहुत सारी यादें मिटा दी हैं. मैंने बहुत बार कॉलेज की पढ़ाई छोड़ी. मैं अकाउंटिंग में फेल हो गया, लेकिन अन्य विषयों में अच्छा रहा". एक्टर ने शेयर किया. उन्होंने उस समय के अपने संघर्षों के बारे में आगे बताया, "शायद अवचेतन रूप से मैं शारीरिक रूप से फिट नहीं था, क्योंकि उस समय, मैं अब तक का सबसे अधिक मोटा था".

"मुझे यह विकल्प चुनने का सौभाग्य मिला"- अर्जुन कपूर

arjun kapoor shares old picture of parents on childrens day-बाल दिवस पर अर्जुन  कपूर ने माता-पिता की तस्वीर शेयर कर कहा- शुक्रिया - India TV Hindi

इसके साथ- साथ अर्जुन कपूर ने यह भी बताया कि कैसे उनके माता-पिता के अलग होने के बाद उनके शैक्षणिक प्रदर्शन पर असर पड़ा. एक्टर ने कहा, "मैं अपने माता-पिता के अलग होने से पहले तक एक बहुत अच्छा छात्र था. फिर, जाहिर है, मनोवैज्ञानिक रूप से. इसने मुझे प्रभावित किया. विचार एक ब्रेक लेने और कॉलेज वापस आने का था, लेकिन मेरी मां को यह पसंद नहीं आया कि मैंने काम करना शुरू कर दिया. ऐसा नहीं था कि मैंने कॉलेज छोड़ दिया और इससे मुझे कोई परेशानी नहीं हुई. मेरे पिता ने सुझाव दिया कि मैं एक साल की छुट्टी ले लूं और देखूं कि मुझे कैसा लगता है. मुझे यह विकल्प चुनने का सौभाग्य मिला. लेकिन मैं आज यहां उस ऑप्शन की वजह से हूं". 

अर्जुन कपूर का वर्कफ्रंट 

अर्जुन कपूर ने मुंबई एयरपोर्ट पर पत्रकारों से तंबाकू छोड़ने का किया आग्रह | Arjun  Kapoor urges journalists at Mumbai airport to quit tobacco अर्जुन कपूर ने  मुंबई ...

वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन कपूर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा सिंघम अगेन में देखा गया था, जहां उन्होंने विलेन डेंजर लंका की भूमिका निभाई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया.

Read More

Sonu Sood की फिल्म 'Fateh' का सॉन्ग 'Hitman' आउट

पोर्नोग्राफी विवाद पर Raj Kundra ने 3 साल बाद तोड़ी चुप्पी

उस्ताद Zakir Hussain के निधन पर भावुक हुए Amitabh Bachchan

Amit Shah को 'हनुमान' कहने के बाद Varun Dhawan ने दिया बड़ा बयान

Advertisment
Latest Stories