/mayapuri/media/media_files/2025/01/31/uvLSgnJh5BTTPvoSMKam.jpg)
Aashram Season 3 Part 2 Teaser Out: बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज आश्रम के अब तक सभी सीजन हिट रहे हैं. दर्शकों को यह सीरीज काफी पसंद आई है. वहीं फैंस इस सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अब एमएक्स प्लेयर ने 'आश्रम सीजन 3' पार्ट 2 का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें बॉबी देओल को बाबा निराला के रूप में उनके खौफनाक अवतार में वापस लाया गया है.
बाबा निराला के किरदार में नजर आए बॉबी देओल
/mayapuri/media/post_attachments/7ec19725-a8a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e9370401-201.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c97de37c-0f8.jpg)
आपको बता दें आश्रम 3 टीजर में बाबा निराला के साथ-साथ पम्मी की धमाकेदार एंट्री भी दिखाई गई है, जिसके आने के बाद सबकुछ बदलने वाला है. प्रकाश राज द्वारा निर्देशित इस सीरीज का नया पार्ट न्याय और बदले की कहानी पर आधारित होगा. एमएक्स प्लेयर ने इस टीजर में कहानी और किरदारों के बारे में हिंट दिया है. सीरीज में बॉबी बाबा निराला बनकर महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. लेकिन अंत में वह पकड़ा जाता है. नए टीजर में भी वह अपने नए शिकार की तलाश में है. टीजर की शुरुआत में बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल अपने भक्तों को उपदेश देते नजर आते हैं और कहते हैं कि सच्चा गुरु वो होता है जो अपने भक्तों के लिए समर्पित हो और सच्चा भक्त वो होता है जो मोह के जाल से बाहर आकर अपने गुरु के सामने खुद को समर्पित कर दे. टीजर में आगे बाबा निराला का शैतानी पक्ष देखने को मिलता है, खूब गोलियां चलती हैं और साजिशों का जाल भी बुना जाता हुआ नजर आता है, कुल मिलाकर टीजर जबरदस्त है और इसे देखने के बाद फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
साल 2020 में रिलीज हुआ था आश्रम का पहला सीजन
/mayapuri/media/post_attachments/05738342-eac.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/92a0b81c-b2a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cd2c0265-4fa.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2a84c12c-f84.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4619230a-3db.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/981b94b8-3ac.jpg)
आपको बता दें कि आश्रम एरिक की किताब पर आधारित है. इस किताब में उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए हैं और इसमें कई असल जिंदगी की घटनाएं भी शामिल हैं. आपको बता दें कि आश्रम का पहला और दूसरा सीजन 2020 में आया था और तीसरा सीजन 2022 में रिलीज हुआ. इस सीरीज में बॉबी देओल के अलावा चंदन रॉय सान्याल, अदिति पोहनकर, तुषार पांडे, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर जैसे कई अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं. तीनों ही सीजन धमाकेदार रहे और दर्शकों को खूब पसंद आए. सीरीज की घोषणा के साथ ही मेकर्स ने अभी इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. जल्द ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया जाएगा.
Read More
क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को डेट कर रही हैं Mahira Sharma, एक्ट्रेस की मां ने तोड़ी चुप्पी
Sonakshi Sinha ने शादी के बाद भी काम जारी रखने पर दी प्रतिक्रिया
Kartik Aaryan की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी Ananya Panday?
फिल्म 'Loveyapa' को यूट्यूब पर फ्री में रिलीज करना चाहते थे Junaid Khan
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)