/mayapuri/media/media_files/2026/01/17/don-3-2026-01-17-19-09-20.png)
ताजा खबर: फिल्म Don 3 को लेकर बीते कुछ समय से लगातार कास्टिंग से जुड़ी अटकलें सामने आ रही हैं. खासतौर पर रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट से बाहर होने की खबरों के बाद यह चर्चा और तेज हो गई थी कि आखिर इस आइकॉनिक फ्रेंचाइज़ी को आगे कौन ले जाएगा. इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि शाहरुख खान एक बार फिर ‘डॉन’ के किरदार में लौट सकते हैं—वह भी एक शर्त पर.
Read More: तस्करी डायरेक्टर ने इमरान हाशमी के साथ काम करने का अनुभव बताया
रिपोर्ट में कहा गया था कि शाहरुख खान तभी ‘डॉन 3’ का हिस्सा बनेंगे, जब फिल्म का निर्देशन एटली करेंगे, जिन्होंने उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म Jawan में डायरेक्ट किया था. हालांकि अब इस पूरे दावे को सिरे से खारिज कर दिया गया है.
‘डॉन 3’ से एटली का कोई लेना-देना नहीं
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने साफ शब्दों में कहा है कि एटली को कभी भी ‘डॉन 3’ के लिए अप्रोच नहीं किया गया. सूत्र के मुताबिक,“एटली को लेकर जो भी अफवाहें चल रही हैं, वे पूरी तरह बेबुनियाद हैं. उनका इस फ्रेंचाइज़ी से कोई संबंध नहीं है और न ही उन्हें फिल्म ऑफर की गई है.”इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि न तो एटली इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और न ही शाहरुख खान की वापसी को लेकर अभी कोई आधिकारिक बातचीत हुई है.
‘जवान’ के बाद एटली-शाहरुख की जोड़ी पर चर्चा
गौरतलब है कि एटली और शाहरुख खान की जोड़ी ने 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘जवान’ के ज़रिए इतिहास रच दिया था. यह फिल्म रिलीज़ के महज 18 दिनों में दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी. फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति अहम भूमिकाओं में नजर आए थे, जबकि संजय दत्त और दीपिका पादुकोण ने कैमियो किया था.
2023 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में एटली ने शाहरुख खान के साथ काम करने के अनुभव को साझा करते हुए कहा था कि उन्होंने उनसे धैर्य, परफेक्शन और हर फिल्म में स्तर ऊंचा रखने की सीख ली है. इसी बयान के बाद से दोनों के दोबारा साथ काम करने की अटकलें तेज होती रही हैं.
Read More: सूर्यकुमार यादव पर टिप्पणी को लेकर खुशी मुखर्जी पर ठोका गया 100 करोड़ का केस
‘डॉन 3’ को लेकर अब तक क्या है आधिकारिक?
अगस्त 2023 में फरहान अख्तर ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था कि रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ में नए डॉन होंगे. टीज़र में रणवीर को पीछे से बैठा दिखाया गया था, जो सिगरेट जलाकर खुद को ‘डॉन’ के रूप में पेश करते हैं. इससे पहले इस किरदार को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान निभा चुके हैं.हालांकि रणवीर सिंह की मौजूदगी को लेकर अब सवाल खड़े हो चुके हैं और फिल्म की फाइनल कास्ट को लेकर अब तक कोई नया आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
Read More: जावेद अख्तर: शब्दों से सिनेमा रचने वाले भारतीय सिनेमा के महान शायर
FAQ
Q1. ‘डॉन 3’ को लेकर हाल ही में कौन-सी अफवाह फैली थी?
उत्तर: अफवाह थी कि शाहरुख खान ‘डॉन 3’ में वापसी करेंगे और इसके लिए उन्होंने एटली को निर्देशक बनाने की शर्त रखी है.
Q2. क्या एटली को ‘डॉन 3’ के लिए अप्रोच किया गया है?
उत्तर: नहीं, फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक एटली को इस प्रोजेक्ट के लिए कभी अप्रोच नहीं किया गया.
Q3. क्या शाहरुख खान की ‘डॉन 3’ में वापसी तय है?
उत्तर: नहीं, शाहरुख खान की वापसी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Q4. एटली और शाहरुख खान ने पहले किस फिल्म में साथ काम किया था?
उत्तर: दोनों ने 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में साथ काम किया था.
Q5. ‘जवान’ की सफलता कितनी बड़ी थी?
उत्तर: ‘जवान’ ने रिलीज़ के 18 दिनों के भीतर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
Read More: ‘कलमकवाल' रिव्यू: ममूटी की सिहरन पैदा कर देने वाली परफॉर्मेंस ने थ्रिलर को बनाया दमदार
atlee | atlee hit movies | Shahrukh Khan | don 3 movie
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)