Advertisment

20 Year of Avika Gor: अविका गोर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 20 साल, एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की अपने संघर्ष की कहानी

ताजा खबर: 20 Year of Avika Gor: 'बालिका वधू' की आनंदी यानी अविका गोर ने आज इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने का जश्न सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ मनाया.

New Update
20 Year of Avika Gor:
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

20 Year of Avika Gor: 'बालिका वधू' की आनंदी यानी अविका गोर (Avika Gor) ने छोटी सी उम्र में ही टीवी इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वहीं आज, 30 जून को अविका अपना 28वां जन्मदिन (Avika Gor Birthday) मना रही हैं. अपने बर्थडे के साथ- साथ एक्ट्रेस एक और जश्न मना रही हैं. बता दें अविका गोर ने इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने का जश्न सोशल मीडिया पर मनाया.

अविका गोर ने फैंस संग शेयर की वीडियो

आपको बता दें अविका गोर ने इंस्टाग्राम पर अपने शो और फिल्मों के सीन, स्टेज परफॉर्मेंस और पिछले कुछ सालों में अपने करियर की कुछ यादगार घटनाओं को समेटते हुए एक दिल को छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया. इसके साथ- साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा. इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "कभी-कभी हम रुकना भूल जाते हैं. सांस लेना, सोचना, बस सब कुछ अपने अंदर समाहित करना. हम चलते रहते हैं, पीछा करते हैं, बढ़ते रहते है. जब तक कि एक शांत पल हमें पीछे देखने पर मजबूर न कर दे. जो कुछ कदम जैसा लगता था वह एक यात्रा बन गया है. दिनों, सालों, यादों और विकास से भरा हुआ. आज, मैं आपको धन्यवाद कहने के लिए रुकता हूं".

अविका गोर ने कही ये बात

Avika Gor

अपनी बात को जारी रखते हुए अविका गोर ने लिखा, "मेरे आकाश के सितारों को, आप सभी को. अपनी आंखों में सपने लिए एक छोटी लड़की से एक ऐसी महिला तक जो अब खुद पर विश्वास करती है. मुझे इस बात पर गर्व है कि मैं कितनी दूर आ गई हूं और मैं आपको गर्व महसूस कराती रहूंगी और कभी भी इनमें से किसी भी चीज को हल्के में नहीं लूंगी".

अविका गोर ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

Avika Gor

बता दें इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में  अविका ने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "आप सब सोच रहे होंगे कि आज मैं क्या-क्या कहने जा रही हूं. मैं बहुत कुछ कहने जा रही हूं. 20 साल, कैमरे के सामने था, लेकिन असली सफर आपके साथ था. आपके दिल तक पहुंचना और वहीं रहना. एक छोटी बच्ची, एक बड़ा सपना. और आप सबका प्यार जो कभी कम नहीं हुआ. मेरे पहले शॉट से लेकर आज तक हर पल, आपने कभी मेरा हाथ नहीं छोड़ा." 

'बालिका वधू' से घर- घर में मशहूर हुई थी अविका गोर

Avika Gor

अविका गोर ने 2008 से 2010 तक प्रसारित हुए टीवी सीरियल 'बालिका वधू' में आनंदी का किरदार निभाया था. इस टीवी सीरियल से वह घर-घर में मशहूर हो गईं. साल 2011 में अविका ने टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' में शानदार परफॉर्मेंस दी थी. इसके अलावा वह 2017 में 'लाडो- वीरपुर की मर्दानी' में नजर आ चुकी हैं. बतौर लीड एक्ट्रेस अविका गोर की पहली फिल्म तेलुगु में 'उय्याला जम्पला' थी, जो 2013 में रिलीज हुई थी. इसके बाद वह 'लक्ष्मी रावे मां इंटिकी', 'सिनेमा चूपिस्था मावा', 'थानु नेनु', 'ब्रो' और 'थैंक यू' जैसी फिल्मों में नजर आईं. अविका ने कन्नड़ और तुर्की फिल्में भी की हैं.

Tags : Avika Gor Balika Vadhu | Avika Gor Birthday Date | Avika Gor roka photos | Avika Gor news | Avika Gor Upcoming Film | Big disclosure of Avika Gor

Read More

Kareena Kapoor celebrates 25 years in Bollywood: करीना कपूर ने इंडस्ट्री में पूरे किए 25 साल, बोली- ‘25 साल और हमेशा के लिए…’

Aamir Khan on Religion: आमिर खान ने धर्म को लेकर शेयर किए अपने विचार, बोले- "धर्म बहुत ही खतरनाक टॉपिक है..."

Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली जरीवाला की मौत की असल वजह आई सामने, पुलिस ने किए कई खुलासे

Paresh Rawal Returns to Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 में हुई 'बाबूराव' की एंट्री, परेश रावल ने कहा -'सब ठीक हो गया...'

#avika gor #Avika Gor Balika Vadhu #Big disclosure of Avika Gor #Avika Gor Birthday Date #Avika Gor Upcoming Film #Avika Gor roka photos
Advertisment
Latest Stories