Advertisment

Avika Gor and Milind Chandwani wedding: अविका गौर और मिलिंद चंदवानी जल्द करने वाले हैं शादी? जानिए पूरी डिटेल्स

ताजा खबर: स्टार-स्टडेड रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. यह शो सिर्फ एक रियलिटी गेम शो नहीं है, बल्कि इसमें भाग ले रहे सेलिब्रिटी कपल्स

New Update
Avika Gor and Milind Chandwani wedding
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: स्टार-स्टडेड रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. यह शो सिर्फ एक रियलिटी गेम शो नहीं है, बल्कि इसमें भाग ले रहे सेलिब्रिटी कपल्स अपनी पर्सनल लाइफ के दिलचस्प पहलुओं को भी सामने लाने वाले हैं. ऐसे ही एक प्यारे कपल हैं अविका गौर और मिलिंद चंदवानी, जिन्होंने शो के पहले ही एपिसोड में अपनी शादी की घोषणा कर दी है.

शो में किया शादी का ऐलान

बालिका वधू फेम एक्टर मिलिंद चंदवानी

‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर और समाजसेवी मिलिंद चंदवानी काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद की जाती है. अब यह प्यारा जोड़ा ‘पति पत्नी और पंगा’ के मंच से अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है. शो के पहले ही एपिसोड में अविका और मिलिंद ने अपने विवाह की घोषणा कर दी है, जिससे उनके चाहने वालों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

शादी की तारीख का खुलासा शो में

जब अविका से उनकी शादी की तारीख के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा“ये सारी जानकारी आपको हमारे पहले एपिसोड में मिलेगी.”
यानि दर्शकों को शो देखने का एक और बड़ा कारण मिल गया है – अविका और मिलिंद की शादी से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी.

क्यों चुना एक-दूसरे को?

Avika Gor, Milind Chandwani

अविका गौर ने इस बातचीत में बताया कि उन्हें बहुत जल्दी इस बात का अहसास हो गया था कि मिलिंद ही उनके लिए सही इंसान हैं. उन्होंने कहा,
“वो बहुत अच्छे इंसान हैं – समझदार, दयालु और सच्चे. यही वो चीजें थीं जो मैं अपने जीवनसाथी में ढूंढ रही थी. जब मैंने उन्हें करीब से जाना, तो मुझे पक्का विश्वास हो गया कि यही वही इंसान हैं जिनसे मैं शादी करना चाहती हूं.”वहीं मिलिंद चंदवानी ने भी अविका के लिए अपने जज्बात जाहिर किए और बताया कि उन्होंने अपने प्यार का इज़हार करने में 6 महीने का वक्त लिया, लेकिन आज वो दोनों 6 साल से साथ हैं. उन्होंने अविका को एक दयालु और बुद्धिमान महिला बताया.

सगाई हुई थी जून 2025 में

अविका और मिलिंद ने 11 जून 2025 को एक इंटिमेट सेरेमनी में सगाई की थी. इस खास पल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं. अब दोनों अपने रिश्ते को एक नया नाम देने जा रहे हैं, और फैंस इस जोड़ी के विवाह की तारीख जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं.

शो में दिखेंगे ये और सितारे

‘पति पत्नी और पंगा’ शो का प्रीमियर 2 अगस्त 2025 को होने जा रहा है. अविका और मिलिंद के अलावा इसमें हिना खान और रॉकी जैसवाल, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला जैसे चर्चित कपल्स भी नजर आएंगे. शो का फॉर्मेट मनोरंजन और रिलेशनशिप के इमोशनल पहलुओं का शानदार मेल है.

Avika Gor Balika Vadhu | Avika Gor Engagement | Avika Gor news | Big disclosure of Avika Gor | Pati Patni Aur Panga | On Location | AVIKA GOR|Entertainment News | entertainment news hindi 

Read More

Shahrukh Khan National Award:SRK को 'Jawan' के लिए मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, फैंस बोले 'Swades' और 'Chak De India' को क्यों किया नजरअंदाज?

Jannat Zubair Photo:जन्नत जुबैर की लेटेस्ट तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल, समंदर किनारे दिखा बेहद खूबसूरत अंदाज़

71st National Film Awards: Shahrukh Khan को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, जानिए किसे मिला कौन सा सम्मान

rohit shetty cameo in Son Of Sardaar 2:'सन ऑफ सरदार 2' में रोहित शेट्टी का सरप्राइज कैमियो, 'गोलमाल 5' का दिया संकेत

Advertisment
Latest Stories