Advertisment

राम भक्त श्रद्धालुओं के स्वागत में जगमगा रही अयोध्या नगरी

ताजा खबर: मर्यादा  पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी हमेशा में हमेशा ही अध्यात्म को देखा गया है. लेकिन जबसे यूपी में भाजपा सरकार नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कार्यभार

New Update
ram mandir 1.png

ताजा खबर: मर्यादा  पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी हमेशा में हमेशा ही अध्यात्म को देखा गया है. लेकिन जबसे यूपी में भाजपा सरकार नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में कार्यभार संभाला है तभी से राज्य में एक नया विकास देखने के लिए मिल रहा है. वहीं मुख्य बदलाव अयोध्या में देखने को ज्यादा मिल रहा है. वर्ष 2017 से अयोध्या में लगातार विकास हो रहा है. जिसके बाद से तो राम की यह पावन नगरी निखर सी गई है.अयोध्या को विकास के नाम पर कई सौगातें मिली हैं, इसके अलावा आने वाले भविष्य यानी साल 2031 के मास्टर प्लान को भी मंजूरी मिल चुकी है. 

बनाया गया मास्टर प्लान 

Ayodhya New Pilgrimage Map: अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर नहीं, 70 एकड़ में  बनेंगे 20 से ज्यादा अद्भुत स्थल! देखें 3D नक्शा और लिस्ट | 🇮🇳 LatestLY  हिन्दी

वहीं सबसे महत्वपूर्ण विकास राम मंदिर को लेकर हुआ है जो कि सरयू नदी के निकट ही स्थित है. राम लला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या सज धज के पूरी तरह तैयार है. जानकारी के लिए बता दें राम मंदिर के आस पास के एरिया पर भी उतना ही ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए एक मास्टर प्लान बनाया गया है इस प्लान में 134 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का विकास भी होगा. इसके अलावा अयोध्या का 31.5 वर्ग किलोमीटर के आस पास का इलाका भी विकसित हो रहा है.इस काम को समय पर पूरा करने के लिए सभी लोग चौबीस घंटे काम कर रहे हैं.

कई विभागों ने लिया हिस्सा 

Govt embarks on mission to turn Ayodhya, capital of 'Surya Vansh', into  first solar city of state | Lucknow News - The Indian Express

केंद्र और राज्य सरकार की 37 विभाग और 264 विभाग इस काम को संभाल रहे हैं. अभी तक प्रोजेक्ट में 31,662 करोड़ रुपये के सरकारी प्रोजेक्ट में पैसे खर्च हो चुके हैं. हालांकि पूरा काम लगभग अंतिम चरण पर है. सड़क नेटवर्क और बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए  8,000 करोड़ रुपये का बजट तैयार हुआ है. जिससे लोगों को अयोध्या नगरी में पहुँचने के लिए कम समय लगे. वहीं कई सडकें अब बनकर तैयार भी हो चुकी हैं. मंदिर के अलावा पूरे शहर को एक नया रूप देने केई तैयारी हो रही है. जिसके लिए 3,500 भवनों को पैंट भी किया गया है इसके अलावा घर, दुकानें, सरकारी इमारतें, धार्मिक भवन, अस्पताल, पुलिस स्टेशन, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और कार्यालय पर भी उतना ही ध्यान दिया जा रहा है.

सडकें हुई चकाचक 

Ayodhya Highway: NHAI ने कहा- राम मंदिर उद्घाटन से पहले तैयार हो जाएगा  अयोध्या हाई-वे, भक्‍तों को म‍िलेगी राहत - NHAI said Ayodhya highway will be  ready before the inauguration of Ram

सड़कों के बारे में बात करें तो मुख्य रूप से तीन सड़कों पर ध्यान दिया गया है जिसमे सबसे सबसे लंबा रामपथ है, जो लगभग 13 किलोमीटर तक फैला हुआ  है. बता दें यह पथ सहादतगंज से शुरू होता है और  नया घाट तक जाता है. इसके अलावा दूसरी सड़क राम जन्मभूमि पथ है, जो लगभग दो किलोमीटर की लम्बाई में बनी है. यह सड़क सुग्रीव किला को मंदिर से जोड़ती हैं. इसके बाद सबसे छोटा मार्ग आता है जो भक्ति पथ है जिसकी लंबाई 0.75 किलोमीटर है, जो श्रृंगार हाट को राम जन्मभूमि से जोड़ता है.

एअरपोर्ट का हुआ उद्घाटन 

Ayodhya Airport completed in record time of 20 months: Airport Authority  Chairman - The Hindu BusinessLine

इसके अलावा अयोध्या पहुँचने के लिए एअरपोर्ट भी बनाया गया है.जिसका नाम महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. इससे बनने में लगभग 2 साल का समय लगा है. 30 दिसंबर के दिन इसका उद्घाटन भी हो चुका है. इस हवाई अड्डे से उड़ानें भी शुरू की जा चुकी हैं. देश के अलग अलग जगहों से आने वाले यात्रियों के लिए अब अयोध्या से कनेक्टिविटी बना दी गई है.

नए रेलवे स्टेशन अयोध्या धाम को मिली हरी झंडी 

Ayodhya Dham Railway Station to have airport-like facilities

बता दें अयोध्या पहुँचने के लिए एक नया रेलवे स्टेशन बनाया गया है जिसका नाम अयोध्या धाम है. इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भी अयोध्या और उसके पड़ोसी जिलों के बीच कनेक्टिविटी सुधारने में जुटा है.

Ayodhya, Ram Mandir, Ramlala,

 

Advertisment
Latest Stories