Advertisment

Shakti Shalini: आयुष्मान खुराना ने हॉरर यूनिवर्स में किया अनीत पड्डा का स्वागत

ताजा खबर: Shakti Shalini: आयुष्मान खुराना ने अनीत पड्डा का मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में गर्मजोशी से स्वागत किया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अनीत पड्डा की तारीफ भी की.

New Update
Shakti Shalini
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Shakti Shalini:अनीत पड्डा (Aneet Padda) अपनी पहली बड़ी फिल्म ‘सैय्यारा’ की रिलीज़ के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं. अब एक्ट्रेस मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) का हिस्सा बन चुकी हैं और जल्द ही फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ (Shakti Shalini) में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी. इस मौके पर एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अनीत का मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) में गर्मजोशी से स्वागत किया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अनीत पड्डा की तारीफ करते हुए एक खास नोट भी लिखा.

Advertisment

The Girlfriend Trailer: रश्मिका मंदाना-दीक्षित शेट्टी की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर आउट

आयुष्मान खुराना ने की अनीत पड्डा की तारीफ

Ayushmann Khurrana

आपको बता दें कि आज, 25 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर अनीत का MHCU में स्वागत करते हुए एक नोट लिखा. मेकर्स ने शक्ति शालिनी में अनीट की कास्टिंग की घोषणा एक खास वीडियो के साथ की, जो थामा के थिएट्रिकल प्रिंट के साथ अटैच था. उसी को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, “MHCU में आपका स्वागत है,अनीत पड्डा. पंजाबी आ गए ओये!! एक सपने देखने वाले से दूसरे सपने देखने वाले तक जो तुम चाहते हो उसे पाने की कोशिश करते रहो. कुछ भी नामुमकिन नहीं है. पंजाब से किसी को हम सबको गर्व महसूस कराते हुए देखकर बहुत गर्व हो रहा है. शक्ति शालिनी में तुम्हें चमकते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता! आगे बढ़ते रहो, अनीत”.

Janhvi Kapoor ने शेयर की मर्दों के ईगो से निपटने की ट्रिक

थामा ने किया इतना कलेक्शन

thama

थामा के बारे में बात करें तो, इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना हैं और यह एक काल्पनिक दुनिया पर आधारित है. इसमें वरुण धवन की भेड़िया के साथ एक क्रॉसओवर भी है. वैम्पायर्स पर आधारित यह फिल्म एक जर्नलिस्ट की कहानी है, जिसका रोल आयुष्मान ने निभाया है, जो वैम्पायर्स रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के बीच पावर स्ट्रगल में फंस जाता है .'थामा' ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 65.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है. वहीं फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड 93.41 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है.

थामा को लेकर आयुष्मान खुराना ने शेयर किए थे अपने विचार

thama

थामा के साथ आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की. उन्होंने एक बयान में कहा, “जब मेरे विजनरी प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने मुझे बताया कि थम्मा दिवाली पर रिलीज हो रही है, तो मैं बहुत खुश हुआ क्योंकि यह कुछ ऐसा था जो मैं हमेशा से चाहता था. थामा मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म है और मैं खुशकिस्मत हूं कि इसे रिलीज करने के लिए मुझे दिवाली का मौका मिला. हर साल मैं अपने परिवार के साथ किसी सुपरस्टार की फिल्म देखने थिएटर जाता था. आज, मैं अपने परिवार के साथ अपनी फिल्म देखने थिएटर गया. यह बहुत शानदार लग रहा है!”

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. अनीत पड्डा कौन हैं? (Who is Aneet Padda?)

उत्तर: अनीत पड्डा एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘सैय्यारा’ से पहचान बनाई. अब वह मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) का हिस्सा बन गई हैं.

प्रश्न 2. एमएचसीयू (MHCU) क्या है? (What is MHCU?)

उत्तर: एमएचसीयू यानी मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स, मैडॉक फिल्म्स द्वारा बनाया गया एक फिल्म यूनिवर्स है जिसमें ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्में शामिल हैं.

प्रश्न 3. अनीत पड्डा कौन सा किरदार निभा रही हैं? (Which role will Aneet Padda play in MHCU?)

उत्तर: अनीत पड्डा फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में लीड रोल निभा रही हैं. उनका किरदार दमदार और रहस्यमयी बताया जा रहा है.

प्रश्न 4. आयुष्मान खुराना ने उनका स्वागत कैसे किया? (How did Ayushmann Khurrana welcome her?)

उत्तर: आयुष्मान खुराना, जो एमएचसीयू में थम्मा का किरदार निभा रहे हैं, ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अनीत का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी तारीफ की.

प्रश्न 5. फिल्म का निर्देशन कौन कर रहा है? (Who is directing Aneet’s MHCU debut?)

उत्तर: इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं और इसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.

Tags : Maddock Horror Comedy Universe Shakti Shalini | Shakti Shalini | Aneet Padda | Aneet Padda New Movie | Ayushmann Khurrana 

Param Sundari: जान्हवी-सिद्धार्थ की ‘परम सुंदरी’ हुई OTT पर रिलीज

Divya Suresh: बेंगलुरु हिट-एंड-रन के केस में फंसी एक्ट्रेस दिव्या सुरेश

Advertisment
Latest Stories