/mayapuri/media/media_files/2025/08/26/baaghi-4-new-song-akeli-laila-out-2025-08-26-18-04-47.jpeg)
Baaghi 4 New Song Akeli Laila Out: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'बागी 4' साल 2025 की एक बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स फिल्म का नया सॉन्ग 'अकेली लैला' रिलीज (Akeli Laila Song Release) कर दिया हैं जिसमें सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.
सोनम बाजवा के जबरदस्त डांस ने जीता फैंस का दिल
आपको बता दें आज, 26 अगस्त को फिल्म 'बागी 4' का नया सॉन्ग 'अकेली लैला' रिलीज कर दिया हैं. बेहतरीन स्टाइल और डांस के जादूगर गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गाना एक पैसा वसूल डांस धमाका होने का (Sonam Bajwa Song Akeli Laila) वादा करता है! दमदार बीट्स, आकर्षक बोल और सोनम बाजवा की जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ, अकेली लैला देश का अगला डांस एंथम बनने के लिए तैयार है.इ स गाने को पायल देव ने गाया है और संगीत पायल देव और आदित्य देव ने दिया है.रैप पैराडॉक्स ने किया है. गाने के बोल दानिश साबरी और पैराडॉक्स ने लिखे हैं.बागी 4 का संगीत टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है.
सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'बागी 4' (Baaghi 4 movie release date and cast details)
इस महीने की शुरुआत में फिल्म 'बागी 4' का टीजर (Baaghi 4 Teaser) रिलीज हुआ था जिसमें टाइगर बागी फ्रैंचाइजी के अपने लोकप्रिय किरदार रॉनी के रूप में वापसी करते हुए दिखाई दे रहे थे. इस बार, उनका सामना संजय दत्त द्वारा निभाए गए एक नए खलनायक से होगा. इसे फ्रैंचाइजी की सबसे हिंसक फिल्म बताया जा रहा है. 'बागी 4' में (Baaghi 4 movie Cast) टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त,सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म इस साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साल 2016 में रिलीज हुई थी फिल्म 'बागी'
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित बागी फ्रैंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. इसकी शुरुआत 2016 की फिल्म बागी से हुई थी. इसके बाद, फिल्म के दो सीक्वल बागी 2 (2018) और बागी 3 (2020) आए.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1: बागी 4 फिल्म किस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा है?
उत्तर: बागी 4, बागी फिल्म सीरीज़ का हिस्सा है, जिसमें टाइगर श्रॉफ मुख्य अभिनेता हैं.
प्रश्न 2: बागी 4 में हीरो कौन है?
उत्तर: इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं.
प्रश्न 3: बागी 4 का निर्देशन कौन कर रहा है?
उत्तर: फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं, जिन्होंने बागी 2 और बागी 3 भी डायरेक्ट की थी.
प्रश्न 4: बागी 4 कब रिलीज़ होगी?
उत्तर: मेकर्स ने अभी आधिकारिक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन फिल्म के 2025 में आने की उम्मीद है.
प्रश्न 5: क्या बागी 4 में श्रद्धा कपूर होंगी?
उत्तर: अभी तक मेकर्स ने लीड एक्ट्रेस का नाम कन्फर्म नहीं किया है.
प्रश्न 6: बागी 4 की कहानी किस बारे में होगी?
उत्तर: बागी सीरीज़ की तरह ही यह फिल्म भी एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर होगी. कहानी एक विद्रोही हीरो की जंग पर आधारित होगी.
Tags : Baaghi 4 New Song Akeli Laila Out | Baaghi 4 Teaser | Baaghi 4 Trailer | Baaghi 4 | Baaghi 4 movie release date | Baaghi 4 song Bahli Sohni Release | Tiger Shroff Baaghi 4 box office collection prediction | Sonam Bajwa Song Akeli Laila | Sonam Bajwa | sonam bajwa interview | sonam bajwa on bollywood | sonam bajwa movies latest | sonam bajwa punjabi movie | Tiger Shroff | tiger shroff film | sanjay dutt
Read More
Ujjwal Nikam Biopic: वकील उज्जवल निकम की बायोपिक में Rajkummar Rao के साथ नजर आएंगी Wamiqa Gabbi