/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/baahubali-epic-release-2025-10-28-16-22-12.png)
ताजा खबर: साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की आइकॉनिक फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक (Baahubali: The Epic)’ अपनी री-रिलीज़ से पहले ही धमाल मचा रही है. 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने थिएटर्स में वापसी से पहले ही 5 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग दर्ज कर ली है.इसमें 2.5 करोड़ रुपये भारत में और 2.5 करोड़ रुपये ओवरसीज़ मार्केट से जुटाए गए हैं. ये आंकड़े किसी भी री-रिलीज़ फिल्म के लिए एक नया रिकॉर्ड माने जा रहे हैं.
Read More: शशि थरूर का आर्यन खान की सीरीज पर पेड रिव्यू' का लगा आरोप?
‘बाहुबली: द एपिक’ की एडवांस बुकिंग ने बनाया नया रिकॉर्ड
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/10/28/baahubali-the-epic_39bc64ee9fa411c8844edaaf1d765e18-323857.png?w=414&dpr=1.0&q=80)
फिल्म इंडस्ट्री में यह बहुत ही कम देखने को मिलता है कि किसी पुरानी फिल्म की री-रिलीज़ पर इतनी बड़ी एडवांस बुकिंग हो. लेकिन ‘बाहुबली’ के प्रति दर्शकों का जुनून आज भी बरकरार है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई है, फिर भी फिल्म ने ₹5 करोड़ की कमाई कर ली है. आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है क्योंकि 30 अक्टूबर को इसके प्रीमियर शो की बुकिंग शुरू होनी है.
Read More :100 साल पुराना है डायना पेंटी का आलीशान घर, फराह खान बोलीं – "शाहरुख..."
भारत और विदेशों में बाहुबली का जलवा
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/08/Baahubali-The-Epic-Teaser-Out-191432.jpg)
भारत में फिल्म के प्रति क्रेज इतना है कि कई सिनेमाघरों में शो फुल बुक्ड हो चुके हैं. वहीं, अमेरिका, यूके, यूएई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी दर्शक इसे बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए उत्साहित हैं.‘बाहुबली: द एपिक’ के प्रति दर्शकों की दीवानगी इस बात से भी साबित होती है कि यह फिल्म महेश बाबू की ‘खलेजा’ और ‘मुरारी’ जैसी री-रिलीज़ फिल्मों को एडवांस बुकिंग में पीछे छोड़ चुकी है.‘बाहुबली: द एपिक’ दरअसल राजामौली की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज़ी ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ (2017) का री-एडिटेड वर्ज़न है.इस फिल्म में दोनों पार्ट्स को जोड़कर एक ही मूवी के रूप में प्रस्तुत किया गया है, ताकि दर्शक पूरी कहानी को एक साथ थिएटर में अनुभव कर सकें.
Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल
फिल्म की स्टारकास्ट
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/201705/647_051817105907_0-417482.jpg?size=690:388)
इस भव्य फिल्म में शामिल हैं —
प्रभास (Prabhas) – अमरेंद्र बाहुबली
राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) – भल्लालदेव
अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) – देवसेना
तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) – अवंतिका
रम्या कृष्णन (Ramya Krishnan) – शिवगामी
सत्यराज (Sathyaraj) – कटप्पा
नासर (Nasser) – बिज्जलदेव
राजामौली का जादू एक बार फिर
/mayapuri/media/post_attachments/2021/12/SS-Rajamouli-nnew-1200by667-868502.jpg)
एस.एस. राजामौली भारतीय सिनेमा के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं. उनकी फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान भी दी.‘बाहुबली: द एपिक’ के री-रिलीज़ को लेकर खुद राजामौली ने कहा —“यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की विरासत है. इसे फिर से थिएटर में देखना दर्शकों के लिए एक भावनात्मक सफर होगा.”
रिलीज डेट और स्क्रीनिंग्स
/mayapuri/media/post_attachments/images/post/202510/1761492713814_prabhas_ss_rajamouli_baahubali_the_epic-503653.webp)
🎥 वर्ल्डवाइड रिलीज डेट: 31 अक्टूबर 2025
🌍 इंटरनेशनल प्रीमियर: 29 अक्टूबर 2025
📺 भारत में स्क्रीनिंग्स: हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में
FAQ
Q1. ‘बाहुबली: द एपिक’ की एडवांस बुकिंग कितनी हुई है?
कुल ₹5 करोड़, जिसमें ₹2.5 करोड़ भारत और ₹2.5 करोड़ विदेशों से हैं.
Q2. ‘बाहुबली: द एपिक’ कब रिलीज होगी?
फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.
Q3. यह फिल्म नई है या पुरानी?
यह ‘बाहुबली’ के दोनों भागों का री-एडिटेड वर्ज़न है, जिसे एक ही फिल्म में जोड़ा गया है.
Q4. फिल्म का निर्देशन किसने किया है?
इसे एस.एस. राजामौली ने निर्देशित किया है.
Q5. ‘बाहुबली: द एपिक’ किन भाषाओं में रिलीज होगी?
हिंदी, तमिल और तेलुगु में.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)