/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/shashi-throor-2025-10-28-14-30-53.png)
ताजा खबर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) सोशल मीडिया पर हमेशा अपने बेबाक और समझदार विचारों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘The Ba*ds of Bollywood’** की जमकर तारीफ की. लेकिन उनकी इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और कई लोगों ने उन पर ‘पेड रिव्यू’ देने का आरोप लगा दिया.
Read More :100 साल पुराना है डायना पेंटी का आलीशान घर, फराह खान बोलीं – "शाहरुख..."
थरूर का ट्वीट जिसने मचाया तहलका
Shashi Tharoor new side business _Paid reviews!! https://t.co/bDE7j4lgSG
— тω✺✺ṧℏᾰԻ (@twooshar) October 27, 2025
शशि थरूर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर आर्यन खान और शाहरुख खान की तारीफ करते हुए लिखा —“मैं दो दिन से सर्दी-खांसी से जूझ रहा था और सभी मीटिंग्स कैंसल करनी पड़ीं. मेरी बहन और स्टाफ ने मुझे नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज देखने की सलाह दी — और ये मेरे लिए एक ट्रीट साबित हुई. आर्यन खान की ‘The Ba***ds of Bollywood’ वाकई में ‘Absolute OTT GOLD’ है.”उन्होंने आगे लिखा —“सीरीज शुरू में धीरे-धीरे पकड़ बनाती है लेकिन बाद में आपको पूरी तरह बांध लेती है. इसका लेखन शार्प है, निर्देशन बेखौफ है और इसका व्यंग्य बिल्कुल सटीक है. बॉलीवुड की ग्लैमर की दुनिया के पीछे की सच्चाई को बड़े ही मजेदार तरीके से दिखाया गया है.”
Read More : मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 3’ पर बड़ी अपडेट — रिलीज डेट का एलान कल
‘पेड रिव्यू’ के आरोप पर दिया जवाब
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/10/20251026174855_Shashi-Tharoor-lauds-Bads-of-Bollywood-654948.jpg?impolicy=website&width=1280&height=720)
थरूर की इस पोस्ट के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने उन पर तंज कसते हुए लिखा —“शशि थरूर का नया साइड बिजनेस — पेड रिव्यू देना!”इस पर शशि थरूर ने बिना देरी किए जवाब दिया —“मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे दोस्त. मैंने आज तक जो भी राय दी है, वो किसी पैसे या उपहार के बदले में नहीं दी. मेरे विचार पूरी तरह स्वतंत्र हैं.”उनके इस जवाब की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. कई लोगों ने कहा कि थरूर ने फिर से साबित कर दिया कि वे केवल शब्दों के ही नहीं, ईमानदारी के भी धनी हैं.
Read More: Satish Shah की याद में नम हुईं आंखें, सोनू निगम ने ‘तेरे मेरे सपने’ गाकर दी भावुक श्रद्धांजलि
आर्यन खान की डेब्यू सीरीज को मिली सराहना
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025-09/1339521245_untitled-design-24-551290.webp)
आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘The Ba*ds of Bollywood’** 18 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. यह सीरीज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर एक व्यंग्य (satirical comedy) है जो बॉलीवुड के पावर गेम्स, अंदरूनी राजनीति और आउटसाइडर्स की संघर्षभरी दुनिया को दिखाती है.सीरीज में लक्ष्य, राघव जुयाल, सहेर बाम्बा और बॉबी देओल मुख्य किरदारों में हैं. इसके अलावा मोनिका सिंह, मनोज पाहवा और अन्या सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/her-zindagi-english/images/2025/09/18/article/image/Main---2025-09-18T152638.775-1758189411070-334950.webp)
आर्यन खान की लेखन और निर्देशन को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. थरूर ने अपने पोस्ट में कहा —“आर्यन ने जो बनाया है, वो सिर्फ एक सीरीज नहीं, एक सच्ची कहानी है जो हंसाती भी है और सोचने पर मजबूर भी करती है. एक पिता के तौर पर मैं शाहरुख खान को कहना चाहूंगा — आपको अपने बेटे पर गर्व होना चाहिए.”
FAQ
Q1. शशि थरूर ने आर्यन खान की सीरीज की तारीफ क्यों की?
उन्होंने इसे “Absolute OTT GOLD” कहा और इसकी लेखनी और निर्देशन की जमकर तारीफ की.
Q2. क्या शशि थरूर ने ‘पेड रिव्यू’ दिए हैं?
नहीं, उन्होंने खुद साफ किया — “मैं बिकाऊ नहीं हूं, मेरे विचार स्वतंत्र हैं.”
Q3. ‘The Ba*ds of Bollywood’ क्या है?**
यह आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज है जो बॉलीवुड की राजनीति और व्यंग्य पर आधारित है.
Q4. इस सीरीज में कौन-कौन हैं?
लक्ष्य, राघव जुयाल, सहेर बाम्बा और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Q5. यह सीरीज कहां देखी जा सकती है?
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है.
Read More : 18 साल बाद सलमान संग दिखेगी फिल्म 'पार्टनर' की जोड़ी, बैटल ऑफ गलवान से होगा शानदार कमबैक?
Shashi Throor | aryan khan news
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)