Advertisment

Nehal Chudasama संग रिश्ते पर Baseer Ali ने तोड़ी चुप्पी

ताजा खबर: Baseer Ali: बसीर अली ने नेहल चुडासमा पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने उनसे हर तरह का रिश्ता खत्म कर लिया है और अब वह नहीं चाहते कि नेहल उनका पीछा करें.

New Update
Baseer Ali
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Baseer Ali: बिग बॉस 19 में कई एविक्शन दर्शकों के लिए चौंकाने वाले रहे, जिनमें बसीर अली (Baseer Ali) का बाहर जाना भी शामिल है. शो के दौरान बसीर ने हर मुद्दे पर बेबाक राय रखी और अपनी दमदार मौजूदगी से सबका ध्यान खींचा, यहां तक कि सलमान खान ने भी कई बार उनकी खुलकर तारीफ की. अब शो से बाहर आने के बाद बसीर अली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) पर नाराजगी जाहिर करते हुए साफ कहा है कि उन्होंने उनसे हर तरह का रिश्ता खत्म कर लिया है और अब वह नहीं चाहते कि नेहल उनका पीछा करें.

Advertisment

Bigg Boss 19: Baseer Ali को थी ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले तक पहुंचने की उम्मीद

बसीर अली से नेहल चुडासमा को लेकर कही ये बात (Baseer Ali doesn’t want to talk about Nehal Chudasama)

दरअसल, हाल ही में एक आउटिंग के दौरान पैपराजी ने बसीर अली से नेहल चुडासमा के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह अपना नाम नेहल के साथ जोड़े जाने से तंग आ चुके हैं.बसीर अली ने पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए गुस्से में कहा, “मैं तंग आ चुका हूं सारे क्लिप्स देखकर.मैं दोस्ती नहीं रखना चाहता.मैं 'इमैच्योर' शब्द सुन-सुनकर तंग आ गया हूं.मेरा पीछा छोड़ो.मुझसे दोस्ती नहीं रखनी है…ज़िंदगी जियो…मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो… फैंस भी बोर हो गए हैं”.

Tanya Mittal: अमाल मलिक की तस्वीर को किस करने के आरोपों पर बोलीं तान्या मित्तल

बसीर अली ने कही ये बात (Baseer Ali on Nehal Chudasama)

Baseer Ali

अपनी बात को जारी रखते हुए बसीर अली ने आगे कहा “इतनी नफरत. आगे बढ़ो ज़िंदगी में.मैं बस चाहता हूं कि वह मुझसे और मेरे नाम से दूर रहे.वह जहां भी जा रही है, मेरा नाम इस्तेमाल कर रही है और वही कहानी बार-बार दोहरा रही है.बार-बार बसीर बसीर! खुद का कुछ करो.बिग बॉस खत्म हो चुका है”.

बसीर अली और नेहल चुडासमा की दोस्ती ने खींचा था दर्शकों का ध्यान 

Baseer Ali

बिग बॉस 19 के घर के अंदर बसीर अली और नेहल चुडासमा की गहरी दोस्ती ने दर्शकों का खास ध्यान खींचा था. दोनों की बॉन्डिंग को शो के सबसे मजबूत रिश्तों में गिना जा रहा था. हालांकि, डबल एविक्शन के बाद सब कुछ बदलता नजर आया, जब बसीर ने सोशल मीडिया पर नेहल को अनफॉलो कर दिया, जिससे उनके बीच तनाव की अटकलें तेज हो गईं. बाद में बसीर ने खुलासा किया कि उन्हें कुछ ऐसे क्लिप्स मिले थे, जिनमें नेहल ने कथित तौर पर उनके बारे में नकारात्मक बातें की थीं, और यही वजह है कि उन्होंने साफ कहा कि वह ऐसी बातों को स्वीकार नहीं कर सकते.

Gaurav Khanna: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विनर, एक्टर ने जाहिर की खुशी

गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विनर

gaurav khanna

बता दें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' ( Bigg Boss 19) के विनर बने. शो जीतने के बाद गौरव को बिग बॉस ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का कैश प्राइज़ मिला.  अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे. फिनाले की बात करें तो कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जैसे कई स्टार्स शामिल हुए थे.

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. बसीर अली ने नेहल चुडासमा पर बात करने से इनकार क्यों किया? (Why does Baseer Ali not want to talk about Nehal Chudasama?)

बसीर अली ने कहा कि उन्हें कुछ ऐसे क्लिप्स मिले हैं, जिनमें नेहल ने कथित तौर पर उनके बारे में नकारात्मक बातें की थीं, जिसे वह स्वीकार नहीं कर सकते.

Q2. क्या बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच दोस्ती खत्म हो गई है? (Have Baseer Ali and Nehal Chudasama ended their friendship?)

हां, बसीर ने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने नेहल से हर तरह का रिश्ता खत्म कर लिया है.

Q3. क्या बसीर अली ने नेहल को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया है? (Did Baseer Ali unfollow Nehal Chudasama on social media?)

जी हां, डबल एविक्शन के बाद बसीर ने नेहल को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था.

Q4. बिग बॉस 19 के घर में बसीर और नेहल का रिश्ता कैसा था? (What was Baseer and Nehal’s relationship like inside the Bigg Boss 19 house?)

शो के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

Q5. बसीर अली ने इस पूरे मामले पर क्या कहा? (What did Baseer Ali say about the controversy?)

बसीर ने कहा कि वह अब इस मुद्दे पर आगे कोई बात नहीं करना चाहते और साफ शब्दों में कहा कि उनसे दूरी बनाए रखी जाए.

Tags : Baseer Ali Gf | baseer ali kundali bhagya actor | Gaurav khanna Interview | Gaurav Khanna Net Worth

Advertisment
Latest Stories