/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/baseer-ali-2025-10-28-17-44-29.jpg)
Bigg Boss 19: पिछले वीकेंड बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से बसीर अली (Baseer Ali) के एलिमिनेशन ने दर्शकों को चौंका दिया. उनके घर से बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई, जहां फैंस ने शो के फैसले पर सवाल उठाए. कई लोगों का मानना था कि नेहल चुडासमा के साथ उनके रोमांस एंगल के चलते बसीर की लोकप्रियता कम हो गई. इसी बीच, बसीर अली ने खुद नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की.
Bigg Boss 19: Baseer Ali को थी ‘बिग बॉस 19’ के फिनाले तक पहुंचने की उम्मीद
नेहल चुडासमा के साथ अपने रिश्ते पर बोले बसीर अली (Baseer Ali on relationship with Nehal Chudasama)
आपको बता दें अपने लेटेस्ट इंटरव्यू नेहल चुडासमा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, बसीर ने शेयर किया, “नेहा और मैं सबसे पहले अपनी दोस्ती को लेकर स्ट्रगल कर रहे थे. मैं उस स्पेस से काफी खुश था जो हमें मिल रहा था, मैं, फरहाना और नेहा. हमारा यह ट्रायो था जहां हम एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते थे और मजे करते थे. हर कोई मुझे कभी फरहाना के साथ तो कभी नेहा के साथ कपल बना देता था”.
हर लड़की के साथ जोड़ा गया बसीर का नाम
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/baseer-ali-on-relationship-nehal-chudasama-2025-10-28-17-51-23.jpg)
वहीं एक्टर ने बातचीत के दौरान शेयर किया कि उन्हें घर की हर लड़की के साथ जोड़ा गया. “मैं किसी के साथ भी होता तो शहबाज पीछे से आकर गाने गाना शुरू कर देता था. उन्होंने मुझे मालती चाहर, नीलम और घर में किसी भी चलती-फिरती लड़की के साथ टीज करना शुरू कर दिया. मैंने कुछ दिन पहले कुनिका जी के आउटफिट के बारे में कुछ कहा और उर्फी ने कहा, 'तुम कुनिका जी से दूर रहो'. यार, वह मेरी मां से भी बड़ी हैं. तो, उन्होंने मुझे किसी के भी साथ पेयर करने की कोशिश की, लेकिन मैं ठीक हूं क्योंकि यह एक मजेदार जगह है, मैं इसे एक मज़ाक के तौर पर लेता हूं”.
'नेहल के मन में मेरे लिए फीलिंग्स हैं'- बसीर अली
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/baseer-ali-and-nehal-chudasama-2025-10-28-17-51-23.jpg)
अपनी बात को जारी रखते हुए बसीर अली ने शेयर किया कि, बताया कि नेहल के मन में मेरे लिए फीलिंग्स हैं. मैंने नेहल से इस बारे में पूछा, और उसने कहा, 'हां, जो है सो है'. तो, मुझे नेशनल टेलीविजन पर किसी लड़की को ये फील नहीं करना था कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता या मैं हार्टलेस हूं. उसे पता था कि मैं इमोशनली अवेलेबल नहीं हूं. वो वही इंसान है जिसने कहा था कि मैं इमोशनली इमैच्योर हूं, मेरी इमोशनल मैच्योरिटी जीरो है. तो अगर तुम किसी ऐसे इंसान के प्यार में पड़ सकते हो जो इमोशनली मैच्योर नहीं है, तो मज़ाक किसका है?”
Satish Shah Death Cause: किडनी की समस्या से नहीं बल्कि हार्ट अटैक की वजह से हुआ सतीश शाह का निधन
सिर्फ दोस्त हैं नेहल और बसीर
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/28/baseer-ali-nehal-chudasama-2025-10-28-17-51-23.jpg)
इसके साथ- साथ बसीर अली ने कहा, “नेहल और मैं सिर्फ दोस्त ही थे. वो एक कम्फर्ट ज़ोन डेवलप हो गया था शो पर क्योंकि बहुत से लोग उससे नफरत करते थे और वह पिछले कुछ दिनों में बीमार पड़ गई थी. मैं एक दोस्त की तरह उसके लिए वहां था, उसका ख्याल रख रहा था. जब भी तुम उसे मेरी गोद में लेटे हुए देखते थे, तो वह 102-103 डिग्री बुखार में होती थी. वह खाना नहीं खा पा रही थी, वह घर के अंदर AC में सो नहीं पा रही थी. इसलिए, मैं एक दोस्त की तरह अपनी मेहनत कर रहा था. मैं उसका ख्याल रख रहा था, उसे दिलासा दे रहा था और उसे खाना और ORS दे रहा था. उसको लव एंगल बनाकर जो तमाशा किया है, मुझे बहुत फुद्दू लगा वो”.
Frequently Asked Questions (FAQ)
1. बसीर अली कौन हैं? (Who is Baseer Ali?)
बसीर अली एक भारतीय मॉडल, एक्टर और रियलिटी टीवी स्टार हैं, जो रोडीज राइजिंग, स्प्लिट्सविला 10 और बिग बॉस 19 जैसे शो से मशहूर हुए.
2. बसीर अली खबरों में क्यों हैं? (Why is Baseer Ali in the news?)
वो बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर बात करने के कारण चर्चा में हैं.
3. क्या बसीर अली और नेहल चुडासमा डेट कर रहे हैं? (Are Baseer Ali and Nehal Chudasama dating?)
बसीर ने साफ कहा कि वो और नेहल अच्छे दोस्त हैं, लेकिन दोनों के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है. शो में उनकी बॉन्डिंग को गलत तरीके से दिखाया गया.
4. बसीर ने नेहल चुडासमा के बारे में क्या कहा? (What did Baseer Ali say about Nehal?)
उन्होंने नेहा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक मजबूत और सच्ची इंसान हैं, और उनका रिश्ता आपसी सम्मान और समझ पर आधारित है.
5. क्या उनके रिश्ते की वजह से बसीर शो से बाहर हुए? (Did their relationship affect Baseer’s eviction?)
कुछ फैंस का मानना था कि रोमांस एंगल के चलते उनकी पॉपुलैरिटी कम हुई, लेकिन बसीर ने इस बात को नकारते हुए कहा कि यह गेम का हिस्सा था.
Tags : 'Bigg Boss 19 | bigg boss 19 captain | bigg boss 19 big udate | baseer ali | Baseer Ali ANGRY Interview After Eviction | Baseer Ali First Interview After Eviction | Nehal Chudasama | Nehal Chudasama Exclusive Interview After Eviction
Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने ‘रामायण’ की फीस डोनेट करने का किया खुलासा
9 years of Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के 9 साल पूरे होने का मनाया जश्न
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)