Advertisment

Tanya Mittal: अमाल मलिक की तस्वीर को किस करने के आरोपों पर बोलीं तान्या मित्तल

ताजा खबर: Tanya Mittal: तान्या मित्तल उस आरोप पर खुलकर बोली हैं, जिसमें मालती चाहर ने दावा किया था कि एक टास्क के दौरान उन्होंने अमाल मलिक की तस्वीर को किस किया था. 

New Update
Tanya Mittal
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Tanya Mittal: सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 19' का फिनाले खत्म हुए हफ्ता बीत गया, लेकिन तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का जलवा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं. फिनाले के बाद भी तान्या का बिंदास अंदाज चर्चा में बना हुआ है. इस बार वे उस वायरल आरोप पर खुलकर बोली हैं, जिसमें मालती चाहर ने दावा किया था कि एक टास्क के दौरान तान्या ने सिंगर अमाल मलिक (Amaal Mallik) की तस्वीर को किस कर लिया था. 

Advertisment

Tanya Mittal: Gaurav Khanna की जीत पर तान्या मित्तल ने कसा तंज

तान्या मित्तल ने अमाल मलिक की फोटो पर किस विवाद पर दी प्रतिक्रिया (Tanya Mittal addresses Amaal Mallik's ‘kiss’ controversy)

Tanya Mittal

तान्या मित्तल ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा, "अगर मैंने उसे किस किया होता, तो मैं उससे प्यार करती और मैं कभी दुनिया से नहीं डरी. मुझे फरहाना के साथ अपनी दोस्ती से डर नहीं लगा, तो अगर मैं अमाल से प्यार करती, तो मुझे यह कहने में डर क्यों लगता? मैं उसे स्क्रीन पर किस कर सकती थी और कह सकती थी कि मैं उससे प्यार करती हूं. अगर मैं उससे प्यार नहीं करती, तो मैं यह सब बकवास क्यों करती?" 

Gaurav Khanna: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विनर, एक्टर ने जाहिर की खुशी

तान्या मित्तल ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में की बात

इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान तान्या मित्तल ने शो के बाद अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "मेरे साथ ऐसा है कि मुझे परिवार, बच्चे सब चाहिए. मैं अकेले थक गई हूं. मैं आता भी लगाती हूं तो मैं बोलती हूं कि मेरी सास मां को दिखा दो वीडियो, क्योंकि अब बहुत साल हो गए कि कोई मेरे लिए लड़ाई करे. मम्मी पापा से मैं बोल नहीं पाती ज़्यादा थोड़ा थोड़ा बोलती हूं. कभी मैंने अपने मम्मी पापा को नहीं बोला कि इसने मेरे साथ बुरा किया है इससे डरती". 

गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विनर

gaurav khanna

बता दें गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 19' ( Bigg Boss 19) के विनर बने. शो जीतने के बाद गौरव को बिग बॉस ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का कैश प्राइज़ मिला.  अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे. फिनाले की बात करें तो कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जैसे कई स्टार्स शामिल हुए.  शो के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते हुए इमोशनल हो गए.

Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur ने Gaurav Khanna के सपोर्ट ना करने पर जताई नाराजगी

कौन हैं तान्या मित्तल?

Tanya Mittal

तान्या मित्तल एक इंडियन एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, पहले की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वे मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 जीतने, अपना ब्रांड "हैंडमेड लव" शुरू करने और 2025 में बिग बॉस 19 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हाल ही में काफी मशहूर हुईं. वे अपने शानदार लाइफस्टाइल के दावों और स्पिरिचुअल कंटेंट के लिए जानी जाती हैं.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. तान्या मित्तल कौन हैं? (Who is Tanya Mittal?)

तान्या मित्तल एक भारतीय टीवी और रियलिटी शो कंटेस्टेंट हैं, जो बिग बॉस 19 की फाइनलिस्ट रही हैं.

2. किस विवाद को लेकर तान्या मित्तल ने बात की? (What controversy did Tanya Mittal address?)

तान्या ने अमाल मलिक की तस्वीर को किस करने के वायरल आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

3. यह विवाद कैसे शुरू हुआ? (How did the controversy start?)

मालती चाहर ने दावा किया था कि बिग बॉस के एक टास्क के दौरान तान्या ने अमाल मलिक की तस्वीर को किस किया था.

4. तान्या मित्तल ने इस मामले पर क्या कहा? (What did Tanya Mittal say about it?)

तान्या ने स्पष्ट किया कि यह आरोप बेमानी और गलतफहमी पर आधारित हैं और उन्होंने किसी भी तरह का अपमानजनक व्यवहार नहीं किया.

5. क्या यह विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ? (Did this controversy go viral on social media?)

हाँ, यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और फैंस और दर्शक इसे लेकर चर्चाओं में रहे.

Tags : Bigg Boss 19 contestant Tanya Mittal | social media influencer tanya mittal | Amaal Malik 

Advertisment
Latest Stories