Advertisment

Satish Shah Death Cause: किडनी की समस्या से नहीं बल्कि हार्ट अटैक की वजह से हुआ सतीश शाह का निधन

ताजा खबर: Satish Shah Death Cause: एक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सतीश शाह का निधन दरअसल हार्ट अटैक की वजह से हुआ था, न कि किडनी की समस्या से.

New Update
Satish Shah
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Satish Shah Cause Of Death: कॉमेडियन और अभिनेता सतीश शाह (Satish Shah) का 25 अक्टूबर को मुंबई में निधन हो गया.शुरुआती रिपोर्ट्स में उनकी मौत का कारण किडनी फेलियर (Satish Shah Death) बताया गया था, लेकिन अब इस दावे का खंडन सामने आया है. सतीश शाह के ऑन-स्क्रीन बेटे और मशहूर एक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सतीश शाह का निधन दरअसल हार्ट अटैक की (Satish Shah Death Cause) वजह से हुआ था, न कि किडनी की समस्या से.

Advertisment

Rupali Ganguly: रुपाली गांगुली ने नम आंखों से दी सतीश शाह को अंतिम विदाई

सतीश शाह के निधन की असल वजह आई सामने

Rajesh Kumar and Satish Shahआपको बता दें राजेश कुमार ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सतीश शाह के निधन की वजह की खुलासा करते हुए कहा, “मैं आपको बता नहीं सकता कि पिछले 24-25 घंटे कितने इमोशनल रहे हैं.इसे जाहिर करना भी बहुत मुश्किल है.लेकिन मैं सतीश जी की मौत के बारे में कुछ बातें साफ करना चाहता हूं. हां उन्हें किडनी की समस्या थी, लेकिन उनकी मौत असल में हार्ट अटैक से हुई”.

सतीश शाह को आया था कार्डियक अरेस्ट

Rajesh Kumar and Satish Shah

अपनी बात को जारी रखते हुए राजेश कुमार ने आगे कहा, “वह घर पर लंच कर रहे थे और फिर अचानक... उनका निधन हो गया.मैं यह साफ करना चाहता था क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह किडनी की प्रॉब्लम की वजह से हुआ था.किडनी की प्रॉब्लम पहले ही ठीक हो गई थी. वह कंट्रोल में थी.बदकिस्मती से, यह अचानक कार्डियक अरेस्ट था जिसने उन्हें हमसे छीन लिया।”

अचानक लंच करते हुए गिर गए थे सतीश शाह

Satish Shah

इससे पहले, सतीश शाह के मैनेजर रमेश कडतला ने बताया था कि एक्टर लंच करते समय गिर गए थे. एम्बुलेंस के लिए लगभग आधे घंटे तक इंतजार किया और हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.उस दिल दहला देने वाले पल के बारे में बात करते हुए, रमेश ने बताया कि एक्टर दोपहर 2 बजे से 2:45 बजे के बीच घर पर खाना खाते समय अचानक गिर गए थे.

Satish Shah Death: Sarabhai vs Sarabhai फेम एक्टर सतीश शाह का हुआ निधन

250 से भी अधिक फिल्मों में किया है काम

Satish Shahसतीश शाह को 1983 में आई फिल्म 'जाने भी दो यारों' ने उन्हें पहचान दिलाई. उन्होंने  'जाने भी दो यारों', 'वीराना', 'हातिम ताई', 'जंगल लव', 'पुरानी हवेली', 'भूतनाथ', 'मैं हूं ना', 'चलते चलते', 'जान पहचान', 'मुझसे शादी करोगी', 'कल हो ना हो', 'कभी हां कभी ना', 'हम साथ साथ हैं' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.सतीश शाह ने 90 के दशक में कई लोकप्रिय टीवी शो भी किए हैं, जिनमें 'फिल्मी चक्कर', 'साराभाई वर्सेस साराभाई', 'ऑल द बेस्ट'  शामिल हैं.सतीश शाह को उनके अभिनय के लिए कई पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें फिल्मफेयर अवॉर्ड, IIFA अवॉर्ड और स्टार स्क्रीन अवॉर्ड शामिल हैं.

Tags : Satish Shah Death News

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय ने ‘रामायण’ की फीस डोनेट करने का किया खुलासा

9 years of Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के 9 साल पूरे होने का मनाया जश्न

Advertisment
Latest Stories